हम सभी को घने, काले, मज़बूत और सुंदर बालों की चाहत होती है, है ना?

जहां कई महिलाओं के लंबे, काले, सेहतमंद और सुंदर बाल होते हैं, वहीं कुछ और महिलाएं ऐसे बाल पाने के लिए बड़े जतन करती रहती हैं, लेकिन बालों के झड़ने, कम बढ़ने और पतले होने जैसी समस्याओं से जूझती रहती हैं. यदि आप दूसरी कैटेगरी की महिलाओं में से हैं तो हम आपको यहां एक आसान से घर पर बन जाने वाले, पूरी तरह प्राकृतिक हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बहुत असरदार साबित होगा!

सबसे अच्छी बात ये है कि इस मास्क के सभी इन्ग्रीडिएंट्स आपको आसानी से अपने किचन में ही मिल जाएंगे. तो आइए जानते हैं कि नीम वाला यह हेयर मास्क कैसे बनाना है:

 

डीआईवाइ हेयर मास्क बनाने के लिए आपको क्या चाहिए होगा?

डीआईवाइ हेयर मास्क बनाने के लिए आपको क्या चाहिए होगा?

* 10-12 ताज़ी मीठी नीम की पत्तियां- नीम की पत्तियों में मौजूद विटामिन E कोलैजन के उत्पादन को बढ़ाने, त्वचा के लचीलेपन को बढ़ाने और बंद हेयर फ़ॉलिकल्स को उभारने या खोलने का काम करता है.

* दो टेबलस्पून ऑर्गैनिक नारियल का तेल- इसके मॉइस्चराइज़िंग गुण आपके स्कैल्प को हाइड्रेट करते हैं और बालों को टूटने से रोकते हैं, जिससे बाल अच्छी तरह बढ़ते हैं.

कैसे बनाएं मास्क?

पहला स्टेप: नीम की पत्तियों को अच्छी तरह धोएं.

दूसरा स्टेप: अब इन्हें ब्लेंडर में डालें और थोड़ा पानी मिला कर अच्छी तरह ब्लेंड करें, ताकि चिकना पेस्ट बन जाए.

तीसरा स्टेप: इस मिश्रण को एके बोल में निकालें और इस बोल को उबलते हुए पानी में रख दें.

चौथा स्टेप: अब इस मिश्रण में नारियल का तेल डाल कर लगातार हिलाते हुए तब तक पकाती जाएं, जब तक कि पेस्ट का रंग बदल कर गाढ़ा न हो जाए.

पांचवा स्टेप: इस मिश्रण को छान लें, ताकि लिक्विड और पेस्ट अलग अलग हो जाए.

 छठवां स्टेप: अब इस मास्क को अपने स्कैल्प व बालों पर लगाकर कुछ मिनटों तक अच्छी तरह मालिश करें.

सातवां स्टेप: इसे 30-40 मिनट तक लगा रहने दें और फिर बालों को धो लें.

फ़ोटो: इन्स्टाग्राम