स्पलिट एन्ड्स यानी दोमुंहे बाल, बालों की वृद्धि में बहुत बड़ी बाधा है। सबसे खास बात यह है कि इनसे निपटने का आपके पास सिर्फ एक ही उपाय है और वो है दोमुँहे बालों को काटना। चूंकि हम बात कर रहे हैं हेल्दी हेयर हैबिट्स की, तो हमें यह भी ध्यान देना होगा कि कहीं हम ऐसे कोई गलती तो नहीं कररहे हैं, जिससे दोमुँहे बालों की समस्या और भी बढ़ती जा रही है। आइए, जानते हैं 5 ऐसी चीज़ें जो आपके दोमुंहे बालों को और खराब कर रही है और ये भी कि इसे कैसे ठीक किया जाए।
- 01. कंडीशनर ना लगाना
- 02. मास्क ना लगाना
- 03. दोमुंहे बाल को खींचकर निकालना
- 04. बालों को काटने में देर करना
- 05. हीट प्रोटेक्शन यूज़ ना करना
01. कंडीशनर ना लगाना

दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने का सबसे बढ़िया उपाय है उन्हें कंडीशन करना। यदि आप उनमें से हैं, जो हर बार धोने के बाद कंडीशनर नहीं लगाते, तो हमारे पास आपके लिए है एक बुरी खबर। वो ये कि अब आपके दोमुंहे बाल और ज्यादा खराब होने वाले हैं। आपको सलाह दी जाती है कि आप शैंपू के बाद बालों में The Love Beauty & Planet Natural Argan Oil & Lavender No Frizz Conditioner लगाएं, यह आपके बालों को पोषण देगा। यह सिलिकॉन फ्री प्रोडक्ट मोरोकन आर्गन ऑयल युक्त है, जो आपके बालों को पोषण, चमक व नरम-मुलायम बनाते हैं। इसके अलावा इसकी फ्रेंच लैवेंडर की खुशबू आपके बालों के साथ मन को भी महका देगी।
02. मास्क ना लगाना

बालों को सेहतमंद बनाने के लिए मास्क लगाना भी ज़रूरी है। यदि आपके बाल डल व डैमेज्ड हैं, तो यह तय है कि आपको दोमुंहे बाल बहुत होंगे और इसस बचने का उपाय है हेयर मास्क लगाना। आप Dove Intense Damage Repair Hair Mask लगाएं। यह आपके बालों को रिफ्रेश करेगा और डैमेज्ड बालों को रिपेयर कर देगा। मास्क आपके बालों को गहराई से पोषण देगा और आपके दोमुंहे बालों को बढ़ने नहीं देगा।
03. दोमुंहे बाल को खींचकर निकालना

अक्सर कई लड़कियों की आदत होती है कि वो दोमुंहे बालों को पकड़कर उसे अलग करने की कोशिश करती हैं। यदि आपको लगता है कि इस तरह आपके बाल ठीक होने लगेंगे, तो आप गलत सोच रही हैं। जब आप दोमुंहे बाल को खींचकर निकालने की कोशिश करती हैं तो क्यूटिकल प्रभावित होता है, जिससे दोमुंहे बाल कम होने की बजाय और भी बढ़ने लगते हैं।
04. बालों को काटने में देर करना

चाहे आप अपने बालों को बढ़ाना चाहते हों या आपको सलोन जाकर बाल कटवाने में थोड़ा आलस आ रहा हो, ये जान लें कि बालों की सेहत के लिए ज़रूरी है कि उन्हें समय-समय पर काटते रहें। दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए उन्हें काट देना ही समझदारी है, क्योंकि ऐसे कोई चीज नहीं है जो उन्हें फिर से पहले जैसा बना दे। तो यदि आप चाहती हैं कि आपके बाल बढ़ें और सेहतमंद दिखें, तो जल्द हेयर कट करवाएं।
05. हीट प्रोटेक्शन यूज़ ना करना

हम जानते हैं कि यह बहुत मुश्किल है कि आप हीट टूल्स का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। लेकिन यदि आप हीट स्टाइलिंग टूल्स को तेज गर्म करके यूज़ करते हैं, तो आपके बाल डैमेज हो सकते हैं और बाल दोमुंहे हो सकते हैं। जितना ज्यादा तापमान, उतना ज्यादा डैमेज। आप इससे बचाव के लिए TRESemmé Keratin Smooth Heat Protection Spray से यूज़ करें, ताकि यह आपके बालों पर एक कवच की तरह काम करे और 450 डिग्री हीट तक बालों को नुकसान होने से बचाए। यह आपके बाल को नर्म, मुलायम और चमकदार भी बनाएगा।
Written by Suman Sharma on Aug 26, 2021