आप शायद स्किन केयर इंग्रेडिएंट्स के बारे में बहुत कुछ जानते होंगे कि कौनसा ट्रेंड कर रहा है कौनसा नहीं और अपने स्किन केयर रूटीन में उन्हें शामिल भी कर लिया होगा। लेकिन जब बात हेयर केयर की आती है, तो आपको समझ नहीं आता कि क्या करें? है न? यदि आपका जवाब हां है तो हम आपको बता दें कि स्किन केयर की तरह हेयर केयर की दुनिया में भी काई कमाल की चीज़ें हैं, जो आपके बालों की खूबसूरती बढ़ सकती है।
- 01. फ्रिज़ कंट्रोल करने के लिए आर्गन ऑयल
- 02. चिकनी स्कैल्प के लिए टी ट्री ऑयल
- 03. कलर बालों को नमी देने के लिए मुरुमुरु बटर
- 04. बालों को घना बनाने के लिए नारियल पानी
01. फ्रिज़ कंट्रोल करने के लिए आर्गन ऑयल

कर्ली हेयर वाली लड़कियां कभी यह नहीं कह सकतीं कि आज तो मेरे बाल आसानी से मैनेज हो गए हैं। तो यदि आपके बाल कर्ली या फ्रिज़ी हैं तो आर्गन ऑयल आपके लिए बेस्ट है। लिक्विड गोल्ड के नाम से जाना जाने वाला यह ऑयल आपके बालों को हाएड्रेट व सॉफ्ट करता है और उन्हें स्मूद और मैनेज करने लायक बनाता है। आप चाहें तो सीधे Love Beauty & Planet Natural Argan Oil & Lavender Anti-Frizz Shampoo को भी अपने बालों में लगा सकती हैं। फ्रेंच लैवेंडर, मोरोकन आर्गन ऑयल और ऑर्गेनिक कोकोनट ऑयल से बना यह शैंपू आपके बालों को स्मूद एर फ्रिज़ फ्री करता है। इसकी खासियत यह है इसमें पैराबेन्स, सिलिकोन्स या डाई नहीं है। इसे इस्तेमाल करने के बाद आपके बाल लैवेंडर और वेनिला की अद्भुत खुशबू से सराबोर हो जाएंगे।
02. चिकनी स्कैल्प के लिए टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल एक नेचुरल और बहुत पावरफुल क्लींज़र है। इसमें एंटीफंगल गुण होते हैं, जो आपकी स्कैल्प से चिकनाहट, ऑयल व डैंड्रफ हटाते हैं। हमारी पसंद है Love Beauty & Planet Tea Tree Oil & Vetiver Clarifying Shampoo . इस शैंपू में है ऑस्ट्रेलियन टी ट्री ऑयल, वेटिवर और ऑर्गेनिक कोकोनट ऑयल, जो आपकी ऑयली स्कैल्प पर जमा गंदगी हटाता है और इसे तरो-ताज़ा करता है।
03. कलर बालों को नमी देने के लिए मुरुमुरु बटर

हेयर कलर में हार्श केमिकल्स यूज़ किये जाते हैं, जिससे बाल डल और ड्राय हो जाते हैं। ऐसे में काम आता है मुरुमुरु बटर। यह मुरुमुरु नट्स में पाए जाने वाले फैट से बनता है और बालों में नमी बनाए रखने के लिए बेहतरीन है। कलर्ड बालों को ट्रीट करने के लिए हमारा फेवरेट है Love Beauty & Planet Natural Murumuru Butter & Rose Shine Shampoo. आपके कलर्ड बालों में चमक लाता है और बालों में गुलाब की एक कमाल की खुशबू छोड़ जाता है। इसकी खासियत है कि इसमें केमिकल्स, डाईज़, पैराबेन्स या सिलिकोन्स आदि नहीं है
04. बालों को घना बनाने के लिए नारियल पानी

नारियल पानी सेल्स की ग्रोथ को बढ़ाता है और आपके बालों को जड़ों में मजबूत बनाता है। यह बालों के झड़ने को कम करता है और उन्हें घना बनाने में मदद करता है। यदि आपके लिए प्राकृतिक नारियल पानी प्राप्त करना हमेशा संभव नहीं होता है, तो हमारे पास आपके लिए एक सुझाव है- Love Beauty & Planet Natural Coconut Water & Mimosa Volume Shampoo । यह प्राकृतिक नारियल पानी, मोरोकन मिमोसा फूल और ऑर्गेनिक नारियल तेल से बना शैंपू है और इसमें पैराबेन्स, सिलिकॉन्स व डाईज़ नहीं है। यह बालों को हाएड्रेट और पुनर्जीवित कर देता है और स्कैल्प को चिकना भी नहीं बनाता। इससे बाल घने लगते हैं, साथ ही मिमोसा फूल की खुशबू आपके तन-मन को खुश कर देगी।
Written by Suman Sharma on Sep 12, 2021