हम जब भी किसी का नया हेयर स्टाइल देखते हैं, उसे ट्राय करने की कोशिश करते हैं। हम न जाने कितनी हेयर स्टाइल्स से इंस्पायर हो जाते हैं। लेकिन जब हमें सुबह-सुबह काम के लिए जाना होता है, तब न्यू हेयर स्टाइल बनाने का ख़याल भी मुश्किल है। आपकी इसी मुश्किल को देखते हुए हम आपको बताने जा रहे हैं 3 ऐसे खूबसूरत हेयर स्टाइल, जिन्हें आप बस, कुछ मिनटों में तैयार कर सकती हैं।
ये हेयर स्टाइल कॉलेज और ऑफिस के लिए परफेक्ट है। यदि आपके मीडियम से लेकर लंबे बाल हैं, तो ये हेयर स्टाइल आपको बेहद पसंद आएंगे।
01. स्लीक हाई पोनीटेल

फोटो कर्ट्सी: @yaminibatra
यदि आपके बाल लंबे हैं तो स्लीक हाई पोनीटेल आप पर गॉर्जियस लगेगी। यह आसान है, ट्रेंडी है और इसे बनाने में बिलकुल मेहनत नहीं लगेगी।
स्टेप 01: यदि आपने बस अभी अभी बाल धोएं हैं, तो इसे पूरी तरह न सुखाएं, बल्कि इस पर TIGI Bed Head Manipulator Styling Cream लगाएं और अपने बालों को कोम्ब कर लें ताकि आपके बालों को मिले स्लिकी लुक।
स्टेप 02: सिर के टॉप के बालों की पोनीटेल बना लें और दो रबरबैंड से बांध दें।
स्टेप 03: बालों का एक छोटा सेक्शन लें और इससे रबरबैंड को कवर कर दें और इस सेक्शन को पोनीटेल के नीचे बॉबी पीनस से सिक्योर कर लें।
02. हाफ बबल्ड ब्रेड

फोटो कर्ट्सी:@braidsbyrieke
बबल ब्रेड इन दिनों सेलीब्रिटीज़ का फेवरेट हेयर स्टाइल है और इसे बनाना भी बेहद आसान है। बस, कुछ आसान से स्टेप्स में इसे बनाएं।
स्टेप 01: बड़े दांतों वाला कंघा लें और बालों को सुलझा लें। अब बालों का टॉप हाफ सेक्शन लें और उसे रबर बैंड से बांध लें।
स्टेप 02:अपने बालों की लंबाई को ध्यान में रखते हुए थोड़ी-थोड़ी दूरी यानि 2-3 इंच के गैप पर हेयर इलास्टिक लगाएं.
स्टेप 03: इस तरह जब पूरे बालों में इलास्टिक लगा लें, इसके बाद हर हेयर इलास्टिक में से थोड़े-से बाल खींच लें, ताकि आपको बबल लुक मिले।
03. लो मेसी बन

फोटो कर्ट्सी: @hairbyhannahtaylor
अगर आपके बाल मेसी हो रहे हैं, तो क्यों न इसका पूरा फ़ायदा उठाया जाय। जी हां, मेसी बालों में भी स्टाइलिश हेयरस्टाइल बनाया जा सकता है। जब आप जल्दी में हों, और आपके पास समय न हो तो ऐसे में यह हेयर स्टाइल ट्राय करें, ख़ासतौर पर हफ़्ते के दूसरे या तीसरे दिन, जब बाल थोड़े चिपचिपे और मेसी हो रहे हों, तब ये हेयरस्टाइल बनाएं।
स्टेप 01: शुरुआत करें ड्राय शैम्पू या टेक्सचराइज़िंग शैम्पू से। इसके लिए हम आपको सलाह देंगे Dove Volume and Fullness Dry Shampoo लगाने की। यह पतले बालों को घना दिखाता है, जिससे आपका बन बड़ा लगेगा।
स्टेप 02: एक लो लूज़ पोनीटेल बनाएं और पोनीटेल के आस-पास उसको ट्विस्ट कर लें। ध्यान रहे कि यह ज़्यादा टाइट न हो।
स्टेप 03: अब इसे बॉबी पिन्स से बेस के नीचे सिक्योर कर लें।
मुख्य फ़ोटो: @jacquelinef143
Written by Suman Sharma on Oct 04, 2020