खूबसूरत और लहराते हुए बाल हर किसी को पसंद है, लेकिन हर बार तो बाल ऐसे नहीं रहते। जी हां, हफ्ते में 5 दिन ऐसे होते हैं, जब बाल हमारा साथ नहीं देते और तब हम कितनी भी कोशिश क्यों न कर लें बालों में कोई हेयरस्टाइल नहीं बन पाता। खास बात यह कि ये सब तब ज्यादा होता है, जब हमारे पास ज्यादा समय नहीं होता और ऑफिस के देर हो रही होती है। यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप सही जगह पर आए हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ हेयरस्टाइल हैक्स (उपाय) जब आपको काम पर जाने के लिए देर हो रही है और आप अपने बालों को ज्यादा समय नहीं दे सकते। आइए, जानते हैं वो उपाय, जिससे आपके बाल भी आपकी तरह लगे गॉर्जियस।

 

हैक #1: अपने पोनीटेल में वॉल्यूम एड करें

हैक #1: अपने पोनीटेल में वॉल्यूम एड करें

अक्सर हम सभी पोनीटेल बनाना पसंद करते हैं, लेकिन हाई पोनीटेल ज्यादा समय टिक नहीं पाती। थोड़ी देर के बाद वह लो पोनीटेल में तब्दील हो जाती है। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए क्लॉ क्लिप के जरिए पोनीटेल में थोड़ा वॉल्यूम एड करें। आइए, जानते हैं कि ये कैसे करें।

हैक #1: अपने पोनीटेल में वॉल्यूम एड करें

स्टेप 1: बालों में कोम्ब करके पोनीटेल बना लें।

स्टेप  2: पोनीटेल को ऊपर और नीचे दो सेक्शन में बांट लें।

स्टेप  3: एक क्लॉ क्लिप को इन दो सेक्शन के बीच में रख दें।

स्टेप  4: कोम्ब की मदद से पोनीटेल के ऊपर के सेक्शन को उठाएं और क्लॉ क्लिप के ऊपर रख दें। खयाल रहे कि क्लिप बालों के दोनों हिस्सों के बीच अच्छी तरह छुप जाए।

 

 

हैक #2: सामने के बाल माथे पर चिपके न

हैक #2: सामने के बाल माथे पर चिपके न

क्या आप अक्सर इस कंफ्यूज़न में रहते हैं कि बैंग्स(माथे पर बालों की लटें) को काटें या नहीं? हमारे साथ भए ऐसा होता है। एक बार जब आप बैंग्स को ट्रिम कर लेते हैं, तब सबसे बड़ा स्ट्रगल होता है ये माथे पर चिपके ना। लेकिन अब ये परेशानी और नहीं होगी। हम बता रहे हैं कुछ तरीके, जिससे आप माथे पर बैंग्स को अवॉइड कर सकते हैं।

ट्राइड और टेस्टेड: 5 मिनट में 5 हेयरस्टाइल हैक्स जो हर लड़की को जानना चाहिए

आपको चाहिए: Dove Volume and Fullness Dry Shampoo

स्टेप 1: अपने बैंग्स को ऊपर की तरफ उठाएं ।

स्टेप 2 : अब बैंग्स के अंडर की तरफ ड्राय शैंपू लगाएं, इससे वो चिपचिपे नहीं होंगे।

स्टेप 3 : अब कोम्ब कर लें, ताकि ड्राय शैंपू का पाउडर बालों की सतह पर ना रहे।

 

 

हैक #3: हेयर बैंड को बालों से करें कवर

हैक #3: हेयर बैंड को बालों से करें कवर

इन दिनों बॉलीवुड और हॉलीवुड में सेलिब्रिटीज़ का जो हेयरस्टाइल चलन में है, वो है रबर बैंड या इलास्टिक को बालों से कवर करना। यह ट्रिक क्लीन, क्लासिक और प्रोफेशनल लगता है।

इसके लिए आपको चाहिए: Dove Volume and Fullness Dry Shampoo

ट्राइड और टेस्टेड: 5 मिनट में 5 हेयरस्टाइल हैक्स जो हर लड़की को जानना चाहिए

स्टेप 1: बालों की पोनीटेल बनाकर रबर बैंड या इलास्टिक लगा लें।

स्टेप 2: पोनीटेल से कुछ बालों का एक सेक्शन निकालें और अपने रबर बैंड पर लपेट लें।

स्टेप 3: अब इस लपेटे हुए बालों के अंतिम सिरे वाले हिस्से पर थोड़ा-सा हेयर स्प्रे लगाएं।

स्टेप 4: ऊपर से बॉबी पिन से सिक्योर कर लें। इससे बालों से लिपटी आपकी पोनीटेल लंबे समय तक टिकी रहेगी।

 

 

 

हैक #4: बीची वेव्ज़ के लिए फ्लैट आयरन का इस्तेमाल

हैक #4: बीची वेव्ज़ के लिए फ्लैट आयरन का इस्तेमाल

आपको बीच वेव्ज़ पसंद है, लेकिन आपके बाल तो स्ट्रेट हैं? कोई बात नहीं हम आपको बता रहे हैं एक ऐसा उपाय, जिससे आप आसानी से बीची वेव्ज़ पा सकते हैं।

इसके लिए आपको चाहिए: Flat hair straightener

ट्राइड और टेस्टेड: 5 मिनट में 5 हेयरस्टाइल हैक्स जो हर लड़की को जानना चाहिए

स्टेप 1: पार्टिंग निकालकर दोनों तरफ बालों के तीन-तीन सेक्शन बना लें।

स्टेप  2: हर सेक्शन की चोटी गूंथ लें।.

स्टेप 3: एक प्री हीटेड फ्लैट स्ट्रेटनर लें और इससे चोटी पर ऊपर से नीचे तक प्रेस करती जाएं। कम-से-कम 10 सेकंड तक प्रेस करने के बाद अगले हिस्से को प्रेस करें।

स्टेप  4: इसी तरह बाकी सभी 6 चोटियों को भी स्ट्रेटनर से प्रेस करें।

स्टेप  5: जब सभी चोटियों पर स्ट्रेटनर से प्रेस कर लें, तब थोड़ी देर के बाद जब बाल ठंडे हो जाएं, तब सभी चोटियों को खोल दें। बस, हो गई बीची वेव्ज़ तैयार।
 

 

 

हैक #5: छोटे-छोटे बालों को कंट्रोल करने के लिए टूथब्रश का करें इस्तेमाल

हैक #5: छोटे-छोटे बालों को कंट्रोल करने के लिए टूथब्रश का करें इस्तेमाल

बेबी हेयर यानी छोटे-छोटे उड़ते हुए बालों से निपटना थोड़ा मुश्किल काम है। आप चाहे कितनी ही बार कोम्ब करें या प्रेस करें, ये फिर उठ खड़े होते हैं और दिखने में खराब लगते हैं। इसका उपाय भी हमारे पास है। आइए, जानें।

याद रखें कि यह हैक आपको तब करना है, जब आप अपना हेयर केयर रूटीन शुरू करते हैं, ना क हेयर स्टाइलिंग के बाद। बालों का उड़ते रहना और कंट्रोल ना होने का मुख्य कारण है उनका ड्राय और फ्रिज़ी होना। इससे लड़ने के लिए आप यूज़ करें Sunsilk Nourishing Soft & Smooth Shampoo + Conditioner। इसमें मौजूद इसेंशियल ऑयल्स से आपके बाल दोफ़त होंगे और मैनेज करने लायक बनेंगे।

ट्राइड और टेस्टेड: 5 मिनट में 5 हेयरस्टाइल हैक्स जो हर लड़की को जानना चाहिए

आपको चाहिए: TRESemmé Natural Finish Hair Spray and an unused, new toothbrush.

स्टेप 1: एक क्लीन टूथब्रश पर हेयर स्प्रे करें। स्प्रे करते समय इसे अपनी आंखों से दूर रखें।

स्टेप 2: अब इस स्प्रे लगाए हुए ब्रश को कोम्ब की तरह अपनी छोटे-छोटे बाल और जो कंट्रोल में नहीं आते हैं, ऐसे बालों पर इस्तेमाल करें। आप छोटे ब्रश का स्ट्रोक यूज़ करें, ताकि बाल अपनी जगह पर टिके रहें।

स्टेप 3: जरूरत हो तो ब्रश पर थोड़ा हेयर स्प्रे और कर लें।