चोटी यानी ब्रेड एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जो हर तरह के चेहरे पर अच्छा लगता है. पुराने समय की बेसिक चोटी ने फ़ैशन की दुनिया में दोबारा धमाकेदार प्रवेश किया है. लैक्मे फ़ैशन वीक समर/रिज़ॉर्ट 2019 के दौरान रनवे पर ख़ूबसूरत चोटियों ने ख़ासी धूम मचाई. यूं लगा जैसे बॉलिवुड अभिनेत्रियों को भी चोटियां काफ़ी पसंद आईं. फ़ैशन वीक में और इसके बाद भी इससे प्रेरणा ले कर कई बॉलिवुड दीवाज़ भी ख़ूबसूरत चोटी वाले हेयरस्टाइल यानी ब्रेडेड हेयरडू में नज़र आईं. यहां हम आपको बॉलिवुड अभिनेत्रियों द्वारा बनाई गई कुछ चोटियों के बारे में बता रहें, जिन्हें बना कर आप भी लोगों की तारीफ़ें पा सकती हैं...
करिश्मा कपूर की बोहीमिअन चोटी
जाह्नवी कपूर का ब्रेडेड हाफ़ अप हाफ़ डाउन हेयरडू
सोहा अली ख़ान की कॉर्नरो ब्रेडेड पोनी
वारीना हुसैन की बॉक्सर चोटी
सोनम कपूर आहूजा का ब्रेडेड बन
- करिश्मा कपूर की बोहीमिअन चोटी
- जाह्नवी कपूर का ब्रेडेड हाफ़ अप हाफ़ डाउन हेयरडू
- सोहा अली ख़ान की कॉर्नरो ब्रेडेड पोनी
- वारीना हुसैन की बॉक्सर चोटी
- सोनम कपूर आहूजा का ब्रेडेड बन
करिश्मा कपूर की बोहीमिअन चोटी

लोलो ने हमें 90’ के दशक में भी बालों को संवारने के एक से बढ़कर एक लक्ष्य दिए थे और वे अब भी ऐसा ही कर रही हैं. लैक्मे फ़ैशन वीक एस/आर 2019 में उन्होंने पुनीत बालन के लिए रैम्प पर वॉक किया था, जिसमें उन्होंने मेसी बोहीमिअन ब्रेड बनाई थी. उनके स्टाइल ने शो में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था.
जाह्नवी कपूर का ब्रेडेड हाफ़ अप हाफ़ डाउन हेयरडू

ग्लिटर, फ़ेन्सी पिन्स और रंगबिरंगी स्ट्रिंग्स के साथ उबाऊ-सी चोटी को भी कुछ ही पलों में आकर्षक बनाया जा सकता है. अब आप जाह्नवी की एम्बेलिश्ड लेस वाली चोटी को ही देखिए. ये प्रेरणा लेने जैसी है. कुछ छोटी-छोटी, रंगीन और चमकदार पिन्स ख़रीदिए और इस दिलचस्प हेयरडू को अपना लीजिए.
सोहा अली ख़ान की कॉर्नरो ब्रेडेड पोनी

हमें यह बिल्कुल पता नहीं था कि कॉर्नरो ब्रेड्स पोनीटेल के साथ इतनी सुंदर नज़र आ सकती हैं. सोहा अली ख़ान का यह हेयरस्टाइल पूरी तरह अपनाने और तारीफ़ पाने जैसा है. लैक्मे फ़ैशन वीक में नेहा अग्रवाल के डिज़ाइन्स के लिए वे शो स्टॉपर थीं और उनकी कॉर्नरो पोनीटेल सभी के बीच चर्चा का विषय थी.
वारीना हुसैन की बॉक्सर चोटी

हमारे आसपास की किसी सामान्य लड़की यानी गर्ल-नेक्स्ट-डोर जैसी अपनी छवि को इस हेयरडू के ज़रिए वारीना ने बिंदास और मज़बूत बॉक्सर गर्ल से बदल दिया है. यदि आप स्पोर्टी और बिंदास लुक पसंद करती हैं तो निसंदेह आपको बॉक्सर ब्रेड्स बनाना ही चाहिए.
सोनम कपूर आहूजा का ब्रेडेड बन

सोनम कपूर आहूजा के इस चोटी वाले जूड़े यानी ब्रेडेड बन ने तो जैसे वसंत के आगमन का ऐलान कर दिया. इस तरह का बन बनाने के लिए अपने बालों के एक ओर फ्रेंच चोटी बनाएं और बचे हुए बालों के साथ इसे जूड़े में बांध लें. इसे पिन से सुरक्षित कर लें और लीजिए आप भी वसंत के मौसम के लिए एक पर्फ़ेक्ट हेयरस्टाइल के साथ तैयार हैं!
Written by Shilpa Sharma on Feb 20, 2019
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.