फ्रिज़ी बाल तो यूं भी तनाव देने वाले होते हैं और सर्दियों के मौसम में, जब हवा भी बहुत रूखी होती है, तब तो इनकी चिंता और भी सताने लगती है. क्या आप जानती हैं कि फ्रिज़ी बाल इस बात का संकेत भी हैं कि आपके बालों को पोषण और नमी की सख़्त ज़रूरत है. फ्रिज़ को दूर करने और आपके बालों को कोमल, मैनेजेबल बनाने के कई तरीक़े हैं. इसकी शुरुआत अपने खानपान को ठीक रखने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने जैसे सुधारों के साथ करें. आप अपने फ्रिज़ी बालों को ठीक करने के लिए बालों की तेल मालिश और हेयर मास्क दोनों का ही इस्तेमाल करें. यहां हम आपको कुछ घरेलू नुस्ख़े यानी होम रेमेडीज़ बता रहे हैं, जो आपके फ्रिज़ी बालों को ठीक कर सकती हैं.

 

बादाम का तेल और अंडा

बादाम का तेल और अंडा

बादाम का तेल यानी आमंड ऑइल प्राकृतिक रूप से बालों को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ कंडिशनिंग करने का काम भी करता है, जबकि प्रोटीन से भरपूर अंडा क्षतिग्रस्त हेयर शाफ़्ट की मरम्मत का काम करता है. अत: यह फ्रिज़ी बालों से बचने के लिए बहुत ही प्रभावी मास्क है.

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए:

  • ¼ कप बादाम का तेल
  • 1 कच्चा अंडा

विधि:

  • इन दोनों सामग्रियों को तब तक मिलाएं, जब तक कि एक चिकना मिश्रण ना बन जाए. आप चाहें तो इसे फेंट भी सकती हैं. अब यह बालों पर लगाने के लिए तैयार है.
  • अपने बालों को छोटे-छोटे भागों में बांटें और इस मिश्रण को स्कैल्प से लेकर बालों की लंबाई में लगाना शुरू करें.
  • इसे बालों पर 40 मिनट तक लगा रहने दें और फिर बाल धो लें.  
 

ऐवोकाडो मास्क

ऐवोकाडो मास्क

ऐवोकाडो वाले हेयर मास्क फ्रिज़ी बालों को नियंत्रित करने का बहुत अच्छा उपाय हैं. ऐवोकाडो में विटामिन B और E पाए जाते हैं, जो बालों को पोषण देने के साथ उन्हें पहुंची क्षति की मरम्मत करने का काम करते हैं. अपने बालों को क्लेंज़ और डीप कंडिशन करने के लिए इसमें दही भी मिला लें.

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए:

  • 1 पका हुआ ऐवोकाडो
  • 1 कप दही

विधि:              

  • ऐवोकाडो को काट कर इसका बीज निकाल दें. और इसे अच्छी तरह मैश करें. अब इसमें दही मिलाएं और ब्लेंड कर के चिकना व क्रीमी पेस्ट तैयार करें.
  • इसे अपने बालों पर लगाएं और 40-45 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें.
  • अब बालों को शैम्पू से धोएं और फिर कंडिशनर का इस्तेमाल कर के धो लें.
 

केला

केला

केले में बालों को कंडिशन करने का गुण होता है, ख़ासतौर पर जब इसे शहद के साथ मिलाया जाए तो यह बेहतरीन कंडिशनर बन जाता है. बालों को तो जैसे इस बात का इंतज़ार ही रहता है कि कब आप केले का यह मास्क उन पर अप्लाई करेंगी, जिससे उन्हें चमकभरी कोमलता मिले.

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए:

  • 1 पका हुआ केला
  • 2 टीस्पून शहद
  • 1/3 कप नारियल का तेल/बादाम का तेल (आमंड ऑइल)

विधि:

  • केले को इस तरह मैश करें कि उसमें गांठें न रहने पाएं. अब इसमें शहद और तेल मिला कर चिकना पेस्ट तैयार करें.
  • इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं. इसे 20-25 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें.
  • अब बालों को शैम्पू और कंडिशनर की सहायता से धो लें.
 

ऐलोवेरा

ऐलोवेरा

बालों की गहन मॉइस्चराइज़िंग के लिए ऐलोवेरा बेहतरीन इन्ग्रीडिएंट है. ऐलो वेरा जेल को कैरिअर ऑइल के साथ मिलाकर मास्क बनाएं. इसे लगाने पर आपके बालों के क्यूटिकल्स पर एक सुरक्षा पर्त बन जाती है, जो बालों में नमी को बरक़रार रखती है. इससे बाल नर्म-मुलायम और चमकदार बनते हैं.

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए:

  • ¼ कप ऐलोवेरा जेल
  • ¼ कप कैरिअर ऑइल (अपनी पसंद का कोई भी तेल चुन लें)

विधि:

  • ऐलोवेरा जेल को अपने पसंद के कैरिअर ऑइल में डालें और अच्छी तरह मिलाएं.
  • इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों की लंबाई में अच्छी तरह लगाएं और 20-30 मिनट तक लगा रहने दें.
  • अब बालों को शैम्पू और कंडिशनर की सहायता से धो लें.