बालों के सफ़ेद होने से जुड़े इतने मिथक हमारे आसपास मौजूद हैं कि हमें लगा कि अब समय आ गया है कि हम इन मिथकों की सच्चाई आपके सामने ले आएं. आपकी ये जानने की इच्छा पूरी करते हुए कि कहीं आप एक सफ़ेद बाल उखाड़ेंगी तो तीन गुना तेज़ी से नए सफ़ेद बाल तो नहीं ऊग आएंगे से लेकर क्या तनाव की वजह से बाल सफ़ेद होते हैं, जैसे सभी सवालों को हमने इस आलेख में कवर करने की कोशिश की है.
आगे पढ़ती जाइए और बालों के सफ़ेद होने के बारे में पांच सबसे बड़े मिथकों की सच्चाई जान लीजिए, ताकि आप इस प्रकिया को सहजता से स्वीकार कर सकें.
- मिथक #01: हेयर कलर के इस्तेमाल से बाल सफ़ेद होते हैं
- मिथक #02: एक सफ़ेद बाल उखाड़ने से सफ़ेद बाल तीन गुना तेज़ी से ऊगने लगेंगे
- मिथक #03: तनाव के कारण बाल सफ़ेद होते हैं
- मिथक #04: ज़्यादा धूप में रहने से बाल सफ़ेद होते हैं
- मिथक #05: केवल बुज़ुर्गों के ही बाल सफ़ेद होते हैं
मिथक #01: हेयर कलर के इस्तेमाल से बाल सफ़ेद होते हैं

यह एक ऐसी ट्रिक है, ताकि टीनएजर्स को अपने बाल कलर करने से रोका जा सके. लेकिन आप हम पर भरोसा रखें कि हेयर कलर करने से आपके बाल क़तई सफ़ेद नहीं होते. हां, इससे आपके बाल ड्राइ और टूट सकने जैसे यानी ब्रिटल हो सकते हैं, लेकिन सफ़ेद तो बिल्कुल नहीं होते.
मिथक #02: एक सफ़ेद बाल उखाड़ने से सफ़ेद बाल तीन गुना तेज़ी से ऊगने लगेंगे

सफ़ेद बालों के बारे में ये मिथक तो सदियों से हमारे आसपास बना हुआ है, लेकिन आप इस पर इसी पल से भरोसा करना छोड़ दीजिए. सफ़ेद बाल को उखाड़ना सफ़ेद बालों के उगने की क्रिया को बिल्कुल नहीं बढ़ाता. लेकिन एक्स्पर्ट्स आपको ऐसा न करने की सलाह इसलिए देते हैं, क्योंकि बाल उखाड़ने से बहुत संभव है कि आपके फ़ॉलिकल को इतना नुक़सान पहुंच जाए कि ऊगने वाले बाल की सेहत कमज़ोर हो जाए.
मिथक #03: तनाव के कारण बाल सफ़ेद होते हैं

तनाव का आपके बालों के सफ़ेद होने से कोई लेना देना नहीं है; कम से कम इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण तो नहीं ही है. हो सकता है कि इससे बालों के सफ़ेद होने की प्रक्रिया को गति मिलती हो, लेकिन कुछ दिनों के तनाव से बाल अचानक सफ़ेद नहीं होते. अलबत्ता, तनाव आपके बाल झड़ने का एक बड़ा कारण ज़रूर हो सकता है और ज़ाहिर है कि ये आप बिल्कुल नहीं चाहेंगी तो तनाव से तौबा करने में ही भलाई है.
मिथक #04: ज़्यादा धूप में रहने से बाल सफ़ेद होते हैं

हां, हमें पता है कि धूप में निकलने से आपकी त्वचा को बहुत नुक़सान पहुंचता है और इससे त्वचा की उम्र तेज़ गति से बढ़ने लगती है, लेकिन बालों के साथ ऐसी कोई समस्या नहीं है. धूप में निकलने और बालों के सफ़ेद होने के बीच कोई रिश्ता अब तक तो साबित नहीं हुआ है इसलिए धूप में घूमने या एक्सरसाइज़ करने से आपके बाल बिल्कुल सफ़ेद नहीं होंगे. लेकिन हम फिर भी आपको अपने बालों को हैट या स्कार्फ़ लगा कर सुरक्षित रखने की सलाह देंगे, क्योंकि धूप से बाल ब्रिटल हो सकते हैं.
मिथक #05: केवल बुज़ुर्गों के ही बाल सफ़ेद होते हैं

ये बात बिल्कुल सही नहीं है. ये समझने वाली बात है कि आपके बाल सफ़ेद इसलिए दिखाई देते हैं कि उनमें मेलानिन की कमी है, इसका आपकी उम्र से कोई लेना देना नहीं है. अत: आपकी लाइफ़स्टाइल या शारीरिक क्रियाओं की वजह से हो सकता है कि 25 वर्ष की उम्र में ही मेलानिन कम होने लगे और आपके बाल सफ़ेद हो जाएं. वहीं आप ख़ुद भी कई ऐसे लोगों को जानती होंगी, जिनके बाल 50 वर्ष की उम्र तक स्वाभाविक रूप से काले ही हैं.
Written by Shilpa Sharma on Mar 22, 2020
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.