कई बार हम काम में इतने ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं कि हेयर वॉश के लिए समय निकालना भी मुश्किल काम लगता है। बाल धोने के 2-3 के बाद ही इनमें चिपचिपापन आने लगता है। ऐसे में अगर आपको बाल धोने का समय न मिले और ऊपर से अर्जेंट वीडिओ कॉल जॉइन करना हो तो बड़ी दुविधा हो जाती है।

माना कि चिपचिपे बाल बहुत खराब लगते हैं, लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं कि हम प्रजेंटेबल ही ना लगें। आपकी इसी मुश्किल हो हाल करने के लिए हम आपके लिए लाए हैं 5 खूबसूरत हेयरस्टाइल्स, जो आपके बालों के चिपचिपेपन को छुपा देंगे। प्रो टिप: यदि आपको मेसी बन या कोई हेयर स्टाइल बनाने में भी आलस आ रहा है तो आप Dove Volume and Fullness Dry Shampoo यूज़ करे।

यह अपके बालों से ऑयल को तुरंत निकाल देगा और आपके बालों को वॉल्यूम भी देगा। यह ड्राय शैंपू बेड हेयर डे के लिए परफेक्ट है।

 

1. मेसी बन

1. मेसी बन

मेसी बन के बारे में हम जितना लिखें, कम है। केज़ुअल हेयर स्टाइल से लेकर बैड हेयर डेज़ के लिए मेसी बन से बेहतर कुछ नहीं है। यह बनाने में भी आसान है और हर लड़की पर खूबसूरत लगता है।

 

2. डबल डच ब्रेड्स

2. डबल डच ब्रेड्स

याद है, जब बचपन में स्कूल में दो चोटी बनाकर जाना पड़ता था? तब इस चोटी से चिढ़-सी होने लगती थी। है न? तो अब स्कूल के उन पुराने दिनों को फिर से जीने का समय आ गया है। इससे आपके बाल स्टाइलिश लगेंगे और आपके चिपचिपे बाल आसानी से चोटी में गुँथ जाएंगे।

 

3. स्पेस बन्स

3. स्पेस बन्स

स्पेस बन्स बनाकर आप लोगों को दिखा सकते हैं कि आपने इस हेयरस्टाइल को बनाने में कितनी मेहनत की है, लेकिन वास्तव में ऐसा है नहीं, ये हम और आप दोनों जानते हैं। बगैर किसी मेहनत के यह प्लेफुल और केयर फ्री स्पेस बन्स अपके ऑयली बाल को बड़ी खूबसूरती से छिपा लेते हैं।

 

4. बबल पोनीटेल

4. बबल पोनीटेल

इस हेयरस्टाइल को पहली बार में देखकर शायद आपको लगे कि आपने कोई हेयरस्टाइल बनाने का एक्सपेरिमेंट किया था और उसमें कुछ गड़बड़ हो गई है। लेकिन यह हेयरस्टाइल आपको चिक लुक देगी। क्लासिक पोनीटेल में वॉल्यूम एड करके आप इस हेयरस्टाइल को और भी दिलचस्प बना सकते हैं।

 

5. हाफ-अप टॉप नॉट

5. हाफ-अप टॉप नॉट

हाफ-अप टॉप नॉट्स चिपचिपे और ऑयली बालों को छुपाने का एक और बेहतरीन तरीका है। अपने ऑयले बालों को सिर के टॉप पर लपेट लें और बाकी बालों को खुला छोड़ दें। यह हेयर स्टाइल देखकर कोई नहीं कहेगा कि आपका बैड हेयर डे है।