क्या डैंड्रफ के कारण आपके स्कैल्प पर खुजली होती है और पपड़ी जम जाती है? यदि इन बातों का जवाब हां है, तो हमारे पास आपकी परेशानी का उपाय है। पहले तो आपको यह जानना होगा कि सिर में डैंड्रफ होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे- मौसम में बदलाव, पर्यावरण, ऑयली स्किन, हाइजीन का खयाल न रखना, आदि ये सब डैंड्रफ के कारण हो सकते हैं। लेकिन परेशान न हों, अपने स्किन केयर रूटीन में कुछ चीज़ों को शामिल करके आप इससे छुटकारा पा सकते हैं। तो पेश है, 5 डैंड्रफ फाइटिंग इंग्रेडिएंट्स, जो आपको अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करने चाइए, ताकि आपका स्कैल्प रहे डैंड्रफ फ्री।

 

01. सैलिसिलिक एसिड

01. सैलिसिलिक एसिड

एक्ने ट्रीटमेंट के लिए काम आने वाला सैलिसिलिक एसिड, डैंड्रफ हटाने में भी मददगार होता है। यह ड्राय स्किन और डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है और साथ ही स्कैल्प को मॉइश्चराइज़ भी करता है। यह डर्मेटाइटिस (स्किन के ऐसी कंडीशन है, जिससे आपके स्कैल्प में खुजली, जलन व सूजन आ जाती है) को भी ठीक करता है।

 

02. पाइरिथियोन ज़िंक

02. पाइरिथियोन ज़िंक

पाइरिथियोन ज़िंक स्कैल्प पर होने वाले फंगल इन्फेक्शन, जैसे- मालासेज़िया से लड़ता है। यह उन यीस्ट को स्कैल्प से बाहर निकाल देता है, जिसके कारण डैंड्रफ होता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप उन प्रोडक्ट्स को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं, जिसमें पाइरिथियोन ज़िंक हो। यह आपके स्कैल्प से डैंड्रफ हटाता है, लेकिन साथ ही स्कैल्प को नुकसान नहीं होने देता।।

 

03. कीटोकोनाजोल

03. कीटोकोनाजोल

स्कैल्प पर बहुत ज्यादा यीस्ट (फंगस) बनना, डैंड्रफ होने का एक बहुत बड़ा कारण है और कीटोकोनाजोल इससे छुटकारा दिलाता है। कीटोकोनाजोलइस यीस्ट को धीरे-धीरे कम करता है और लगातार इस्तेमाल के बाद इस यीस्ट को खत्म कर देता है, जो स्कैल्प पर डैंड्रफ बनाता है। यह डैंड्रफ खत्म करने के साथ बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाता है। तो अब सोचिए मत और इसे अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं।

 

04. सेलेनियम सल्फाइड

04. सेलेनियम सल्फाइड

डैंड्रफ के कारण स्कैल्प पर खुजली होती है और सफेद पपड़ी जम जाती है, सेलेनियम सल्फाइड इससे छुटकारा दिलाने में सहायक होता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं और यह तुरंत स्कैल्प की खुजली से राहत दिलाता है। अच्छी बात यह है कि इसे कई हेयर केयर प्रॉडक्ट्स में शामिल किया जाता है।

 

05. कोल तार

05. कोल तार

लंबे समय से कोल तार का इस्तेमाल एंटी-डैंड्रफ इंग्रेडिएंट के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसके एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटी-माइक्रोबायल गुण, डेड स्किन को तेज़ी से निकालने में और नई कोशिकाऐं बनने की रफ्तार को धीमी करता है, जिससे डैंड्रफ धीरे-धीरे खत्म होने लगते हैं। यह स्कैल्प पर होने वाली खुजली से भी राहत दिलाता है। तो यदि आप इस बात की शर्मिंदगी से छुटकारा पाना चाहते हैं कि आपके शोल्डर्स पर गिरे डैंड्रफ लोगों को नजर आ रहे हैं, तो इस कोल तार को अपने डैंड्रफ केयर रूटीन में शामिल करें।