अचानक आपको ज़ूम कॉल पर आना पड़े और आपके बाल इसके लिए तैयार ना हों, तो ऐसे में क्या किया जाए? जी हां, कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आपने बालों में तेल लगाया हो या फिर बाल नहीं धो पाएं हों और अचानक ज़ूम काल पर आना पड़े। ऐसे में आपको चाहिए कुछ क्विक फिक्स उपाय। हम लाए हैं कुछ ऐसे उपाय, जिससे आप अपने बालों का चिपचिपापन छिपा सकते हैं।
- 1. ड्राय शैंपू लगाएं
- 02. टेक्सचराइज़िंग पाउडर लगाएं
- 03. ब्लो ड्राय करें
- 04. हेयरस्टाइल, जिससे बाल चिपचिपे ना लगे
- 05. ब्लोटिंग पेपर रखें साथ
1. ड्राय शैंपू लगाएं

बालों में एक हेयर ब्रश घुमाने से आपके बालों में फिर से जान आ सकती है। लेकिन इसके पहले अपने बालों में मैटिफाइंग शैंपू लगाएं, ताकि इसमें मौजूद सारी चिकनाई निकल जाए। ड्राय शैंपू को 6 इंच की दूरी से स्प्रे करें, ताकि यह ठीक से बालों पर लग जाए। अब बालों को थोड़ा हिलाएं और पैडल ब्रश की मदद से बालों में ब्रश कर लें।
बीबी सलाह: Dove Volume and Fullness Dry Shampoo
02. टेक्सचराइज़िंग पाउडर लगाएं

यदि आप अक्सर अपने बालों की चिपचिपाहट दूर करने के उपाय ढूंढती हैं, तो हमारे पास है एक बेहतरीन उपाय और वो है टेक्सचराइज़िंग पाउडर। यह बालों से अतिरिक्त ऑयल निकाल देता है और उनमें वॉल्यूम लाता है। इसके लिए आप ज़रा-सा पाउडर लें और बालों की जड़ों में लगाएं, ताकि वो थोड़ा उठकर आए और बालों में टेक्सचर आए।
03. ब्लो ड्राय करें

बालों को धोए बगैर इन्हें ब्लो ड्राय करें। जी हां, आपने सही पढ़ा है। अपने बालों पर हीट प्रोटेकटेंट स्प्रे लगाएं। अब बालों का सेक्शन कर लें और राउंड ब्रश का उपयोग करते हुए बालों को ब्लो ड्राय कर लें। हीट कम पर रखें, ताकि ज्यादा डैमेज ना हो। ब्लो ड्राय हो जाए तब आप चाहें तो थोड़ा-सा सी सॉल्ट स्प्रे करें, ताकि आपको मिले मेसी और बीची वेव.
बीबी सलाह: Tresemme Keratin Smooth Heat Protection Spray
04. हेयरस्टाइल, जिससे बाल चिपचिपे ना लगे

ऐसे कई तरीके हैं, जिनसे आप अपने बालों का चिपचिपापान छुपा सकती हैं। आप बालों में हेयर एक्सेसरीज़ लगाएं, जैसे- स्कार्फ, हेडबैंड या कलरफुल हेयर पिन्स आदि ,ताकि लोगों का ध्यान आपके बालों के ऑयलीनेस पर नहीं बल्कि, इन पर ही अटक जाए। आप चाहें तो टॉप नॉट, चोटी, सेंटर पार्टेड लो बन्स और लो पोनीटेल्स बना सकती हैं। कोई भी हेयरस्टाइल बनाने से पहले बस, थोड़ा सा ड्राय शैंपू या टेक्सचराइज़िंग पाउडर लगा लें, ताकि आपके बालों को मिले वॉल्यूम।
05. ब्लोटिंग पेपर रखें साथ

सिर्फ ड्राय शैंपू ही ऐसा नहीं है, जो बालों का चिपचिपापन दूर करता है, बल्कि ब्लोटिंग पेपर भी बड़े काम के हैं। यह बालों से अतिरिक्त तेल को सोख लेते हैं। आप चाहें तो कॉटन पैड पर स्किन टोनर लेकर स्कैल्प पर लगाएं, ताकि स्कैल्प का ऑयल इसमें घुल जाए। जब स्कैल्प सूख जाए तब हेयर ब्रश कर लें।
Written by Suman Sharma on Jun 22, 2021