क्लीन ब्यूटी, नॉन टॉक्सिक, क्रुएल्टी फ्री, ग्लूटेन फ्री, वीगन ये कुछ ऐसे शब्द हैं, जो आज कल क्लीन स्किन केयर के लिए खूब इस्तेमाल हो रहे हैं। आइए जानें इसके बारे में कि जब क्लीन स्किन केयर की बात होती है या क्लीन ब्यूटी की बात होती है तो इसका मतलब क्या होता है। इसके प्रोडक्ट का मतलब यह होता है कि यह आपकी स्किन के साथ साथ आपके पर्यावरण का भी खयाल रखेगा। यह आपकी स्किन के लिए भी सुरक्षित है और यह पूरी तरह से नॉन टॉक्सिक है। कई जगहों पर यह वीगन और ग्लूटेन फ्री प्रोडक्ट के रूप में भी इस्तेमाल होता है। लगभग सारे क्लीन ब्यूटी ब्रांड्स आजकल क्रूएल्टी फ्री पॉलिसी फॉलो कर रहे हैं, वे इस बात का दावा करते हैं कि ये सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल की टेस्टिंग जानवरों पर नहीं की गई है। पर्यावरण के लिए ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स क्लीन ब्यूटी ब्रांड्स के रूप में जाने जाते हैं और इनकी जिन बोतल में पैकेजिंग होती है, वे 100 प्रतिशत रिसाइकल किए हुए प्लास्टिक बोतल होते हैं।
अब जबकि आप जान चुके हैं कि क्लीन ब्यूटी का मतलब क्या है, तो यह जानना भी उतना ही जरूरी है कि इसके प्रोडक्ट्स कैसे इस्तेमाल होते हैं या कैसे चुने जाएं, इसके बारे में जानना। हम यहां आपको कुछ स्किन केयर रूटीन के बारे में और उसके प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से बताएंगे।
क्लींज़िंग

अपनी स्किन को हमेशा क्लीन करना और साफ रखना आपकी स्किनकेयर रूटीन का पहला कदम है। अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आखिर कौन सा फेस वॉश इस्तेमाल करना है, तो इसके लिए आपको एक साफ फेस वॉश चुनना चाहिए। आप ऐसे फेस वॉश लें, जो 100% सोप फ्री हों और उसके लिए आप प्रोडक्ट का लेबल चेक करें। साबुन आपकी स्किन की सतह से एसेंशियल नेचुरल ऑयल को वॉश कर देते हैं, जिससे स्किन ड्राई हो जाता है। Simple Kind To Skin Moisturising Facial Wash में कोई साबुन, अल्कोहल, पैराबेन, परफ्यूम, बुरे केमिकल या आर्टिफिशियल कलर्स नहीं होते हैं। इसके बजाय, इसमें बिसाबोलोल, प्रो-विटामिन बी 5 और विटामिन ई होता है, जो आपकी स्किन को बेहद कोमल बनाता हैं, इसे हाइड्रेटेड, मुलायम और फिर रिप्लेनिश करता हैं। इसके अलावा, इनके प्रोडक्ट्स PETA सर्टीफाई क्रूएलिटी free, नॉन-कॉमेडोजेनिक और हाइपोएलर्जेनिक हैं, जो सभी स्किन टाइप, खासतौर से सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट होते हैं।
टोनर

अब जबकि आपने अपने चेहरे को क्लीन कर लिया है, टोनिंग बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। ऐसे में टोनर के इस्तेमाल से आपके पोर्स कम होने शुरू हो जाएंगे और इससे आपकी स्किन का पीएच लेवल भी मेंटेन होता है और यह एक्सेस या एक्स्ट्रा ऑयल को निकाल देता है। टोनिंग स्किन केयर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए ऐसे टोनर जो कि पैराबेन फ्री हों, वह आपकी स्किन को सेफ रखता है। जैसे कि Simple Kind To Skin Soothing Facial Toner. काफी अच्छा है। प्रो-विटामिन बी5, कैमोमाइल, विच हेज़ल और एलांटोइन जैसे तत्व वाला यह टोनर साथ, यह टोनर आपकी स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है, सूजन को रोकता है और आपकी स्किन में एंटीऑक्सिडेंट को बढ़ाता है। यह टोनर बिना किसी आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस के और पैराबेन-फ्री, क्रुएल्टी फ्री और वीगन प्रोडक्ट है। इसे बस थोड़ा सा अपने चेहरे स्प्रे करना है और फिर उसका कमाल देखना है।
सीरम

आपको अपनी स्किन को इम्प्रूव करने, दाग धब्बे और निशान कम करने और स्किन को चमकदार बनाने के लिए एक अच्छे सीरम की आवश्यकता होती है। जब भी आपको सीरम लेना है, तो दो चीजें उसमें ज़रूर देखें, एक कोलेजन और दूसरा विटामिन सी। ये दोनों ही दाग-धब्बों को कम करते हैं और स्किन की इलास्टिसिटी को बरकरार रखती है, इससे आपकी स्किन यूथ फूल दिखती है। हमारा फेवरेट है Dermalogica Biolumin-c Vitamin C Serum. हमें यह प्रोडक्ट इसलिए पसंद है, क्योंकि इसमें कोई आर्टिफिशियल कलर नहीं मिला होता है। यह बिना किसी केमिकल फ्रेगरेंस या पैराबेन फ्री के बनता है। विटामिन सी कॉम्प्लेक्स, चिया सीड्स ऑयल और लैक्टिक एसिड जैसे प्रमुख तत्वों के साथ, यह सीरम आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है और फ्री रेडिकल को रोकने के मदद करता है। आप बस इसकी 2 से 3 बूँदें अपनी हथेलियों में लें और टोनिंग के बाद इसे अपनी स्किन पर थपथपाते हुए लगाएं। यह स्किन को और अधिक चमकदार बनाएगा ।
मॉइश्चराइजेशन

मॉइश्चराइजेशन आपकी स्किन के लिए हमेशा ही बेहद जरूरी रहती है। आपकी स्किन टाइप चाहे कोई भी हो, आपको स्किन को मॉइश्चराइज़ और हाइड्रेट ज़रूर करना है। यह आपकी स्किन डैमेज को ठीक करता है और एक्स्ट्रा सीबम बिल्डप को रोकता है, खास तौर से ऑयली स्किन टाइप में। मॉइश्चराइजर ही कुछ ऐसा प्रोडक्ट होता है, जो आपकी स्किन पर पूरे दिन बरकरार रहता है। बेहतर होगा कि आप अपनी स्किन को चमकदार बनाने के लिए क्लीन फेस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। हम आपको कहेंगे आप Simple Kind To Skin Replenishing Rich Moisturiser इस्तेमाल करें, रोजाना के स्किन केयर रूटीन के लिए यह बेस्ट है। इसमें प्रो विटामिन, बी5, बिसाबोलोल, ग्लिसरीन, अलंटोईन होता है, यह मॉइश्चराइजर नॉन कोमेडोजेनिक और हाइपो अलेर्जेनिक होता है। इन प्रोडक्ट्स में कोई भी अल्कोहल नहीं होता है, ना हो कोई खराब केमिकल्स होते हैं, ना ही परफ्यूम्स या कलर्स होते हैं और यह क्रुएलिटी फ्री होता है और वीगन होता है।
सनस्क्रीन

बिना सनस्क्रीन के घर से बाहर निकलना आपकी स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है। क्योंकि सूर्य की रौशनी से स्किन बुरी तरह से डैमेज हो जाती है। इसलिए अपनी स्किन को प्रोटेक्ट करना ज़रूरी है। इसलिए आपको एक अच्छा सनस्क्रीन हाई एसपीएफ वाला अपनी स्किन पर इस्तेमाल करना है Dermalogica Protection 50 Sport SPF 50 बेस्ट होगा। यह पैराबन फ्री है, ग्लूटेन फ्री है और यह वीगन भी है, जो कि डर्मेलोजिका ब्रांड में उपलब्ध है। इसमें हालुरोनिक एसिड, लिक्युरराइस एक्सट्रैक्ट होता है, साथ ही ग्लाइकोसम माइक्रो स्पीयर्स होते हैं, जो आपकी स्किन को हानिकारक यूवी किरणों से बचाता है और यह चिपचिपा भी नहीं होता है।
Written by Suman Sharma on Aug 06, 2021