इस फेस्टिव सीजन में आप इस तैयारी में होंगे कि आपका लुक बेस्ट हो, ताकि दिवाली फोटोज व सेल्फीज़ में आपका लुक उभरकर आए। आउटफिट फाइनल और मेकअप लुक फाइनल करने के बाद एक चीज बच जाती है, जो आपको परेशान कर रही होती है तो वह है आपके बालों का लुक। सबकुछ परफेक्ट होने के बावजूद आपके बाल डल नज़र आएं, यह तो ठीक नहीं। तो अगर आप वाकई चाहती हैं कि सारी तस्वीरों में आप परफेक्ट नजर आएं और आपके बालों की खूबसूरती लोगों को नज़र आए, तो ये लेख ध्यान से पढ़ें, क्योंकि हम आपसे शेयर कर रहे हैं कुछ ऐसी खास बातें, ताकि इस दीवाली आप अपने बेजान बालों को मुलायम व चमकदार बना सकें।
- सल्फेट फ्री शैम्पू इस्तेमाल करें
- रिपेयरिंग हेयर मास्क का इस्तेमाल करें
- हेयर सीरम का इस्तेमाल करें
- हीटलेस हेयर स्टाइल्स का इस्तेमाल करें
- हफ्ते में एक बार बालों में ऑयलिंग करना बेहद जरूरी है
सल्फेट फ्री शैम्पू इस्तेमाल करें

क्या आपको पता है, बात डल बालों की आती है तो सल्फेट इसका एक बड़ा कारण होता है, क्योंकि यह स्कैल्प से नेचुरल ऑयल छीन लेता है और बालों को डल व ड्राई बना देता है। इसलिए आपको चाहिए कि आप एक सल्फेट फ्री शैंपू जैसे Love Beauty & Planet Apple Cider Vinegar & Jasmine Sulfate Free Shine Shampoo. इस्तेमाल करें। इस शैम्पू में किसी भी तरह का हानिकारक केमिकल नहीं है। इसमें स्विजरलैंड के एप्पल साइडर विनेगर व कोकोनट ऑयल है, जो ड्राई हेयर को स्मूद बनाता है। साथ ही बेजान व सुस्त बालों में एक बार फिर से चमक लौटाता है। वहीं ऑर्गेनिक इजिप्टयन व्हाइट जैस्मीन एशेंशियल ऑयल्स एक फ्लोरल फ्रेगरेंस देता है।
रिपेयरिंग हेयर मास्क का इस्तेमाल करें

डल बाल इस बात की तरफ संकेत देते हैं कि आपके बाल किस हद तक डैमेज हो चुके हैं। लेकिन इस परेशानी को फिर से दुरुस्त किया जा सकता है। इसके लिए आपको एक ऐसे अच्छे हेयर मास्क की जरूरत है, जो बालों को रिपेयर भी करे व फिर से उनमें जान डाल दे। आपके लिए Dove Intense Damage Repair Hair Mask बेस्ट होगा। इस मास्क में एक चौथाई मॉइश्चराइजिंग क्रीम व केरेटिन एक्टिव्ज़ होते हैं, जो डल बालों में फिर से जान डालते हैं। इसे बस हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें, बालों में इसे लगाकर थोड़ी देर छोड़ दें, फिर अच्छी तरह से रिंस करें। इससे आपके बाल चमकदार बनेंगे।
हेयर सीरम का इस्तेमाल करें

हेयर सीरम बालों में फिर से जिंदगी लौटाता है। इसके लिए आपको TRESemmé Keratin Smooth Hair Serum इस्तेमाल करना चाहिए। इस सीरम में केरेटीन प्रोटीन और कैमेलिया ऑयल होता है, इसकी वजह से यह बालों को फ्रिजी नहीं होने देता है, साथ ही बालों में वाइब्रेंसी को बरकरार रखता है। बालों को मुलायम रखने के साथ साथ यह बालों को मैनेजेबल भी बनाता है।
प्रो टिप : अपने बालों में सीरम जरूर लगाएं। लेकिन ध्यान रखें इसे कभी बालों के रूट्स में नहीं लगाएं।
हीटलेस हेयर स्टाइल्स का इस्तेमाल करें

त्योहारों के महीने में हम अपने बालों में तरह-तरह के हेयर स्टाइल्स ट्राय करना चाहते हैं और इसके लिए हम हॉट टूल्स का इस्तेमाल करते हैं, इसकी वजह से हमारे बाल डल हो जाते हैं। तो आइस न हो, इसके लिए आपको कम से कम हीट टूल्स का इस्तेमाल करना है। लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि आप अपने बालों में कोई स्टाइल न करें। आपको बस करना यह है कि कुछ हीटलेस हेयर स्टाइल्स अपनाना है, ताकि बाल बिल्कुल डैमेज न हों । आप चाहें तो आसानी से बालों में कर्ल्स व वेब्स बना सकती हैं, वह भी बिना टूल्स के इस्तेमाल के। हीटलेस कर्ल्स व वेव्ज़ बनाने के कई विकल्प यू ट्यूब पर मौजूद हैं।
हफ्ते में एक बार बालों में ऑयलिंग करना बेहद जरूरी है

हमारी नानी-दादी जो बातें कहती थीं, वे बातें बिल्कल सही होती थीं। हॉट ऑयल ट्रीटमेंट से आप अपने बेजान बालों को खूबसूरत बना सकती हैं। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि हफ्ते में एक बार जरूर बालों में ऑयलिंग की जाए। इसके लिए आप कोकोनट ऑयल यानी नारियल तेल से मसाज करें, क्योंकि नारियल तेल में कई गुण होते हैं, जो बालों को नरिश करते हैं। आपको इसके लिए बस इतना करना है कि नारियल तेल को एक शीशे के बर्तन में निकाल कर, उसे गरम पानी के एक बर्तन में रख कर, हल्का गर्म करना है। इसके बाद पूरे सिर में इस नारियल तेल को लगा लेना है । बीस मिनट तक बालों में तेल रखने के बाद, अच्छी तरह से बालों को धो लें। इससे आप पा सकेंगे हेल्दी, चमकदार व घने बाल। Main image courtesy: @dishapatani
Written by Suman Sharma on Nov 04, 2021