प्रदूषण के साथ-साथ केमिकल बिल्ड आप के कारण आपके बाल दिन ब दिन ख़राब होने लगते हैं। गंदे बाल होने से न सिर्फ वे चिपचिपे हो जाते हैं, बल्कि ऑयली नजर आने लगते हैं। कई बार तो ऐसा लगता है कि बाल कटवा लिए जाएँ, लेकिन बगैर सोचे-समझे कोई भी कदम उठाने की बजाय बेहतर होगा कि आप कुछ जरूरी हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, ताकि आपको बालों के चिपछिपेपन से छुटकारा मिले और साथ ही वो हेल्दी भी रहे।
- Love Beauty & Planet Tea Tree Oil & Vetiver Clarifying Shampoo
- Love Beauty & Planet Tea Tree Oil & Vetiver Clarifying Conditioner
- Dove Healthy Ritual For Strengthening Hair Mask
- TRESemmé Botanique Detox & Restore Shampoo
- Dove Fresh & Floral Dry Shampoo
Love Beauty & Planet Tea Tree Oil & Vetiver Clarifying Shampoo

अगर आपके बाल धोने के बाद ही ऑयली हो जाते हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप अपना शैम्पू बदल दें। हम आपसे कहेंगे कि आप Love Beauty & Planet Tea Tree Oil & Vetiver Clarifying Shampoo इस्तेमाल करें। यह ऑस्ट्रेलियन टी ट्री ऑयल से बना हुआ है, इसमें एरोमेटिक वेटिवर है, साथ ही कोकोनट ऑयल भी है। यह शैम्पू आपके बालों को साफ करने के साथ ही आपके चिपचिपे स्कैल्प को भी साफ़ करता है, डैंड्रफ हटाता है और बालों में जमे प्रोडक्ट्स से भी छूकयारा दिलाता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी भी तरह का पैराबेन्स, सिलिकोंस, डाइज नहीं होता है, जिससे आपके बाल सेहतमंद बने रहते हैं।
Love Beauty & Planet Tea Tree Oil & Vetiver Clarifying Conditioner

आपके बाल हेल्दी नजर आएं, इसके लिए जरूरी है कि आप एक अच्छे कंडीशनर में इन्वेस्ट करें। ऐसा कंडीशनर जो आपके बालों को चिपचिपेपन से बचाए। ऐसे में Love Beauty & Planet Tea Tree Oil & Vetiver Clarifying Conditioner. आपके लिए बेस्ट होगा। यह वीगन और क्रुएल्टी फ्री कंडीशनर है, जो नेचुरल व एथिकली सोर्स्ड टी ट्री ऑयल से बना है, इसमें वेटिवर और कोकोनट ऑयल भी है और यह डल हेयर को बेहतर बनाता है। इसकी सिट्रस और वूडी स्मेल है, वह आपके बालों को धोने के बाद भी और खूबसूरत एहसास देगी।
Dove Healthy Ritual For Strengthening Hair Mask

अगर आपको ऑयली हेयर से छुटकारा पाना है तो आपके लिए Dove Healthy Ritual For Strengthening Hair Mask बेस्ट होगा। आप इसे फौरन अपनी हेयर केयर रूटीन में शामिल करें। इसमें ओट मिल्क, हनी एक्सट्रैक्ट्स होते हैं। यह हेयर मास्क हेयर डैमेज को रिपेयर करता है, बालों का फ्रिज दूर करता है और उन्हें मुलायम व मज़बूत बनाता है।
TRESemmé Botanique Detox & Restore Shampoo

बालों में प्रोडक्ट्स जमने और अत्यधिक सीबम के जमने से बाल ऑयली व चिपचिपे हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें क्लींज और डिटॉक्सीफाई करना बेहद जरूरी है। इसलिए आपसे कहेंगे कि TRESemmé Botanique Detox & Restore Shampoo अपनाएं। यह नीम और जिनसेंग से बना है, साथ ही यह शैम्पू आपके बालों को अच्छी तरह से क्लींज करता है और प्रोडक्ट बिल्ड अप को भी साफ़ करता है। इससे आपके बाल चमकदार बनते हैं और स्कैल्प पूरी तरह साफ होता है। इसमें किसी भी तरह का पैराबेन्स या डाई नहीं होता है। इसलिए यह आपके बालों के लिए बेस्ट है।
Dove Fresh & Floral Dry Shampoo

ड्राई शैम्पू ह्यूमन काइंड के लिए किसी नायाब तोहफे से कम नहीं है। जी हाँ, जैसा कि आप जानते हैं कि आप अपने बालों को अधिक वॉश नहीं कर सकते, वरना आपके बालों से नेचुरल ऑयल निकल जायेगा। लेकिन ग्रीसी यानी चिपचिपे बालों के साथ भी तो आप नहीं रह सकते। ऐसे में ड्राई शैम्पू बेस्ट उपाय है। Dove Fresh & Floral Dry Shampoo आपके लिए उचित रहेगा। यह ड्राई शैम्पू आसानी से बालोबन से ऑयल को एब्ज़ोर्ब करता है और बालों में अच्छे से वॉल्यूम देता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इस ड्राई शैम्पू को अपने स्कैल्प पर स्प्रे करना है और फिर इसका मैजिक आप आसानी से देख सकती हैं।
Written by Suman Sharma on Dec 10, 2021