क्या आप उन लोगों में से हैं, जो सिर्फ इस डर से कि कहीं लोगों को आपके बालों में डैंड्रफ नज़र न आ जाए, अपनी हेयर स्टाइल बदल कर पोनीटेल या टॉप नॉट बना लेते हैं या डार्क कलर के कपड़े पहनना इसलिए छोड़ देते हैं कि कहीं डैंड्रफ उन पर नज़र आ गया तो आपका इंप्रेशन खराब कर देगा? लेकिन हम आपको बता दें कि यह डैंड्रफ का उपाय नहीं है। डैंड्रफ हटाने के कई तरीके हैं, जिसमें से एक है एसेंशियल ऑयल। ऑयल से ड्रायनेस दूर होती है और फ्लेक्स यानी सफ़ेद पपड़ी का निकलना कम होता है। एसेंशियल ऑयल, बैक्टीरिया और इन्फेक्शन के कारण होने वाले डैंड्रफ की समस्या से निपटता है। इससे समस्या जड़ से खत्म होती है और डैंड्रफ फिर से नहीं लौटता।

यदि आप ये सोच रहे हैं कि एसेंशियल ऑयल से भला डैंड्रफ कैसे खत्म हो सकता है, तो हम इस लेख से आपका शक दूर कर देते हैं। आइये, जानते हैं कि कैसे एसेंशियल ऑयल द्वारा आप इससे छुटकारा पा सकते हैं।

हम आपको बता रहे हैं 5 एसेंशियल ऑयल्स के बारे में, जो डैंड्रफ हटाने में कारगर हैं।

 

1. टी ट्री ऑयल

1. टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल एक पावरफुल एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल ऑयल है, जो डैंड्रफ से परेशान लोगों के लिए कमाल का काम करता है। यह डैंड्रफ और स्कैल्प इन्फेक्शन के इलाज के लिए सबसे अधिक कारगर तेलों में से एक है। अपने बालों में जैतून या नारियल के तेल में थोड़ा-सा टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं और बालों में मालिश करें और 30 मिनट तक रखने के बाद धो लें। इसे नियमित रूप से करने से रूसी को कम किया जा। आप इसे हर कुछ दिनों या सप्ताह में दो बार लगा सकते हैं, लेकिन यह सब आपकी स्किन टाइप पर निर्भर करता है। पतले बालों वालों को हफ़्ते में दो बार और घुंघराले बालों वाले लोग हर दिन एसेंशियल ऑयल लगा सकते हैं, ताकि उन्हें अच्छे परिणाम मिल सकें।

 

2. बर्गामोट

2. बर्गामोट

स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स स्कैल्प पर जमा हो जाते हैं और पोर्स को क्लोग कर देते हैं, जिससे डैंड्रफ होते हैं। बर्गामोट के एंटीमाइक्रोबॉयल गुण प्रभावी रूप से बिल्डअप से छुटकारा पाने और बैक्टीरिया के विकास को कम करने में मदद कर सकते हैं। आप अपने रेग्युलर शैम्पू में एसेंशियल ऑयल मिलकर स्कैल्प पर मसाज करें, ताकि गंदगी से छुटकारा मिले और फिर पानी से धो लें।

 

3. पेपरमिंट

3. पेपरमिंट

पेपरमिंट ऑयल अपने एंटी-इन्फ़्लेमेट्री और एंटीसेप्टिक गुण के कारण स्कैल्प को खुजली और इन्फेक्शन से राहत देता है और इसके अतिरिक्त तेल को सोख लेता है। यदि आपके सिर में डैंड्रफ का कारण ऑयली स्कैल्प है, तो पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल इससे निपटने में कारगर है। वास्तव में, इस ऑयल का उपयोग हर किसी को एक बार करना चाहिए, भले ही उन्हें डैंड्रफ हो या न हो, क्योंकि यह स्कैल्प अतिरिक्त तेल, गंदगी, डैंड्रफ और प्रोडक्ट्स को हटाकर उसे पूरी तरह साफ कर देता है। अपने रेग्युलर शैम्पू में पेपरमिंट ऑइल की कुछ बूंदों को मिला लें और इससे बाल धोएँ।

 

4. रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल

4. रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल

रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल में एंटीफंगल एजेंट होने के अलावा एस्ट्रिन्जेंट गुण भी हैं। यह ठीक वही काम करता है, जो पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल डैंड्रफ करता है। इसके नियमित उपयोग से स्कैल्प से अतिरिक्त ऑयल, प्रोडक्ट्स बिल्डअप, फ्लेक्स, डैंड्रफ और अन्य अशुद्धियां कम होती हैं। यह स्कैल्प में फंगस की एक्टिविटी को कम करता है, जो कि डैंड्रफ होने का एक बहुत बड़ा कारण है। इस ऑयल को यूज़ करने के लिए, नारियल या जोजोबा के तेल के साथ रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं और हफ़्ते में दो से तीन बार गीले या सूखे बालों पर स्कैल्प में मालिश करें। ऐसा तब तक करे, जब तक कि रूसी पूरी तरह से दूर न हो जाए।

 

5. सीडरवुड

5. सीडरवुड

सीडरवुड का इस्तेमाल परफ्यूम में किया जाता है। यह अपने धुएं और लकड़ी जैसी भीनी खुशबू के लिए मशहूर है। वैसे, क्या आप जानते हैं कि डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए सीडरवुड एसेंशियल ऑयल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है? सीडरवुड ऑयल डैंड्रफ और खुजली जैसी समस्याओं को कम करता है। इसे अपनी पसंद के किसी एक ऑयल में मिलाएं और अपने स्कैल्प की मालिश करें, ताकि डैंड्रफ, जलन और यहां तक कि सूजन से छुटकारा मिल सके।

 

कैसे लगाएं एंटी-डैंड्रफ हेयर ऑयल

कैसे लगाएं एंटी-डैंड्रफ हेयर ऑयल

 

  • अब, जब आप जान गए हैं कि डैंड्रफ के लिए कौन से एसेंशियल ऑयल्स बेस्ट हैं, तो ये भी जान लेते हैं कि इसे कैसे लगाया जाए और लगाने का सही तरीका क्या है।
  • थोड़ा-सा तेल अपनी हथेलियों पर लें। आप चाहें तो इसे माइक्रोवेव में गरम कर लें।
  • अपनी उंगलियों से स्कैल्प पर मसाज करें।
  • बालों में तेल कम-से-कम 3 घंटे या फिर रात भर लगा रहने दें।
  • माइल्ड शैम्पू और गुनगुने पानी से धो लें।