जिन लड़कियों के बाल लंबे, घने और खूबसूरत होते हैं, उन्हें देखर थोड़ी ईर्ष्या तो होती ही है। हम सुबह उठते ही सामना करते हैं बालों की अनगिनत समस्याओं से, जैसे- फ्रिज़ी होना, चिपचिपे होना और बालों का टूटना आदि। लेकिन कुछ लोगों को ऐसी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता था, जैस मशहूर अभिनेत्री दिशा पाटनी को ही देख लें। चाहे आप उन्हें ऑन स्क्रीन देखें या इंस्टाग्राम पर, उनके लहराते बाल हमें हमेशा आकर्षित करते हैं। आप भी जानना चाहती हैं उनके गॉर्जियस बालों का राज़? तो हम आपके लिए ये काम भी कर लाए हैं और ढूंढ लाए हैं उनके खूबसूरत बालों का राज़। आइए, जानें।।

 

01. ऑयल ट्रीटमेंट

01. ऑयल ट्रीटमेंट

बालों की देखभाल के मामले में दिशा पुराने घरेलू नुस्खों पर यकीन करती हैं और इसके लिए वो बालों में तेल लगाना पसंद करती हैं। तेल के मामले में उनकी पसंद है- ओनियन सीड्स से लेकर बादाम के तेल तक सभी ऐसे तेल, जो बालों को मजबूत बनाते हैं और उन्हें डैमेज होने से बचाते हैं और लंबे व घने बनाते हैं।

 

02. माइल्ड शैंपू चुनना

02. माइल्ड शैंपू चुनना

चूंकि दिशा पाटनी का शेड्यूल बहुत हेक्टिक रहता है, वो बालों को हफ़्ते में दो से तीन बार माइल्ड शैंपू से धोती हैं। माइल्ड शैंपू में क्लींज़िंग एजेंट्स होते हैं, तो बालों से पूरी तरह से गंदगी आदि हटाते हैं, साथ ही यह भी खयाल रखता है कि धोने के बाद बाल फ्रिज़ी न हों और उलझे न।

बीबी सलाह: Love Beauty & Planet Natural Argan Oil & Lavender Anti-Frizz Shampoo

 

03. कंडीशनर लगाना नहीं भूलतीं

03. कंडीशनर लगाना नहीं भूलतीं

अक्सर लोगों का सोच होता है कि कंडीशनर लगाने की जरूरत नहीं है और यह सोचकर लोग इसे नहीं लगाते। लेकिन दिशा इन बातों में नहीं आती। दिशा हर बार शैंपू के बाद कंडीशनर लगाना नहीं भूलती। शैंपू आपके बालों से नेचुरल ऑयल को काम कर देते हैं, ऐसे में जरूरी है कि कंडीशनर लगाया जाए, ताकि बालों में मॉइश्चर बना रहे और बाल आसानी से मैनेज हो जाए व फ्रिज़ी न रहें।

बीबी सलाह: Dove Healthy Ritual For Strengthening Hair Conditioner

 

04. हेयर सीरम हमेशा फायदेमंद होता है

04. हेयर सीरम हमेशा फायदेमंद होता है

दिशा पाटनी के हेयर केयर रूटीन में बालों को धोने के बाद हेयर सीरम भी शामिल होता है। खराब बालों में जान डाल देता है हेयर सीरम, खासतौर पर अगर आपके बाल ड्राय और फ्रिज़ी हैं तो। ये बालों में चमक बढ़ाते हैं, फ्रिज कंट्रोल करते हैं, उन्हें नर्म-मुलायाम बनाते हैं और हीट व डैमेज से बचाते हैं। तो यदि आप दिशा पाटनी की तरह चमकदार बाल चाहते हैं, तो आपको हेयर सीरम जरूर लगाना चाहिए।

बीबी सलाह: TRESemmé Keratin Smooth Hair Serum

 

05. हीट स्टाइलिंग टूल्स से दूरी

05. हीट स्टाइलिंग टूल्स से दूरी

दिशा पाटनी जानती हैं कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं। यानी वो बखूबी जानती हैं कि हीट स्टाइलिंग टूल्स यूज़ नहीं करना चाहिए। हालांकि फिल्मों के लिए उन्हें हीट स्टाइलिंग टूल यूज़ करने पड़ते हैं, लेकिन जब वो शूट नहीं करती, तब वो हीट स्टाइलिंग टूल्स से दूर रहती हैं, क्योंकि वो जानती हैं कि ये आपके बालों को डैमेज कर सकते हैं। और यदि उन्हें हीट स्टाइलिंग टूल यूज़ करने की जरूरत हो रही हो तो ऐसे में वो हीट प्रोटेक्शन स्प्रे करती हैं, ताकि बाल डैमेज होने से बचें।

बीबी सलाह: TRESemmé Keratin Smooth Heat Protection Spray

ऑल इमेज कर्टसी: @rohitmestry08hair