अपने बालों के लिए एक सही सीरम ढूंढ़ लेने से आपका जीवन पूरी तरह बदल सकता है! हेयर सीरम आपके बालों से जुड़ी सामान्य, लेकिन बड़ी समस्याओं का बड़ी आसानी से समाधान कर देता है. सिलिकॉन से बना यह प्रोडक्ट आपके बालों की सतह पर एक पर्त बना लेता है और बालों की चमक व टेक्स्चर में तुरंत बदलाव लाता है. पर एक सच्चाई यह भी है कि यदि आप इस बारे में नहीं जानती हैं कि हेयर सीरम लगाते समय कौन-सी बातें की जानी चाहिए और कौन-सी नहीं तो इसका पूरा फ़ायदा ले पाना संभव नहीं है. एक और समस्या यह भी है कि बाज़ार में इतने तरह के सीरम उपलब्ध हैं तो आप अपने लिए सही सीरम का चुनाव कैसे करें?
यहां हम आपके सीरम से जुड़े इसी तरह के सारे सवालों के जवाब देने जा रहे हैं. तो आगे पढ़िए और सीरम के बारे में और जानिए...
कैसे इस्तेमाल करना चाहिए
बालों को अच्छी तरह धोएं
आख़िरी सिरे से करें शुरुआत
क्या नहीं करना चाहिए
सीरम का ज़्यादा इस्तेमाल
- कैसे इस्तेमाल करना चाहिए
- बालों को अच्छी तरह धोएं
- आख़िरी सिरे से करें शुरुआत
- क्या नहीं करना चाहिए
- सीरम का ज़्यादा इस्तेमाल
कैसे इस्तेमाल करना चाहिए

अपने बालों के प्रकार के बारे में जानें
जब आप हेयर सीरम चुनें, अपने बालों के प्रकार का अवलोकन करें, जैसे- बाल ड्राइ हैं या ऑइली या फिर फ्रिज़ी. बाज़ार में ऐसे सीरम भी उपलब्ध हैं, जो ख़ासतौर पर केमिकली ट्रीटेड बालों के लिए बनाए गए हैं. अपने हेयर स्टाइलिस्ट या किसी प्रोफ़ेशनल से कहें कि वे आपके बालों के अनुसार सही सीरम के चुनाव में आपकी मदद करें.
बालों को अच्छी तरह धोएं

सीरम लगाने से पहले अपने बालों को अच्छी तरह धोएं. क्योंकि यह जादुई औषधि शैम्पू किए गए साफ़-सुथरे बालों पर लगाने के लिए ही बनाई गई है. यह आपके बालों को धूल-गंदगी और प्रदूषण से बचाने के लिए है अत: इसे साफ़ बालों पर ही लगाया जाना चाहिए.
आख़िरी सिरे से करें शुरुआत

अमूमन बालों के अंतिम सिरे रूखे, खुरदुरे होते हैं और यहीं स्प्लिट एंड्स होते हैं. यही वजह है कि इस हिस्से पर, बालों के अन्य हिस्सों की तुलना में अधिक सीरम लगाने की ज़रूरत होती है. स्कैल्प पर सीरम न लगाएं. इसे लगाने का सही तरीक़ा यह है कि आप इसे बालों के अंतिम छोर से लगाने शुरू करते हुए ऊपर की ओर बढ़ती जाएं.
क्या नहीं करना चाहिए

एकदम गीले बालों में सीरम न लगाएं
हेयर सीरम टॉवल से सुखा लिए गए बालों पर लगाया जाए तो इसके नतीजे सबसे अच्छे आते हैं. बिल्कुल गीले बालों में, जिनसे पानी टपक रहा हो, यदि आप इसे लगाएंगी तो यह काम नहीं करेगा.
सीरम का ज़्यादा इस्तेमाल

जैसा कि हमने बताया सीरम का इस्तेमाल केवल धुले हुए साफ़ बालों पर करें, पर इसका ज़रूरत से ज़्यादा इस्तेमाल कभी न करें. सीरम का बहुत अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने से आपके बाल चिपचिपे हो जाएंगे और सामान्य बालों की तुलना में आपके बालों पर ज़्यादा धूल-गंदगी आ चिपकेगी. आपके बालों की लंबाई के अनुसार आपको सीरम की कुछ बूंदे लेनी होंगी. सीरम की बूंदे अपनी हथेलियों पर लें, इसे हथेलियों के बीच रगड़ें और फिर अपने बालों पर लगाएं.
Written by Shilpa Sharma on Dec 07, 2018
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.