अपने लुक को निखारना हो या मेकओवर करना हो, तो हेयर कलर करना बेहद सही आइडिया होता है। इसलिए हम सभी अपने बालों में कई तरह के डाई, जो कि कई शेड्स में उपलब्ध हैं, उन्हें अपनाते हैं। फिर चाहे वह किसी भी तरह का हेयर कलर हो, वह पिंक लेयर्ड स्ट्रीक्स से लेकर पार्शियल महोगनी हाईलाइट ही क्यों न हो, बालों में कलर करवाना आजकल एक ट्रेंड सा बन गया है। इसमें समस्या तब आती है, जब इन कलर्ड बालों की देखभाल करनी हो। अगर कलर किये हुए बालों की देखभाल सही तरीके से की जाए तो, बालों का कलर भी लम्बे समय तक बरक़रार रहता है और हेयर डैमेज होने के चांस भी कम हो जाते हैं। कई बार अगर आप सही ख़याल न रखें तो इससे बाल ख़राब होते हैं और अंत में आपको बालों को कट करवाना पड़ता है। इसलिए हम आपको कुछ पांच टिप्स बता रहे हैं, जिनको आप हर दिन अपने कलर किये हुए बालों पर आजमा सकते हैं और उनका ख़याल रख सकती हैं।

 

जल्दी-जल्दी कलर्ड हेयर को धोना सही नहीं है

जल्दी-जल्दी कलर्ड हेयर को धोना सही नहीं है

आप अगर कलर करवाने के बाद अपने बालों को तुरंत धो लेती हैं, तो यह आपके बालों के कलर के लिए सही नहीं हैं। जी हां, डाई करने के एक दिन बाद तक बालों को नहीं धोना चाहिए, वरना सारे कलर धुल जायेंगे। साथ ही इससे कलर धीरे-धीरे समय से पहले हल्के होने लगेंगे।

 

सही प्रोडक्ट्स का चयन

सही प्रोडक्ट्स का चयन

भले ही बिना कलर किये हुए बालों पर शैम्पू काम करे, लेकिन जब बात बालों के कलर की आती है तो आपको जरूरत होती है एक ऐसे प्रोडक्ट की, जो इनका खयाल रखे। ऐसे में Love Beauty & Planet Natural Murumuru Butter & Rose Shine Shampoo सही विकल्प है। इसमें मॉइस्चराइजिंग मुरुमुरु बटर, ऑर्गेनिक कोकोनट ऑयल होता है, साथ ही इसमें बुल्गेरियन गुलाबों की खुशबू होती है, जो कि कलर्ड हेयर को वाइब्रेंट चमक देता है और कलर को हल्का या फीका पड़ने से रोकता है। इसमें किसी भी तरह का पैराबेन्स, सिलिकॉन नहीं होता है और इसलिए यह बालों की सेहत के लिए बेस्ट होता है।

 

सल्फेट्स को कहें ना

सल्फेट्स को कहें ना

सल्फेट बालों से नेचुरल ऑयल्स को चुरा लेते हैं, इसलिए यह आपके बालों के कलर को भी फीका कर देंगे। बेहतर होगा कि आप सल्फेट फ्री प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें, जैसे TRESemmé Pro Protect Sulphate Free Conditioner यह आपके बालों के कलर को लम्बे समय तक बरक़रार रखने में मदद करता है, साथ ही उन्हें मॉइस्चराइज भी करेगा। इसके अलावा डाई किये हुए बालों को कंडीशनिंग करने में भी इससे मदद मिलती है।

 

नरिशमेंट

नरिशमेंट

कलर किये हुए बालों को बगैर कलर किये हुए बालों की अपेक्षा अधिक नरिशमेंट की जरूरत होती है। इसलिए अपने बालों में Dove Intense Damage Repair Hair Mask जैसे मास्क लगाएं। यह रूखे और बेजान बालों के लिए फायदेमंद है। यह हेयर को डैमेज होने से बचाता है, बालों को रिफ्रेश रखता है, साथ ही बालों को अच्छी तरह रिपेयर भी करता है। इसमें केरेटिन और मॉइस्चर चार्ज्ड फॉर्मूला भी होता है, जो आपके बालों के लिए अच्छा होगा।

 

हीट से बालों को दूर रखें

हीट से बालों को दूर रखें

हीट टूल्स कलर किये हुए बालों के लिए नुकसानदायक होते हैं, इसलिए इन सबसे एकदम दूर रहें। बेहतर होगा कि अपने गीले बालों को खुद-ब-खुद सूखने दें, यानी हीट लेस ऑप्शन ही सही है। क्योंकि हीट टूल्स बालों को अधिक ड्राई और फ्रिजी बना देते हैं। अगर आपको इसके बावजूद कभी बालों को हीट देना ही है तो आपको हीट प्रोटेक्टेंट, जैसे- TRESemmé Keratin Smooth Heat Protection Spray अपने बालों में स्प्रे करना चाहिए, यह 450 डिग्री तक शील्ड करता है और बालों को स्मूद बनाता है। यह बालों को उलझने से भी बचाता है।