हम सभी एक हेक्टिक लाइफस्टाइल जीते हैं और सब से ज्यादा भाग-दौड़ और व्यस्तता का समय होता है सुबह का, जब हमें ऑफिस जाने के लिए तैयार होना होता है। कम समय में नाश्ता करना, आउटफिट पहनना, मेकअप करना और इसके बाद हेयर स्टाइल के लिए समय ही कहाँ रह जाता है। लेकिन सच तो यह है कि यहीं आप बड़ी गलती कर जाते हैं। खूबसूरत आउटफिट के साथ अच्छा हेयर स्टाइल ना हो, तो लुक अधूरा रह जाता है। अब आप ही सोचिए, कितना जरूरी है हेयर स्टाइल पर ध्यान देना। अब तारीफ़ें भी तो आप ही बँटोरेंगी ना!

आपकी फ़िक्र हमें है, इसलिए हम आपके लिए लाए हैं सेलेब्स से इंस्पायर्ड कुछ हेयर स्टाइल्स, जिससे आपका लुक अमेजिंग हो सकता है।

 

01.श्रद्धा कपूर का टॉप नॉट

01.श्रद्धा कपूर का टॉप नॉट

फोटो कर्टसी: @shraddhakapoor

एक सलीके से बंधा हुआ नॉट से बढ़कर भला और क्या बेहतर हो सकता है? यदि आपके बालों की लंबाई कंधे से नीचे या उससे भी लंबी है, तो यह टॉप नॉट हेयर स्टाइल आपके लिए है, जिसे आप ऑफिस या केज़ुअल आउटिंग के लिए बना सकते हैं। इससे आपके बाल, चेहरे व गर्दन पर नहीं आते और आप अपने काम पर फोकस कर सकते हैं। यदि काम के बाद आपको पार्टी में जाना है, तो यह हेयर स्टाइल इस मौके के लिए भी परफेक्ट है।

 

02. अनन्या पांडे के साइड पार्टेड लो पोनीटेल

02. अनन्या पांडे के साइड पार्टेड लो पोनीटेल

फोटो कर्टसी: @ananyapanday

एक स्लीक पोनीटेल लोगों को गर्ल बॉस का वाइब देती है और हमें पोनीटेल्स बहुत पसंद है! पोनीटेल्स बनाने के कई तरीके हैं। मौसम चाहे कोई भी हो, पोनीटेल कभी भी बनाई जा सकती है। आप चाहें तो हाई पोनीटेल बनाएं या फिर अनन्या की तरह साइड पार्टेड लो पोनीटेल, आपके पास काफी ऑप्शन हैं। जब आपको ड्रेस-अप होना हो, तो बालों में एक स्कार्फ लपेट लें या एक कलर्ड स्क्रन्ची लगा लें।

 

03. सोनम कपूर का क्लासिक ब्रेड

03. सोनम कपूर का क्लासिक ब्रेड

फोटो कर्टसी: @sonamkapoor

जब कभी ऐसा लगे कि आज बाल ठीक नहीं लग रहे या उन्हें धोने की ज़रूरत है, लेकिन आपके पास समय नहीं है, तो ऐसे में यह क्लासिक ब्रेड (चोटी) परफेक्ट रहेगी। माना कि क्लासिक ब्रेड बनाना शायद किसी की पहली पसंद ना हो और ना ही ऑफिस में आप इसे बनाना पसंद करें, लेकिन यदि आप इसे सही तरीके से बनाते हैं, तो यह आप पर बहुत अच्छी लगेगी। इसे टॉप से लूज रखें और जैसे-जैसे नीचे जाते हैं इसे टाइट कर दें, ताकि एक जैसा लुक मिले।