शैम्पू या हेयर ऑयल के विज्ञापनों में लंबे, घने और लहराते बालों वाली मॉडल देखकर आपका भी दिल करता होगा कि काश! मेरे भी बाल ऐसे होते। है न? शहरों की ज़िंदगी जीना, जहां प्रदूषण का स्तर बहुत ऊंचा है और आपके काम का शेड्यूल ऐसा कि आपको खुद की केयर करने का भी समय नहीं। ऐसे में बालों की देखभाल तो दूर की बात है, उस पर हर दूसरे दिन हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल आपके बालों को रूखा और बेजान बना देता है। ऐसे में आपको ज़रूरत है डीप हेयर कंडीशनिंग ट्रीटमेंट की।

रूखे और बेजान बालों में नमी और चमक लाने के लिए ज़रूरी है डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट। आपके बाल चाहे किसी भी टाइप के हो, एक डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट आपके हेयर केयर रूटीन में शामिल होना चाहिए। जानना चाहते हैं क्यों? तो पढ़ें ये लेख।

 

डीप कंडीशनिंग के फ़ायदे

डीप कंडीशनिंग के फ़ायदे

इलास्टिसिटी बढ़ाता है: रूखे और बेजान बालों में नमी और प्रोटीन की कमी हो जाती है। डीप कन्डीशनिंग जैसे- हेयर मास्क इसे पुनः लौटा सकता है और साथ ही यह इलास्टिसिटी भी बढ़ाता है, जिससे बालों का टूटना कम होता है।

नैचुरल शाइन लौटाता है: डीप कंडीशनिंग फॉर्मूला हेयर शेफ्ट में अंदर जाकर बालों को पोषण देता है और उसे हेल्दी शाइन देता है।

डैमेज को रोकता है: जिनके बाल डैमेज्ड हैं, उन्हें डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट से काफी फ़ायदा मिल सकता है, क्योंकि यह जड़ों से लेकर सिरे तक बालों को रिपेयर करता है। नियमित रूप से बालों को कंडीशन करने से बालों का टूटना और दोमुंहे बाल, दोनों समस्या ठीक होती है।

कलर किए हुए बालों का ध्यान रखता है : कलर्ड बालों की यदि देखभाल न की जाय तो वो रूखे और बेजान लगने लगते हैं। डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट से बालों का कलर फ्रेश लगने लगता है।

 

बालों को कैसे करें डीप कंडीशन

बालों को कैसे करें डीप कंडीशन

बालों को डीप कंडीशनिंग करने के कई तरीके हैं। कुछ लोग हॉट ऑयल मसाज करते हैं तो कुछ लोग हेयर मास्क लगाना बेहतर मानते हैं, क्योंकि यह ज़्यादा असरकारक है और ज़्यादा सुविधाजनक भी। यदि आप समझ नहीं पा रहे हैं कि आपके लिए कौनसा हेयर मास्क ठीक रहेगा तो TIGI Bed Head Urban Anti and Dotes Resurrection Treatment Mask आपके लिए उपयुक्त रहेगा। इसमें 25% ज़्यादा मोइश्चराइज़िंग इंग्रेडिएंट्स है, जो बालों में फिर से जान डाल देते हैं। यह बालों को नमी देने के साथ उन्हें मजबूत भी बनाता है।

कैसे लगाएं हेयर मास्क

स्टेप 01: बालों को धोने के बाद थोड़ा-सा हेयर मास्क अपने हथेली पर लें और गीले बालों पर लगाएं।

स्टेप 02: इसे लगाते समय बालों की लंबाई और टिप्स पर ज़्यादा ध्यान दें।

स्टेप 03: एक तौलिया लें, इसे गर्म पानी में भिगो और निचोड़कर अपने बालों में लपेटें, इससे हेयर मास्क अच्छी तरह बालों के अंदर तक जाएगा।

स्टेप 04: अब ठंडे पानी से धो लें।