सर्दियों का मौसम आ चुका है और यदि आप भी गेम ऑफ़ थ्रॉन्स की उतनी ही बड़ी प्रशंसक हैं, जितनी कि सौंदर्य की तो आपने दो बातें ज़रूर महसूस की होंगी. एक तो ये कि हम इस सीरिज़ के अगले सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और दूसरी यह कि सर्दियों का यह मूडी मौसम लौट आया है, जिसका सीधा मतलब है कि अब अपने बालों को इस मौसम के हिसाब से कलर करवाना ज़रूरी है!

तो... अब आपका अगला सवाल यही है ना कि  इस मौसम में कौन-से हेयर कलर्स धूम मचाने वाले हैं? हम भी आपके सवाल के जवाब के साथ तैयार हैं. यहां मौजूद है उन पांच बिंदास रंगों की सूची, जिनसे इस मौसम में आप अपने बालों को रंगवा सकती हैं.

डार्क चॉकलेट

सॉल्टेड कैरैमल

रिच एस्प्रेसो

क्रैनबेरी क्रश

पर्पल हेज़

 

डार्क चॉकलेट

डार्क चॉकलेट

सर्दियों की छुट्टियों वाले इस मादक मौसम में गाढ़ा भूरा यानी रिच ब्राउन कलर आपके बालों पर बेहद अच्छा लगेगा.

 

सॉल्टेड कैरैमल

सॉल्टेड कैरैमल

इस रंग के साथ बैलैयाश ट्राइ करें, जिसमें रंग बालों की जड़ों के आसपास बहुत गहरा होता है और नीचे की ओर आते-आते धीरे-धीरे हल्का होता जाता है. बालों के आख़िरी में यह कैरैमल के कलर का हो जाता है.

 

रिच एस्प्रेसो

रिच एस्प्रेसो

ये लगभग उस काले रंग जैसा ही रंग है, जो भारतीय स्किन टोन पर बहुत ही अच्छी तरह खिलता है.

 

क्रैनबेरी क्रश

क्रैनबेरी क्रश

सर्दियों के मौसम के जोश को बरक़रार रखने के लिए इस अनूठे रंग से अपने बालों को रंगिए. आपके बाल दिलचस्प नज़र आएंगे.

 

पर्पल हेज़

पर्पल हेज़

इस गहरे जामुनी यानी पर्पल शेड में आप भीड़ से अलग भी नज़र आएंगी और आपको ढेर सारी तारीफ़ भी मिलेगी.

फ़ोटो: पिनटेरेस्ट और इन्स्टाग्राम