सर्दियों का मौसम यदि आपके लिए भी पार्टियों का मौसम होता है तो इन पार्टियों में ख़ूबसूरत नज़र आने के लिए बहुत ज़रूरी है कि आपके बाल सेहत की चमक से भरपूर हों. पर एक सच्चाई यह भी तो है कि ठंड का मौसम हमारे बालों से नमी चुरा लेता है और उन्हें ड्राइ, फ्रिज़ी बना देता है. लेकिन आप चिंता मत कीजिए, क्योंकि थोड़ी-सी प्यारभरी देखभाल से आपके बाल सेहतमंद बने रह सकते हैं.

तो आप भी यह जानना चाहती हैं ना कि अपने बालों का किस तरह ख़्याल रखा जाए, ताकि उन पर सर्द हवाओं का असर कम से कम हो और वे सेहतभरे बने रहें? तो यहां हमने आपके लिए प्राकृतिक तरीक़े से बालों के देखभाल के कुछ तरीक़े जुटाए हैं, जिन्हें अपनाकर आप सर्दी के मौसम में अपने बालों को सेहत की चमक से भरपूर बनाए रख सकती हैं...

ज़्यादा मॉइस्चर करने के लिए लगाएं कैस्टर ऑइल

नारियल के तेल से बालों को होने वाले फ़ायदे का करें पूरा इस्तेमाल

सेहतमंद बालों के लिए प्याज़ का रस है लाभदायक

टी ट्री ऑइल से बालों के फ्रिज़ को दूर रखिए

 

ज़्यादा मॉइस्चर करने के लिए लगाएं कैस्टर ऑइल

ज़्यादा मॉइस्चर करने के लिए लगाएं कैस्टर ऑइल

कैस्टर ऑइल यानी अरंडी का तेल बालों के लिए जैसे अमृत है! जब बात रूखे और फ्रिज़ी बालों के इलाज की हो, इस तेल की एक बॉटल से बेहतर आपकी कोई मदद नहीं कर सकता. रिसिनोलिइक ऐसिड, ओमगा-6 और 9 फ़ैटी ऐसिड्स, विटामिन E और मिनरल्स से भरपूर यह तेल नैचुरल कंडिशनर की तरह है. यह फ्रिज़ी बालों को ठीक करने में बहुत ही प्रभावी है. अपने स्कैल्प पर इससे तीन से पांच मिनट तक मालिश करें और दो-तीन घंटों के लिए इसे बालों में लगा रहने दें और फिर बाल धो लें. आपके बाल सेहतमंद चमक से भरपूर और फ्रिज़-फ्री हो जाएंगे.

 

नारियल के तेल से बालों को होने वाले फ़ायदे का करें पूरा इस्तेमाल

नारियल के तेल से बालों को होने वाले फ़ायदे का करें पूरा इस्तेमाल

इस सुपर हेयर ऑइल के बिना तो बालों की देखभाल की कोई भी सूची पूरी नहीं हो सकती, क्योंकि यह बालों से जुड़ी हर समस्या, फिर चाहे वो बालों का रूखपन हो या डैंड्रफ़ यानी रूसी, सभी को दूर करने के लिए जाना जाता है. ऐंटीबैक्टीरियल और ऐंटीफ़ंगल गुणों से भरपूर नारियल का तेल रूखे और फ्रिज़ी बालों के लिए जैसे रामबाण इलाज है. यह तेल अन्य तेलों की तुलना में स्कैल्प में गहराई तक समा जाता है और स्कैल्प व बालों को हेल्दी बनाता है. यह बालों को नम भी बनाए रखता है.

 

सेहतमंद बालों के लिए प्याज़ का रस है लाभदायक

सेहतमंद बालों के लिए प्याज़ का रस है लाभदायक

सल्फ़र और अमीनो ऐसिड्स से भरपूर प्याज़ का रस आपके बालों को सर्दियों के मौसम में सेहतमंद बनाए रखने का बहुत अच्छा घरेलू तरीक़ा है. इस जादुई रस को बालों में नियमित रूप से लगाने पर बालों का फ्रिज़ और रूखापन ग़ायब हो जाता है और बालों में हेल्दी चमक आ जाती है. प्याज़ के रस में अपनी उंगलियां डुबो कर स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मालिश करें. इसे बालों में लगभग एक घंटे तक लगा रहने दें. फिर किसी सौम्य, लेकिन ख़ुशबूदार शैम्पू से बाल धो लें, ताकि प्याज़ के रस की तीखी गंध दूर हो जाए.

 

टी ट्री ऑइल से बालों के फ्रिज़ को दूर रखिए

टी ट्री ऑइल से बालों के फ्रिज़ को दूर रखिए

हाल के कुछ सालों में बालों की देखभाल के जिस इन्ग्रीडिएंट ने ज़बर्दस्त लोकप्रियता हासिल की है, वो है- टी ट्री ऑइल. ऐंटीसेप्टिक, ऐंटीइन्फ़्लैमटॉरी और ऐंटीफ़ंगल गुणों वाला यह ऑइल सर्दियों के मौसम में बालों में होने वाली रूखेपन की समस्या का समाधान है. इस चमत्कारिक तेल का नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपके बालों में नमी लौटती है और स्कैल्प को आराम मिलता है, जिसकी वजह से खुजली की समस्या और स्कैल्प पर पपड़ी जमने की समस्या दूर होती है.