घने बालों को स्टाइल करना एक बहुत मुश्किल काम है। घने और शॉर्ट हेयर कितने भी ट्रेंडी और गोर्जीयस हो, लेकिन यदि आप ये नहीं जानते कि उन्हें कैसे स्टाइल करना है, तो उन्हें मैनेज करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, आप अपने छोटे और घने बालों को भी बेहतरीन हेयर स्टाइल दे सकती हैं और खूबसूरती से लहरा सकती हैं।

हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे हेयर स्टाइल्स, जो खासतौर पर शॉर्ट व घने बालों के लिए है, इन्हें अपनाकर आप भी लग सकती हैं गोर्जीयस।

 

स्लीक लुक

स्लीक लुक

क्या आपको हाफ पोनीटेल बहुत पसंद है और सिर्फ इसलिए नहीं बनाना कि कहीं आप स्कूल के बच्चे न लगें। तो एक तरीका है- आप अपने बालों में थोड़ा-सा जेल या हेयर स्प्रे लगाएं और इसे स्लीक और स्मूद बनाकर एक हाफ पोनीटेल बना लें।

 

ब्रेड इट

ब्रेड इट

कौन कहता है कि आप छोटे बालों को चोटी में नहीं गूंथ सकते। यदि आप कुछ अलग हेयर स्टाइल चाहती हैं, तो बॉक्सर ब्रेड बनाएं। यह इस सीज़न का हॉट हेयर स्टाइल है। ऑस्ट्रेलियन सेलिब्रिटी रूबी रोज़ अपने शॉर्ट हेयर के लिए बॉक्स ब्रेड बनाती हैं, तो आप इस स्टाइल को क्यों नहीं अपना सकते।

 

ऑल टक्ड इन

ऑल टक्ड इन

रेड कार्पेट के लिए कूल और क्लासी लुक चाहते हैं, तो अपने बालों को कानों के पीछे लें और फिर स्टडेड हेयर पिन लगाएं। स्टाइलिश हेयर चाहती हैं, तो बैरेट्स, क्लिप्स और पिन्स से अपने घने बालों को स्टाइल दें।

 

नॉट नाऊ

नॉट नाऊ

टॉप नॉट एक ऐसी हेयर स्टाइल है, जो हमेशा अच्छी ही लगती है। यह एक ऐसी हेयर स्टाइल है, जो बनाने में बेहद आसान है और इसके बावजूद आप को एक क्लासी लुक देती है। चाहे ऑफिस में कोई हेक्टिक दिन हो या फ्रेंड्स के साथ ब्रंच, यह हेयर स्टाइल आपके बालों को दिनभर मैनेज करता हैं। आप चाहें तो इसे मेसी बनाएं या कैजुअल, ये आप पर है।

 

पिन अप

पिन अप

अपने आधे बालों को पीछे की ओर लेते हुए, थोड़ा ऊपर की ओर पिन-अप करें। यह हाफ-अप हाफ-डाउन हेयर स्टाइल हर तरह के टेक्सचर के लिए उपयुक्त है, साथ ही यह आपको एक ग्लैमरस लुक भी देता है।

इमेज कर्ट्सी: Pinterest