बालों को स्ट्रेट करवाना हो, पर्म या फिर कलर, केमिकल ट्रीटमेंट के बगैर यह संभव नहीं और हम सभी को कभी-न कभी, किसी-न-किसी मौके पर यह करवाना ही पड़ता है। हम समझ सकते हैं कि आप इससे मुंह भी नहीं मोड़ सकते। खैर, जब आपने बालों पर केमिकल ट्रीटमेंट करवा ही लिया है, तो अब बहुत जरूरी है कि आप इनकी अच्छी तरह से केयर करें, ताकि आपके बाल हेल्दी रहें। बालों में गलत प्रोडक्ट लगा लिया जाए, तो बाल डैमेज हो सकते हैं और उनकी चमक जा सकती है। ऐसे में बालों में सही कंडीशनर यूज़ करना भी जरूरी है। यह अपके क्यूटिकल में मॉइश्चर की कमी को रोकता है, जिससे बाल स्मूद, शाइनी और फ्रिज़ फ्री होते हैं। आइए, जानते हैं कौनसे हैं वो कंडीशनर्स जो केमिकाली ट्रीटेड बालों का हायाल रख सकते हैं।

 

01. कलर किए हुए बालऑन के लिए: TRESemmé Pro Protect Sulphate Free Conditioner

01. कलर किए हुए बालऑन के लिए: TRESemmé Pro Protect Sulphate Free Conditioner

 

फन फैक्ट: यदि आपने अपने बालों को डाई किया है, तो बेहतर होगा कि आप सल्फेट फ्री कंडीशनर्स यूज़ करें, क्योंकि ये इससे आपके बालों का कलर फीका नहीं पड़ेगा और न ही वो ड्राय होंगे। आप TRESemmé Pro Protect Sulphate Free Conditioner for coloured hair लगाएं। चूंकि यह मोरोकन आर्गन ऑयल के गुणों से भरपूर है, इसलिए यह अपके कलर किए हुए बालों की सेहत बरकरार रखता है। बालों को नमी देने के साथ यह कंडीशनर उनकमें चमक भी बनाए रखता है।

यह सल्फेट और पैराबेन फ्री फॉर्मूला में भी उपलब्ध है। यह न्यूयॉर्क स्टाइलिस्ट के द्वारा यूज़ किया जाता है। यकीन मानिए, यह कंडीशनर, सलोन के द्वारा प्रिसक्राइब्ड किए हुए महंगे कंडीशनर्स से ज्यादा बेहतर है।

 

 

02. स्ट्रेट हेयर को मेंटेन करने के लिए: TRESemmé Keratin Smooth Conditioner

02. स्ट्रेट हेयर को मेंटेन करने के लिए: TRESemmé Keratin Smooth Conditioner

Whether you want to manage your chemically-straightened tresses or just want to feel something other than frizz, the TRESemmé Keratin Smooth Conditioner has got your back. With no added sulphates and parabens, and infused with keratin and argan oil, this conditioner nourishes and strengthens the hair strand that may have been destroyed due to chemical treatments to give you straighter, smoother and shinier hair. अपने केमिकली स्ट्रेट किए बालों को मैनेज करना हो तो TRESemmé Keratin Smooth Conditioner अपके बहुत काम आ सकता है। सल्फेट और पैराबेन्स से फ्री इस कंडीशनर में है केरेटिन और आर्गन ऑयल, जो बाल को नरिश करता है और मजबूत बनाता है।

 

03. हीट डैमेज के लिए: Dove Intense Repair Conditioner

03. हीट डैमेज के लिए: Dove Intense Repair Conditioner

Sometimes, you've got to call a spade a spade and term chemically 'treated' hair as chemically 'damaged hair.' If your four-month-old perm has left you with dull, unmanageable straw-like looking hair that breaks easily, and your dip-dye strands have all but fallen down, you need to use the Dove Intense Repair Conditioner for some instant revival. Formulated with keratin actives, the conditioner controls external signs of dryness while nourishing strands to help them look their best. Say goodbye to tangled, dry, brittle ends, and hello to smooth, detangled hair.