धूल, मिट्टी, तेल पसीना और हेयर केयर प्रोडक्ट्स, जो भी हम इस्तेमाल करते हैं वो हमारे सिर की त्वचा यानि स्कैल्प पर जम जाते हैं और शैंपू से धोने पर भी नहीं निकलते। जिसकी वजह से हमारे बाल बेजान, चिपचिपे और फ्रिज़्ज़ी लगते हैं और बाद में सिर में खुजली और डैंड्रफ हो ने की संभावना बढ़ जाती है। लेकिन परेशान होने की कोई बात नहीं है, क्योंकि हमारे पास इसका हल है, वो है- हेयर डीटोक्स। क्या आप कन्फ़्यूज़ हो गए हैं? हम आपको बताने जा रहे हैं हर वो बात जो आपको स्कैल्प डीटोक्स के बारे में जाननी चाहिए और ये भी कि आप कैसे इसे घर पर कर सकती हैं।
- क्या है हेयर डीटोक्स
- क्लैरिफाईंग शैंपू लगाएं
- स्कैल्प स्क्रब यूज़ करें
- क्ले बेस्ड हेयर मास्क लगाएं
- केमिकल्स, हीट और हेयर डाई से रहें दूर
क्या है हेयर डीटोक्स

हेयर डीटोक्स कोई नई बात नहीं है, बस अब लोग इससे ज़्यादा वाक़िफ़ होने लगे हैं। जैसा कि नाम से ही ज़ाहिर है हेयर डीटोक्स आपके स्कैल्प यानि सिर कि त्वचा को क्लैरिफाइंग शैम्पू और स्क्रब के ज़रिये क्लीन करता है। इससे आपके बालों में जमा गंदगी निकल जाती है, सिर की त्वचा को सांस ले पाती है और बालों को बढ़ने में मदद मिलती है।
क्लैरिफाईंग शैंपू लगाएं

हर हफ़्ते क्लैरिफाइंग शैम्पू लगाएं और इसे अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं। इससे बालों की गंदगी तो निकलेगी ही साथ में हेयर फोलिकल्स भी ओपन होंगे।
स्कैल्प स्क्रब यूज़ करें

अपने बालों को डीटोक्स करना चाहती हैं तो महीने में एक बार स्कैल्प को स्क्रब ज़रूर करें। अक्सर बालों में प्रोडक्ट्स और गंदगी जम जाती है और हेयर फोलिकल्स पर एक परत सी बना देते हैं, जो बालों की ग्रोथ में बहुत बड़ी रुकावट होती है और इससे बाल टूटते भी हैं।
क्ले बेस्ड हेयर मास्क लगाएं

बालों को आवश्यक पोषण देने के लिए हेयर मास्क सबसे बढ़िया उपाय है। क्ले हेयर मास्क आपके बालों के लिए बिलकुल उपयुक्त है। यह न सिर्फ़ आपके बालों को कंडीशन करता है, बल्कि यह बालों से गंदगी निकालने और अतिरिक्त सीबम प्रोडक्शन को कंट्रोल भी करता है।
केमिकल्स, हीट और हेयर डाई से रहें दूर

जब आप अपने बालों को डीटोक्स कर रही हैं तो हम आपको सलाह देंगे कि आप बालों में केमिकल्स लगाने, ब्लो ड्राय, कर्ल, टोंग, स्ट्रेटनिंग और कलर करने से बचें। वरना आपके बालों में प्रोडक्ट्स जमा हो जाएंगे और बालों को डीटोक्स करने का उद्देश्य भी ख़त्म हो जाएगा।
Written by Suman Sharma on Sep 22, 2020