क्या आपका कभी बैड हेयर डे रहा है? ऐसा आपके साथ कभी-कभी होता है या अक्सर होता है? यदि अक्सर आपके साथ ऐसा होता है तो आपको ज़रूरत है इस बात पर गौर करने की। तीन सेलीब्रिटीज़ हैं, जो हमारी इस बात से सहमत हैं।

हम जिनकी बात कर रहे हैं वो सेलेब्रिटीज़ हेयरस्टाइलिस्ट हैं और उनके अनुसार आपकी कुछ गलतियां आपके बालों को खराब कर सकती है। हम आपको बता रहे हैं 5 कॉमन हेयर मिस्टेक्स, जो ये हेयरस्टाइलिस्ट नहीं चाहती कि आप करें।

 

01. हीट प्रोटेक्टेंट यूज़ न करना

01. हीट प्रोटेक्टेंट यूज़ न करना

सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट सीमा माने कहती हैं, “अक्सर ज़्यादातर लड़कियां ऐसा ही करती हैं। वो अपने बालों में हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करती है, बगैर ये सोचे कि यह उनके बालों को किस कदर नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि बालों में होनेवाला डैमेज तुरंत नज़र नहीं आता।“

 

02. शॉर्ट हेयर को गलती समझना

02. शॉर्ट हेयर को गलती समझना

लंबे बाल लड़कियों की सबसे बड़ी खूबसूरती मानी जाती है, शायद यही कारण है कि लड़कियां छोटे बाल करवाने से डरती हैं कि कहीं वो उन पर नहीं जंचा तो या फिर कहीं इससे उनकी उम्र बड़ी न लगे। “ अब ऐसा नहीं है। छोटे बाल आपको यंग और बोल्ड लुक देता है, बस आपको ज़रूरत है सही हेयर कट की, जो आपके फ़ेस पर सूट करे।“ कहती हैं, सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट सैंकी एवुरस।

 

03. कंडीशनर को शैम्पू की तरह यूज़ करना

03. कंडीशनर को शैम्पू की तरह यूज़ करना

“दोनों ही प्रोडक्ट्स एक-दूसरे से पूरी तरह से अलग है और उनका काम भी अलग, इसलिए उनके इस्तेमाल का तरीका भी अलग होना चाहिए, “कहती हैं सीमा माने। “जहां शैम्पू आपके स्कैल्प और हेयर को क्लीन करता है, वहीं कंडीशनर बालों के सिरों को मोइश्चराइज़ और नरिश करता है, जहां तक ऑयल नहीं पहुँच पाता।“ शैम्पू स्कैल्प में लगाया जाता है, वहीं कंडीशनर बालों की मिड लेंथ से एंड तक लगाया जाता है।

 

04. ज़्यादा हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स लगाना

04. ज़्यादा हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स लगाना

“ऐसा बिल्कुल नहीं है कि बालों में बहुत ज़्यादा प्रोडक्ट लगाने से हेयरस्टाइल ज़्यादा टिकता है। बल्कि इससे बालों में वज़न बढ़ जाता है,” कहती हैं सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट सीमा खान। थोड़ा-सा हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट आपकी हेयर स्टाइल को टिकाने के लिए काफी है।

 

05. बालों को रोज़ धोना

05. बालों को रोज़ धोना

हाइजीनिक होना और ज़रूरत से ज़्यादा क्लीन करने में फर्क होता है। आपके बालों को हफ्ते में सिर्फ दो से तीन बार धोने की आवश्यकता होती है, उससे ज़्यादा नहीं। सैंकी एवरस और सीमा खान, दोनों ही इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि बालों को ज़्यादा धोने से स्कैल्प से उनका नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है, जो ड्रायनेस से बचाव के लिए प्रोड्यूस होता है। यदि आपको हफ्ते में दो-तीन बार बाल धोने के बावजूद इन्हें धोने की ज़रूरत लगती है, तो आप ड्राय शैम्पू यूज़ करें।