जब भी मौसम में बदलाव होते हैं, इससे हमारी स्किन में कई तरह की समस्याएं या प्रॉब्लम शुरू हो जाती है, जैसे मॉनसून में ह्यूमिडिटी की वजह से स्किन पर चिपचिपापन होना और इससे हमारी स्किन पर रेडनेस आ जाती है और काफी ऑयली भी हो जाती है। इससे स्किन की कई तरह की समस्याएं, जिसमें एक्जिमा, एलर्जी, मुंहासे और खुजली आदि शामिल हैं, होने लगती है। इन सारी परेशानियों को दूर रखने का एकमात्र उपाय है कि हम अपने शरीर को ड्राई और साफ रखने की कोशिश करें और साथ ही उनकी अच्छी देखभाल भी करें। ऐसे में हमने ऐसी पांच चीजें चुनी हैं, जो कि फ्लावर बेस्ड हैं और इन्हें आपको अपनी रूटीन में शामिल करना ही चाहिए।
गुलाब

वेलवटी गुलाब की खुशबू, किसी के भी दिन को अच्छा और खुशनुमा बना सकती है। इस फूल को सिर्फ रोमांटिक पहलू से न देखा जाये, तो क्या आप जानते हैं कि गुलाब और गुलाब जल आपकी स्किन पर भी शानदार तरीके से काम करते हैं? गुलाब जल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन में होने वाली जलन, रेडनेस को शांत करने और मानसून में इंफेक्शन को रोकने में मदद कर सकते हैं। गुलाब की पंखुड़ियों या गुलाब से समृद्ध प्रोडक्ट्स, जैसे Vaseline Rose Water Moisturizing Gel को शामिल करना, आपकी स्किन को पूरे दिन हाइड्रेटेड और कोमल बनाए रखने के लिए चमत्कार कर सकता है। चूंकि यह एक जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर है, इसलिए यह आपकी स्किन पर बिना ग्रीस (चिकनाई) फैलाये काम करता है, जो मानसून के मौसम में बेहद जरूरी है।
जैस्मिन

जैस्मिन की जो स्वीट फ्रैगरैंस है, वह कई परफ्यूम्स में शामिल होता है। जैस्मिन ऑयल एक एंटी सेप्टिक है। इसमें एंटी इंफ्लेमेंटरी गुण होते हैं और यह स्किन के संक्रमण के इलाज में काम आता है और आपके शरीर की देखभाल के लिए बेहद जरूरी है। Dove Coconut Milk and Jasmine Petals Body Wash में नारियल का दूध और जैस्मीन की पंखुड़ियां शामिल होती हैं, जो मॉनसून में आपकी स्किन को सुकून देता है।
मिमोसा

ब्राइट या चमकीले मिमोसा के फूल आपकी आँखों को सुकून देते हैं । मिमोसा फूल के एक्सट्रेक्ट, चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के काम आते हैं। साथ ही यह कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देते हैं। इसके अलावा यह डेड स्किन को एक्सफोलिएट करने में भी मदद करते हैं। Love Beauty & Planet Natural Coconut Water & Mimosa Refresh Body Wash को मोरक्कन मिमोसा और नेचुरल नारियल पानी से तैयार किया गया है, जो आपकी स्किन को एनर्जी से भरपूर कर देता है। इसकी खूबियाँ बेमिसाल हैं।
लैवेंडर

लैवेंडर सिर्फ एक फूल नहीं है, यह बहुत कमाल की चीज है। इसकी खुशबू सुकून देने वाले होती है और अरोमाथेरेपी में इसका सबसे अधिक उपयोग किया जाता है। लैवेंडर आपकी स्किन के लिए बहुत फ़ायदेमंद है। आप अगर मुंहासों से परेशान हैं, तो आप लैवेंडर के तेल का उपयोग कर सकते हैं और यहां तक कि एक्जिमा और ड्राई स्किन को भी शांत कर सकते हैं। अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण यह फूल आपकी स्किन के लिए बेहद अच्छा है। Vaseline Lavender Moisturizing Gel
सनफ्लॉवर (सूर्य मुखी)

सूर्य मुखी न केवल आपको, बल्कि आपकी स्किन को भी सुकून देते हैं । सूर्य मुखी के बीज के तेल में कुछ ऐसे शानदार गुण होते हैं, जो इसे एक शानदार मॉइस्चराइजर बनाते हैं। सूर्यमुखी में विटामिन ए, सी और डी अधिक होने की वजह से यह मुंहासों से लड़ने में बेहद अच्छा होता है। साथ ही, इसके एंटी इंफ्लेमेंटरी गुण, सूजन को शांत करने में मदद करते हैं, जिससे यह आपके शरीर की देखभाल के लिए एक अच्छा कम्पोनेंट बन जाता है। Lux Bright Skin Sunflower & Aloe Vera Body Wash एक पैराबेन-फ्री फॉर्मूला है, जिसमें शुद्ध सूरजमुखी के एक्सट्रेक्ट होते हैं। यह बॉडी वॉश आपकी स्किन को क्लीन करता है, उसे सॉफ्ट बनाता है और चेहरे को चमकदार भी बनाता है।
Written by Suman Sharma on Jul 09, 2021