यह सोशल मीडिया का ज़माना है जहां हर रोज कुछ अलग और अनोखा देखने को मिलता है। सेलिब्रिटीज़ के बारे में हम जो जानना चाहते हैं, वो यहां मिल जाता है, फिर चाहे उनका लुक हो या हेयरस्टाइल। इसमें कोई दो राय नहीं कि हम उनके हेयर स्टाइल्स के फैन हैं और आप भी हमारी तरह इन स्टाइल्स को अपनाने के लिए तैयार रहती होंगी। है ना? आप चाहें ऑफिस जा रही हों, फ्रेंड्स के साथ, इंटरव्यू पर या लांच देत पर, एक बढ़िया और सलीके से बनी हेयरस्टाइल हमेशा लंबे समय तक इंप्रेशन बना कर रखती है। यदि आपकी नजरें भी अपनी फेवरेट सिलिब्रिटीज़ के हेयर स्टाइल्स पर होती हैं और उसे घर पर ट्राय करने के लिए तैयार रहती हैं, तो हम आपके साथ हैं।
आइए, जानें इनके बारे में स्टेप-बाय-स्टेप गाइड से। सबसे पहले अनन्या पांडे की फ्रेंच मोहाक स्टाइल पोनीटेल और इसके बाद श्रद्धा कपूर की साइड डच ब्रेड।
इसके लिए आपको चाहिए बस, 5 मिनट।
अनन्या पांडे की फ्रेंच मोहाक ब्रेड

सलीके से बनी यह चोटी लोगों का ध्यान आपकी ओर आकर्षक कर लेगी। यह एथनिक, इंडो फ्यूजन और कॉकटेल ड्रेस के साथ भए बखूबी जँचेगी। तो हो जाइए तैयार अनन्या पांडे जैसी फ्रेंच मोहाक ब्रेड बनाने के लिए।
स्टेप 1: बालों का टॉप सेक्शन लें और एक पिन से सेक्योर कर लें।
स्टेप 2: अब बाकी बालों को कोम्ब कर लें और पीछे लेजाकर पोनी बना लें।
स्टेप 3: टॉप सेक्शन जिसको आपने पिन लगाया था उसे छोड़ दें और ऊपर की दिशा में कोम्ब करें।
स्टेप 4: इसी में, सामने से बालों का एक छोटा सेक्शन लें और इसके तीन सेक्शन बनाकर एक सामान्य चोटी बना लें। साथ ही बीच वाली चोटी में एक बार दाएं और एक बार बाएं से थोड़े-थोड़े बाल लेकर इसमें शामिल करते जाएँ।
स्टेप 5: जब आप चोटी के अंत तक पहुंच जाएं, तब पोनीटेल के साथ इसे मिला लें और बांध लें।
स्टेप 6: अब अपने बालों पर TRESemmé Compressed Micro Mist Invisible Hold Natural Finish Texture Hold Level 1 Hair Spray छिड़कें। यह आपकी चोटी को लंबे समय तक टिकाकर रखेगा और फ्रिज को दूर रखेगा।

स्टेप 1: बालों का टॉप सेक्शन लें और एक पिन से सेक्योर कर लें।
स्टेप 2: अब बाकी बालों को कोम्ब कर लें और पीछे लेजाकर पोनी बना लें।
स्टेप 3: टॉप सेक्शन जिसको आपने पिन लगाया था उसे छोड़ दें और ऊपर की दिशा में कोम्ब करें।
स्टेप 4: इसी में, सामने से बालों का एक छोटा सेक्शन लें और इसके तीन सेक्शन बनाकर एक सामान्य चोटी बना लें। साथ ही बीच वाली चोटी में एक बार दाएं और एक बार बाएं से थोड़े-थोड़े बाल लेकर इसमें शामिल करते जाएँ।
स्टेप 5: जब आप चोटी के अंत तक पहुंच जाएं, तब पोनीटेल के साथ इसे मिला लें और बांध लें।
स्टेप 6: अब अपने बालों पर TRESemmé Compressed Micro Mist Invisible Hold Natural Finish Texture Hold Level 1 Hair Spray छिड़कें। यह आपकी चोटी को लंबे समय तक टिकाकर रखेगा और फ्रिज को दूर रखेगा।
श्रद्धा कपूर की साइड डच ब्रेड

यह साइड डच ब्रेड श्रद्धा कपूर पर कमाल की लग रही है और हम उनसे इम्प्रेस हैं। यह सुपर कूल हेयरस्टाइल आप कभी भी और कहीं भी बना सकती हैं। यदि आप अपने देसी फेस्टिवल और वेडिंग लुक्स को थोड़ा मॉडर्न टच देना चाहती हैं, तो यह हेयरस्टाइल परफेक्ट चॉइस होगा।

स्टेप 1: अपने बालों को सुलझा लें और साइड पार्टिंग करें।
स्टेप 2: जिस साइड ज्यादा वॉल्यूम है, उस साइड फ्रंट सेक्शन लें और चोटी बनाने के लिए इन्हें तीन बराबर हिस्से में बांट लें.
स्टेप 3: साथ में दोनों साइड से थोड़े-थोड़े बाल भी चोटी में शामिल करते जाएं। अंत तक चोटी गूंथ लें और रबर बैंड से सिक्योर कर लें।
स्टेप 4: सिर के पीछे जहां भी जरूरत लगे बालों को बॉबी पिन्स से सिक्योर कर लें।
स्टेप 5: चोटी को हल्का-सा खींच लें, ताकि आपको अच्छा लुक मिले।
स्टेप 6: अंत में TRESemmé Compressed Micro Mist Invisible Hold Natural Finish Texture Hold Level 1 Hair Spray को अपनी चोटी पर स्प्रे करें , ताकि यह ज्यादा समय तक टिकी रहे।
है ना बिल्कुल आसान!
Main image courtesy: @amitthakur_hair
Written by Suman Sharma on Aug 11, 2021