जब भी आप नारियल तेल के बारे में सोचते होंगे तो सबसे पहले आपके दिमाग में खयाल आता होगा, एक मलाईवाला और मीठे फल का स्वाद। नारियल सेहत के लिए बहुत फ़ायदेमंद है, यह तो सभी जानते हैं, लेकिन यह खूबसूरती भी बढ़ाता है। नारियल, पानी के रूप में हो या तेल के रूप में, बालों पर कमाल का काम करता है। हम आपको बता रहे हैं नारियल के 5 गुण, जो आपको जानना चाहिए।
- चमक बढ़ाता है
- बालों का फ्रिज कम करता है
- हेयर ग्रोथ बढ़ाता है
- डैंड्रफ को कम करता है
- नर्म-मुलायम बनाता है
चमक बढ़ाता है

नारियल तेल एक बेहतरीन मॉइश्चराइज़िंग एजेंट है। जब इसे स्कैल्प पर लगाया जाता है, तो यह उसे क्लीन करने के अलावा बालों को सिल्क और स्मूद भी बनाता है। The Love Beauty & Planet Natural Coconut Water & Mimosa Volume Shampoo को मोरक्कन मिमोसा को नेचुरल नारियल पानी और ऑर्गेनिक नारियल तेल में ब्लेन्ड करके बनाया जाता है। इसमें सिलिकॉन्स, पैराबेन्स, डाईज़ और जानवरों से बनी कोई चीज शामिल नहीं है। यह वीगन है और PETA से सर्टिफाइड भी है। इसमें मौजूद प्लांट-बेस्ड क्लींजर्स स्कैल्प को क्लीन करता है, वहीं मिमोसा की भीनी खुशबू आपको एक सुकून का एहसास देती है।
बालों का फ्रिज कम करता है

मौसम के कारण ह्यूमिडिटी बढ़ने से बाल फ्रिज़ हो जाते हैं, लेकिन चिंता की क्या बात है, जब नारियल तेल आपके पास है। नारियल तेल आपके बालों को पानी और हवा से नमी एब्ज़ोर्ब करने से बचाता है, जिससे बालों का फ्रिज़ कम होता है। जब बाल डैमेज्ड होते हैं, तब भी फ्रिज़ बढ़ जाता है। ऐसे में नारियल तेल हेयर शेफ्ट में गहराई से जाकर बालों को स्मूद बनाता है और उन्हें डैमेज होने से बचाता है।
हेयर ग्रोथ बढ़ाता है

साफ और सेहतमंद स्कैल्प मतलब, बेहतरीन बाल। नारियल तेल में मौजूद विटामिन्स और फैटी एसिड्स आपके बालों और स्कैल्प की सेहत को ठीक करता है, जिससे आपके बाल लंबे व घने होते हैं और तेज़ी से बढ़ते हैं। बालों में नारियल तेल, जैसे- Clinic Plus Non Sticky Nourishing Hair Oil आपकी स्कैल्प को रिलैक्स करके ब्लड फ्लो बढ़ाता है और उसमें मॉइश्चर को बनाए रखता है। 100% नारियल तेल से बना यह तेल बालों के टूटने और फ्रिज़ीनेस को कम करता है, साथ ही उन्हें नर्म-मुलायम व चमकदार बनाता है। इसे स्कैल्प में लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें और एक घंटे बाद बाल धो लें। आप पाएंगे घने और चमकीले बाल।
डैंड्रफ को कम करता है

नारियल दूध, बालों व स्कैल्प के लिए एक बेहतरीन मॉइश्चराइज़र तो है ही, साथ ही इसमें एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण भी है, जो डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है। आप 3 टेबलस्पून नारियल दूध, 2 टेबलस्पून एलोवेरा और कुछ तुलसी के पत्तों को मिलाकर एक मिक्स्चर बनाएं और बालों में लगाएं। इसके बाद बालों को धो लें, डैंड्रफ कम हो जाएंगे।
नर्म-मुलायम बनाता है

सॉफ्ट और सिल्की बाल भला कौन नहीं चाहता? और ये सब आप पा सकते हैं नारियल पानी से। नारियल पानी के हाएड्रेटिंग गुण आपके रूखे बालों को हायड्रेट करता है और बालों के फ्रिज़ को कम करता है। यह आपके बालों को गहराई से कंडीशन करता है, जिससे वो नर्म व चमकदार बनाता है। यदि आप अपने हेयर केयर रूटीन में नारियल पानी को शामिल नहीं करना चाहते, तो आप Sunsilk Coconut Water & Aloe Vera Volume Hair Shampoo यूज़ कर सकते हैं। नारियल पानी और एलोवेरा के गुणों से भरपूर यह शैंपू स्कैल्प को क्लीन करने के साथ बालों को वॉल्यूम और बाउंस देता है, जिससे वो नर्म व चमकदार बनते हैं।
Written by Suman Sharma on Jul 08, 2021