7 सेलेब्रिटीज़, जिन्होंने लॉक डाउन के दौरान ट्राय किया न्यू हेयर लुक

Written by Team BB24th Jun 2020
7 सेलेब्रिटीज़, जिन्होंने लॉक डाउन के दौरान ट्राय किया न्यू हेयर लुक

इस लॉकडाउन ने एक बात तो साबित कर दिया है कि मशहूर हस्तियां हमसे बहुत अलग नहीं हैं. वो पायजामे में स्नैकिंग करती हैं, तो कभी अपने बालों को ख़ुद ही ट्रिम करती हैं. बस कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश करती हैं. वो अपनी रचनात्मकता को किसी तरह से रिलीज़ करती रहती हैं, है ना? और जब इस लॉकडाउन में कुछ हेयर ट्रेंड सामने आए, तो लंबे बालों को काटने में कुछ सेकेंड नहीं लगा. आइए नज़र डालते हैं उन सेलेब्रिटीज़ के हेयर लुक पर जिन्होंने सलून बंद होने के बाद भी अपने बालों को संभालने के लिए किस तरह के शॉर्टकट चुने.

 

1. आलिया भट्ट

7. हिलेरी डफ़

आलिया भट्ट ने अपने शोल्डर लेंथ कट के साथ एक वर्कआउट सेल्फ़ी पोस्ट की, जिसमें उनकी फ़िटनेस एक चुनौती लगी. हम सोच रहे हैं कि वह जिम में इतनी अच्छी कैसे दिख रही हैं, क्योंकि हममें से अधिकांश लोग, तो जिम के बाद फ़र्श पर लेटे हुए दिखाई देते हैं.

 

2. कृति सैनन

7. हिलेरी डफ़

कृति सैनन ने एक ही बार में अपने लंबे बालों को कटवा दिया. हालांकि हमें उम्मीद है कि वह लॉकडाउन के समय का उपयोग उन्हें बढ़ाने के लिए कर रही होंगी, हम उनके वेवी बालों को मिस कर रहे हैं.

 

3. राधिका आप्टे

7. हिलेरी डफ़

राधिका आप्टे अपना लॉकडाउन लंदन में बिता रही हैं और इस वजह से हमें पहले से ही उनसे जलन हो रही है. इस सच को हम स्वीकार करते कि उन्होंने सुपर चीन लेंथ हेयर कट करा कर हमें और आश्चर्यचकित कर दिया.

 

4. पत्रलेखा

7. हिलेरी डफ़

कर्ली बालों वाली लड़कियों के जितना शायद ही और कोई हो, जो अपने सलून एप्वाइंमेंट को मिस कर रहा हो. कर्ली बालों का ध्यान पूर तरह से घर पर रख पाना काफ़ी मुश्क़िल होता है ऐसे में हम पत्रलेखा को देखकर हैरान ही रह गए कि आख़िर उन्होंने अपना हेयरकट कहां से करवाया है, क्योंकि उनका हेयर कट काफ़ी बेतरीन लग रहा है.

 

5. माईली साइरस

7. हिलेरी डफ़

माईली साइरस एक ऐसी व्यक्ति हैं, जो कभी भी सुरक्षित खेल नहीं खेलती हैं. 27 वर्षीय कलाकार टाइगर किंग-ईश शैग अपनाकर अपना पूरा लुक ही चेंज कर लिया है. पहली नज़र में यह थोड़ा अजीब दिखता है, पर बाद में देखने पर पसंद आ आता है.

 

6. रूबी रोज़

7. हिलेरी डफ़

हर ब्यूटी ट्रेंड को फ़ॉलो करके लोगों के दिलों को जीतने वाली, रूबी रोज़ ने सबसे पहले बज़ कट करवाया, उसके बाद पेस्टल पिंक और ब्लू कलर से बालों को रंग दिया. हमें यह काफ़ी बेहतरीन लग रहा है.

 

7. हिलेरी डफ़

7. हिलेरी डफ़

हिलेरी डफ़ इस लॉकडाउन में एक ओवरवर्क्ड न्यू मम्मी के रूप में सामने आईं. चीजों को दिलचस्प बनाएं रखने के लिए उन्होंने अपने सुंदर से ब्लॉन्ड बालों को काट कर उन्होंने एक बहुत ही प्यारे रंग से रंग दिया, वे लाजवाब नज़र आ रही हैं.

Team BB

Written by

54026 views

Shop This Story

Looking for something else