2021 के इस दौर में भी अगर आप अभी भी अपने हेयर प्रोडक्ट में इस्तेमाल होने वाले तत्व या केमिकल्स की परवाह नहीं करते हैं, तो आप आखिर कर क्या रहे हैं? यह जानना बेहद जरूरी है कि कौनसा इनग्रेडिएंट आपके बालों के लिए क्या काम करता है, खासकर जब बालों के हेल्दी बनाने की बात आती है, तब यह जानना जरूरी है कि कहीं आप गलत इंग्रेडिएंट्स यानी सामग्री का उपयोग तो नहीं कर रहे हैं, जिससे आपके बाल ड्राई हो रहे हों या स्कैल्प में कोई अन्य तरह की समस्या हो। ऐसे में हम आपको यही कहेंगे कि बालों को हेल्दी रखने के लिए जरूरी है कि आप ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें, जिसमें केमिकल्स होते हों, ऐसी चीजें आपके बालों के लिए खतरनाक होते हैं। आइये जानें इन तत्वों के बारे में।

 

1. पैराबेन्स

1. पैराबेन्स

पैराबेन्स आपके हेयर केयर प्रोडक्ट्स के लिए अच्छा नहीं है। यह आपके बालों में कई तरह की परेशानियां लेकर आता है। यह आपके स्कैल्प को ड्राई करता है व जलन की समस्या पैदा करता है, बालों के कलर को फेड करता है और इसकी वजह से हेयर लॉस भी होता है। साथ ही यह आपके बालों के हेयर प्रोडक्ट्स पर कोई कमाल नहीं दिखाता है, यह सिर्फ एक प्रिज़रवेटिव के रूप में ही इस्तेमाल होता है। तो बेहतर है कि पैराबेन्स का इस्तेमाल न करें।

 

2 . सिलिकॉन्स

2 . सिलिकॉन्स

सिलिकन्स आपके हेयर प्रोडक्ट्स के साथ लव हेट रिलेशनशिप रखते हैं। यह बालों में एक ग्लॉसी फिनिश छोड़ता है और आपके मॉइस्चर को भी लॉक करता है। यह आपके बालों के वॉल्यूम को कम करता है और हेयर शेफ्ट में मॉइस्चर पहुँचने से रोकता है. आगे चल कर यह बालों को ड्राई कर देता है, डैमेज कर देता है। इसलिए बेहतर है कि सिलिकॉन फ्री हेयर प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें।

 

3. फॉर्मलडिहाइड

3. फॉर्मलडिहाइड

फॉर्मलडिहाइड पर अभी जांच चल रही है कि यह बालों के लिए सही है या नहीं। इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि यह खतरनाक है या नहीं। इसे हेयर प्रोडक्ट्स में बालों की स्मूदिंग के लिए, बालों को बढ़ाने के लिए और क्लींजिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। चूंकि इसके ट्रेसेस दूसरी चीजों में भी मिलते हैं, बेहतर होगा कि इसका इस्तेमाल न ही किया जाये। तो क्या अब भी आपको और अधिक प्रूफ चाहिए कि यह सही है या नहीं है। हम आपको एक और बात बता दें कि वर्तमान में यह कैनेडियन कॉस्मेटिक इंग्रीडिएंट हॉट लिस्ट पर है। अब बाकी आप ही ते करें।

 

4 . आर्टिफिशियल फ्रेग्रेंस

4 . आर्टिफिशियल फ्रेग्रेंस

आर्टिफिशियल फ्रेगरेन्स एक सामान्य हेयर केयर इनग्रेडिएंट है। आपके हेयर केयर प्रोडक्ट्स में आप इन फ्रेगरेन्स का इस्तेमाल करती ही है। यह आपके बालों को स्पेसिफिक सलोन फ्रेश सेंट भी देता है। लेकिन क्या यह आपके बालों के लिए अच्छा है ? तो हम आपसे कहेंगे नहीं, ये आपके बालों के लिए अच्छा नहीं है। अगर किसी की स्किन सेंसिटिव है तो इससे आपको जलन और खुजली जैसी समस्या भी हो सकती है। साथ ही आपके स्कैल्प पर रेडनेस की परेशानी भी आ सकती है।

 

तो ऐसे में आप क्या करें?

तो ऐसे में आप क्या करें?

इस लिस्ट का यह बिल्कुल मतलब नहीं है कि आपको इन इंग्रेडिएंट्स से युक्त हेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल ही नहीं करने हैं। बस आपको करना यह है कि अगली बार जब भी आप हेयर प्रोडक्ट्स लेने जाएं तो आप इन बातों को ध्यान रखें और इन इंग्रेडिएंट्स से फ्री या मुक्त वाले प्रोडक्ट्स लाएं। यह आपके बालों को रिवाइव करता है और डैमेज से बचाता है। The Love Beauty & Planet Tea Tree Oil & Vetiver Clarifying Shampoo and Conditioner स्कैल्प आपके बालों की सारी समस्याओं को दूर करता है। टी ट्री ऑयल से युक्त इसमें डिटॉक्सिफाइंग गुण होते हैं। यह आपके बालों को नरिशमेंट देता है, साथ ही वॉल्यूम भी देता है। यह आपके बालों को एक अच्छी खुशबू व फ्रेशनेस देता है, साथ ही बालों को हेल्दी भी बनाता है। मेन इमेज कर्टसी: @janhvikapoor