मेहमान शादी में कुछ विशेष कारणों से शरीक़ होते हैं. कुछ इसलिए क्योंकि वे खाने-पीने के शौक़ीन होते हैं, कुछ इसलिए कि उन्हें डांस करने मिलेगा और हमारे जैसे कुछ लोग यह देखने के लिए कि शादी में दुल्हन और वहां मौजूद महिलाओं में से किसका मेकअप और हेयरडू बेहतरीन और अपनाए जाने जैसा है...
हमारे जैसे मेहमानों को यादगार लम्हा दीजिए-ख़ूबसूरत और दिलकश फ़्लोरल हेयरस्टाइल अपना कर, ताकि वे लंबे समय तक आपके हेयरस्टाइल पर ही चर्चा करते रहें! बालों में फूलों की सजावट आपके लुक में पुराने समय का रोमैंस जगा देगी. हमारा सुझाव होगा कि अपनी ड्रेस के हिसाब से फूलों का चुनाव करें और अपने लुक में वो एक्स्ट्रा ख़ुमार लाने के लिए मौसमी फूलों का इस्तेमाल करें. यहां आपके लिए बॉलिवुड की ताज़ा-तरीन दुल्हनों की सूची पेश है, जिन्होंने फूलों का इस्तेमाल कर अपने ब्राइडल लुक को मनमोहक बनाया है...
प्रियंका चोपड़ा- पुराने समय से प्रेरित
दीपिका पादुकोन- कला से प्रेरित
अनुष्का शर्मा- रोमैंस से प्रेरित
सोनम कपूर- विरासत से प्रेरित
नेहा धूपिया- परंपराओं से प्रेरित
- प्रियंका चोपड़ा- पुराने समय से प्रेरित
- दीपिका पादुकोन- कला से प्रेरित
- अनुष्का शर्मा- रोमैंस से प्रेरित
- सोनम कपूर- विरासत से प्रेरित
- नेहा धूपिया- परंपराओं से प्रेरित
प्रियंका चोपड़ा- पुराने समय से प्रेरित

अपने बालों का बन बना कर पीछे की ओर बांधें और बन के एक ओर गुलाब के फूल लगाएं. यह लुक पुराने समय से प्रेरित लगेगा.
दीपिका पादुकोन- कला से प्रेरित

मिल्कमेड चोटी बना कर फूलों से सजा हेड बैंड लगाएं. यह आपको बहुत आकर्षक लुक देगा.
अनुष्का शर्मा- रोमैंस से प्रेरित

पीले-गुलाबी रंग के गुलाबों से अनुष्का ने अपने बन को पूरी तरह कवर किया है. यह लुक बहुत ही सुंदर और सजीला है.
सोनम कपूर- विरासत से प्रेरित

सोनम कपूर आहूजा ने अपनी लंबी चोटी के बीच गजरे से क्रिस-क्रास बनाया है. उनका यह लुक जैसे हमारी विरासत से प्रेरित है और यह बिल्कुल पर्फ़ेक्ट है.
नेहा धूपिया- परंपराओं से प्रेरित

गजरे के इस्तेमाल का सबसे पारंपरिक तरीक़ा है इसे अपने बन के चारों ओर लपेटना. नेहा धूपिया ने अपनी शादी में इसी लुक को अपनाया था और वे कमाल की नज़र आ रही थीं.
फ़ोटो: पिनटरेस्ट
Written by Shilpa Sharma on Dec 18, 2018
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.