किसी गर्म और नमीभरी जगह में रहने पर आपके बाल और स्कैल्प अपने आप ही ऑइली हो जाते हैं. और चिपचिपे बाल हम लड़कियों को किसी ‘बैड हेयर डे’ से कहीं ज़्यादा बुरे लगते हैं. इस तरह के ऑइली बाल बेजान और गंदे भी नज़र आने लगते हैं. और फिर चाहे आप कितनी ही बार बालों को धो लें, यूं लगता है जैसे बालों से ये चिपचिपाहट जाने का नाम ही नहीं ले रही.

लेकिन आप पूरा इत्मीनान रखें, क्योंकि हम यहां तीन केवल इन्ग्रीडिएंट्स के साथ घर पर बनाया जा सकने वाला ऐसा हेयर मास्क बनाने का तरीका बता रहे हैं, जिससे बालों को एक बार धोने पर ही आपको चिपचिपाहट रहित सुंदर बाल मिलेंगे. आप अपने स्कैल्प पर जमा तेल को हटाना चाहती हों या फिर उसे डीटॉक्स करना चाहती हों यह मास्क आपको शर्तिया साफ़-सुथरे और सेहतमंद बाल व स्कैल्प देने का काम करेगा.

easy way to get rid of greasy hair in one wash

चिपचिपे स्कैल्प से राहत पाने के लिए घर पर बनाएं ये आसान सा हेयर मास्क

पहला स्टेप:  एक बोल में एक टेबलस्पून बेन्टोनाइट क्ले और ऐक्टिवेटेड चारकोल पाउडर मिलाएं. अब इसमें धीरे-धीरे दो टेबलस्पून ऐप्पल साइडर विनेगर डालें.

दूसरा स्टेप: जब इसमें आने वाले बुलबुले शांत हो जाएं और एक ऐसा पेस्ट बन जाए, जिसे आप आसानी से बालों पर लगा सकती हों तो समझिए कि ये इस्तेमाल के लिए तैयार है.

तीसरा स्टेप: अपने सूखे बालों पर इस पेस्ट को इस तरह लगाएं कि यह आपके स्कैल्प के हर हिस्से पर लग जाए. अब अपने बालों को बांध लें और शावर कैप लगा लें.

चौथा स्टेप: लगभग 20 से 30 मिनट तक मास्क को लगा रहने दें. फिर बालों को गुनगुने पानी से धो लें.

पांचवां स्टेप: अब बालों को शैम्पू की सहायता से अच्छी तरह धो लें, ताकि मास्क पूरी तरह से निकल जाए. इसके बाद कंडिशनर का इस्तेमाल करें.

जानिए इसमें मौजूद सामग्रियों के फ़ायदे

ऐक्टिवेटेड चारकोल: ऐक्टिवेटेड चारकोल स्कैल्प पर मौजूद धूल और जमा हुई तेल की पर्तों को सोख कर आपके स्कैल्प को डीटॉक्स करता है. यह अशुद्धियों को हटाकर स्कैल्प पर मौजूद रोमछिद्रों की गहराई से सफ़ाई करता है, जिससे आपके बाल सांस ले पाते हैं. और अच्छी बात यह है कि ऐक्टिवेटेड चारकोल बालों को बढ़ाने में भी मदद करता है.

ऐप्पल साइडर विनेगर: ऐप्पल साइडर विनेगर में बहुत से विटामिन्स और सक्रिय सामग्रियां यानी ऐक्टिव इन्ग्रीडिएंट्स होते हैं. इसमें अमीनो ऐसिड्स और खनिज लवण यानी मिनरल सॉल्ट्स भी हाते हैं. यह ऐंटी-इन्फ़्लैमटॉरी, ऐंटी-फ़ंगल और ऐंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. यह स्कैल्प पर मौजूद फ़ंगस हटाता है और उन बंद रोमछिद्रों को खोल देता है, जिनके कारण बालों का बढ़ना प्रभावित होता है.