हम तो हमेशा नए-नए और आकर्षक ब्यूटी ट्रेंड्स की तलाश ही करते रहते हैं और हाल ही में आयोजित हुए लक्स गोल्डन रोज़ अवॉर्ड्स में सितारों को देख कर हमें इस बात का अच्छी तरह एहसास हो गया कि बॉलिवुड इन दिनों रेट्रो कर्ल्स के ख़ुमार में डूबा हुआ है. आलिया भट्ट, नुसरत भरूचा और सोनल चौहान ये तीनों ही हमें इस हेयरस्टाइल में नज़र आईं. और सच बात तो यह है कि यह हेयरस्टाइल किसी भी स्टाइलिश और आकर्षक समारोह के लिए पूरी तरह उपयुक्त भी है.

यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे छह आसान-से स्टेप्स में आप रेट्रो कर्ल्स वाला रेड कारपेट लुक पा सकती हैं.

Bollywood retro

आपको इन चीज़ों की ज़रूरत होगी: टोनी ऐंड गाइ हीट प्रोटेक्शन मिस्ट: हाइ टेम्परेचर प्रोटेक्शन/  Toni&Guy Heat Protection Mist : High Temperature Protection, 1.5 इंच की कर्लिंग वान्ड, हेयर क्लिप्स, बॉबी पिन्स, ब्रश और टोनी ऐंड गाइ ग्लैमर फ़िनिशिंग शाइन स्प्रे/ Toni&Guy Glamour Finishing Shine Spray

Bollywood retro

पहला स्टेप: शुरुआत करें अपने पूरे बालों पर टोनी ऐंड गाइ हीट प्रोटेक्शन मिस्ट: हाइ टेम्परेचर प्रोटेक्शन लगाने से.

दूसरा स्टेप: अपने बालों को चार सेक्शन्स में बांटें और हर सेक्शन को क्लिप से सुरक्षित कर लें. इससे यह सुनिश्चि होगा कि आपकी हेयरस्टाइल अस्त-व्यस्त न होने पाए.

तीसरा स्टेप: अब अपने बालों के एक से डेढ़ इंच के सेक्शन लें और इन्हें कर्लिंग वान्ड पर लपेटें और अपने चेहरे की ओर घुमाएं. इसे 20 सेकेंड तक होल्ड करें.

Bollywood retro

चौथा स्टेप: इस सेक्शन को बिना ढीला किए अपने सिर के विपरित दिशा घुमाते हुए में पिन से सुरक्षित कर लें. इस प्रक्रिया को हर सेक्शन पर दोहराएं.

पांचवां स्टेप: जब सभी कर्ल्स बन जाएं तो पिनें हटा लें और टोनी ऐंड गाइ ग्लैमर फ़िनिशिंग शाइन स्प्रे छिड़कें. यह आपके बालों को सही जगह पर बनाए रखेगा और साथ ही उन्हें चमकदार भी दिखाएगा.

छठवां स्टेप: जिस भी ओर से चाहें, मांग निकालें और कर्ल्स को सौम्य हाथों से ब्रश करें. इस तरह आपका रेट्रो कर्ल लुक पूरा हो जाएगा.

फ़ोटो: इन्स्टाग्राम