यदि आपको वो छोटे सफ़ेद रंग के फ़्लेक्स पसंद हैं, जो आपके बालों से आपके कंधे पर गिरते हैं तो अपने हाथ उठाइए. हमें पता है आपने हाथ नहीं उठाया है. हमें अच्छी तरह पता है कि डैंड्रफ यानी रूसी बालों की बहुत ही चिढ़ पैदा करने वाली समस्या है, लेकिन यह बालों की बहुत ही आम समस्या है, जिससे बहुत से लोग परेशान हैं, बावजूद इसके कि हम सभी डैंड्रफ़ की समस्या की शर्मिंदगी नहीं उठाना चाहते हैं.

तो यदि आप भी डैंड्रफ की समस्या से जूझ रही हैं और आपने डैंड्रफ़ से छुटकारा पाने के किताबों में दिए हुए हर नुस्खे को आज़मा कर देख लिया है तो हमारे पास एक ऐसी सलाह है, जो आपके काम आएगी. आप डैंड्रफ़ को जड़ से मिटाना चाहती हैं तो आपको अरंडी के तेल यानी कैस्टर ऑइल का इस्तेमाल करना चाहिए. यहां हम आपको वो सारी बता रहे हैं, जो आपको कैस्टर ऑइल के इस्तेमाल के बारे में मालूम होनी चाहिए, ताकि आपको डैंड्रफ़ से पूरी तरह छुटकारा मिल सके.

 

ड्रैंड्रफ़ से छुटकारा पाने के लिए कैस्टर ऑइल का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए

ड्रैंड्रफ़ से छुटकारा पाने के लिए कैस्टर ऑइल का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए

आपके बालों के लिए कैस्टर ऑइल प्राकृतिक अमृत की तरह है. चाहे बाल झड़ने की समस्या को कम करने की बात हो, बाल बढ़ाने की या डैंड्रफ़ हटाने की बात हो, कैस्टर ऑइल यह सब कर सकता है और आपके बालों को सेहतमंद चमक भी देता है. इसमें मौजूद ऐंटीबैक्टीरियल और ऐंटीफ़ंगल गुण स्कैल्प पर मौजूद बैक्टीरियाज़ को ख़त्म कर देते हैं और वहां के इन्फ़ेक्शन को दूर करते हैं. कैस्टर ऑइल स्कैल्प को पोषण देता है और उसे नमी प्रदान करता है, जिससे डैंड्रफ़ के फ़्लेक्स कम होते हैं और खुजली में भी कमी आती है. साथ ही, यह आपके स्कैल्प के पीएच स्तर को संतुलित बनाता है, क्योंकि इसमें बालों से प्यार करने वाले ऐसिड्स की भरमार है, जैसे- ओमेगा-9 फ़ैटी ऐसिड्स और रिसिनोलेइक ऐसिड.

 

डैंड्रफ़ हटाने के लिए कैस्टर ऑइल का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए

डैंड्रफ़ हटाने के लिए कैस्टर ऑइल का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए

डैंड्रफ के इलाज के लिए कैस्टर ऑइल को इस्तेमाल करने के लिए एक बोल में थोड़ा कैस्टर ऑइल लें और इसमें कैस्टर ऑइल के बराबर मात्रा में ही नारियल का तेल मिलाएं (दोनों तेलों की मात्रा इतनी हो कि मिलने के बाद आपके बालों की लंबाई में लगाने के लिए पर्याप्त तेल हो जाए). इस मिश्रण को गर्म करें और इसमें कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाएं. इस मिश्रण को अच्छी तरह मिला कर अपने बालों में जड़ों से सिरों तक अच्छी तरह लगाएं. अपनी स्कैल्प की अच्छी तरह मालिश करें. अपनो बालों का जूड़ा बनाएं और सो जाएं. सुबह अपने बालों को बालों के अनुरूप किसी ऐंटी-डैंड्रफ़ शैम्पू, जैसे- क्लीयर कम्प्लीट ऐक्टिव केयर ऐंटी डैंड्रफ़ शैम्पू, से धो लें. अच्छे नतीजे पाने के लिए इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो बार दोहराएं. डैंड्रफ़ में प्रभावी रूप से कमी आएगी और कैस्टर ऑइल के नियमित इस्तेमाल से आपके बाल मज़बूत और सेहतमंद बनेंगे.