मॉनसून में भी बालों की खूबसूरती बरकरार रखना चाहते हैं तो लगाएं ये 5 घरेलू हेयर मास्क

Written by Suman SharmaNov 30, 2023
मॉनसून में भी बालों की खूबसूरती बरकरार रखना चाहते हैं तो लगाएं ये 5 घरेलू हेयर मास्क

क्या आप एक महिला के लंबे, स्वस्थ, चमकदार बालों का रहस्य जानते हैं? आप कभी उनसे पूछ कर देखें, आप गौर करेंगे कि अधिकतर महिलाएं यही कहेंगी कि वे एक वीकली हेयर केयर रूटीन फॉलो कर रही हैं, जिसमें उन्हें उनकी रसोई में ही आसानी से उपलब्ध सामग्री से बना एक सुपर-ईजी हेयर मास्क मिल जाता है।

और यह भी सच है कि यह बेहद आसानी से बिना किसी परेशानी के उपयोग किया जा सकता है। खासतौर से मानसून के दौरान, जब ह्यूमिडिटी अधिक हो जाती है, तो अक्सर अपने बालों को मैनेज करना कठिन हो जाता है। और इसकी वजह से बालों में कई समस्याएं, जैसे- बालों का उलझना या फ्रिज़ी होना, बालों का झड़ना, डेंड्रफ, स्कैल्प में खुजली और साथ ही कई परेशानी होती है। ऐसे में इसका सॉल्यूशन होम मेड हेयर मास्क होता है। आपके जीवन को आसान बनाने के लिए, हमने पांच घरेलू हेयर मास्क की एक आसान गाइड तैयार किया है, जिसके लिए आपके किचन में केवल तीन से चार सामग्री और टूल्स उपलब्ध हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ये मास्क ऑयली, डैमेज, बेजान और कलर किए हुए बालों के लिए एकदम सही हैं। तो आइए इसके बारे में विस्तार से जान लें।

 

यदि बाल पतले हैं तो

डैमेज्ड बालों के लिए

 

पतले और बेजान बाल भला किसे अच्छे लगते हैं। ह्यूमिडिटी आपके बालों से मॉइश्चर और चमक खींच लेती है। ऐसे में बालों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, वरना बाल और खराब हो जायेंगे। एवोकाडो में फाइबर का पावर हाउस है। इसमें  विटामिन ई व बी होते और एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो कि बालों की खोई चमक को लौटाता है और पोषण देता है। जब आप ऑलिव ऑयल के साथ इसको मिक्स करते हैं, तो इसका एंटी बैक्टेरियल मैजिक शानदार तरीके से काम करता है। वहीं दही बालों को हाइड्रेट करता है और प्रोटीन देता है। ये मास्क लगाएं और देखें कि कैसे मॉनसून में भी अपके बाल खूबसूरत बने रहते हैं।

स्टेप1:  एक एवोकाडो पील ऑफ़ करें, फिर इसे मैश कर लें और पेस्ट बना लें।

स्टेप 2: अब इसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल और चार से पांच चम्मच दही मिला लें।

स्टेप 3: फिर इस मिक्सचर को अपने बालों के रूट्स से लेकर टिप्स तक लगाएं।

स्टेप 4 : 20 से 30 मिनट तक लगा छोड़ दें और फिर इसे हल्के गुनगुने पानी से रिंस कर लें।

 

 

हेयर फॉल से छुटकारा पाने के लिए

डैमेज्ड बालों के लिए

 

क्या आपको आपकी कंघी व तकिए पर और शावर के बाद खूब सारे बाल टूट कर गिरे हुए दिख रहे हैं ? हालांकि यह सच है कि एक दिन में 50-100 बाल झड़ना सामान्य है, इसमें अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है। लेकिन बालों का झड़ना, खासकर मानसून में बहुत अधिक होता है और हम भी इस बात से वाकिफ हैं।  इसका सबसे बड़ा कारण, हमारा ड्राई स्कैल्प होता है, जिसकी वजह से बालों के रूट्स  कमजोर होकर टूटने लगते हैं। लेकिन अगर आप अपने बालों को नरिश करते हैं या पोषण देते हैं और  साथ ही निश्चित रूप से, स्कैल्प को मास्क के रूप में सही प्रोटीन और विटामिन देते हैं, तो आपके बाल बेहतर हो सकते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि मेथी के बीज या सीड्स को रात भर पानी में भिगो दें। फिर अगर आप अपने मास्क में कुछ फ्रेगरेंस डालना पसंद करते हैं, तो लैवेंडर या रोज़मेरी  एशेंशियल ऑयल की कुछ बूँदें डाल दें।

 स्टेप 1: एक कटोरी में आधा कप मेथी के बीज या सीड्स भिगो दें और इसे रात भर कम से कम 10 घंटे के लिए रख दें।

स्टेप 2: इसमें से पानी निकाल लें और फिर उन गीले बीजों को पीसकर पेस्ट बना लें।

स्टेप 3: अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑयल, जैसे- लैवेंडर, मेंहदी या टी ट्री ऑयल की दो से तीन बूंदों में मिलाएं।

स्टेप 4: इस हेयर मास्क को अपने बालों पर लगाएं और थोड़ा-सा स्कैल्प पर भी थपथपा दें।

स्टेप 5: इसे 25-30 मिनट के लिए छोड़ दें फिर ठंडे या गुनगुने पानी से धो लें।

 

 

उलझे और फ्रिज़ी हेयर को ठीक करने के लिए

डैमेज्ड बालों के लिए

 

आप अकेली ऐसी महिला नहीं हैं, जिनको ह्यूमिड और मानसून के मौसम में बालों की परेशानी होती है।  लेकिन यह जरूरी नहीं है कि सिर्फ इतनी सी बात के लिए आप सलोन जाएं और बेवजह पैसे खर्च करें। आपको केवल सुपर- नरिशिंग  TRESemmé Keratin Smooth Deep Smoothing Mask की आवश्यकता है, जो कुछ ही समय में आपके बालों को चमक और कोमलता देता है । पीएच-बैलेंस मरुला ऑयल से भरपूर इस हेयर मास्क में प्रभावशाली एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन सी और ई, एंटी-इंफ्लेमेटरी और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं, जो आपके बालों से ह्यूमिडिटी को दूर रखता है और आपको स्मूद बाल देता है।  यह मास्क आपको फ्रिजी बालों से राहत देता है और साथ ही बालों को भी उलझने से बचाता है।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।

स्टेप 2: बालों से एक्स्ट्रा पानी को हटा लें।

स्टेप 3:  इस हेयर मास्क को अपने बालों में लगा लें। इस मास्क को जड़ों से कुछ इंच छोड़कर सिरों तक तक अप्लाई करें। इसे अधिक ड्राई नहीं होने दें ।

स्टेप 4: मास्क को तीन से पांच मिनट के लिए लगा रहने दें।

स्टेप 5: अब अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें और घर पर ही सलोन जैसे मुलायम बाल पाएं और  साथ ही उलझे हुए बालों से भी छुटकारा पाएं।

 

 

डैंड्रफ से मुक्ति के लिए

डैमेज्ड बालों के लिए

 

आपके स्कैल्प में खुजली हो रही है और साथ ही अगर शोल्डर पर आपको डैंड्रफ नज़र आ रहे हैं तो आपका ड्राई हेड बता रहा है कि आपको हाइड्रेशन की ज़रूरत है।  एलो वेरा एक ऐसा प्लांट है, जो हर घर में होता है। इसमें काफी हाइड्रेटिंग और मॉइश्चराइजिंग पावर होता है। इसमें मौजूद एंजाइम्स, एंटी ऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स को, जब शहद और एप्पल सिडर विनेगर या कोकोनट ऑयल के साथ मिलाकर जब बालों में लगाया जाता है तो यह आपके बालों को मानसून से होने वाली किसी भी समस्या को खत्म कर सकता है, खासतौर से डैंड्रफ से।

स्टेप 1: चार चम्मच एलो वेरा जेल में दो चम्मच शहद मिला दें, उसमें थोड़ा एप्पल साइडर विनेगर या कोकोनट ऑयल मिला लें।
स्टेप2:  इन सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें, ताकि एलोवेरा की गठान न रहें।

स्टेप 3: इस हेयर मास्क को ब्रश से या अपनी उंगलियों से अपने बालों पर लगा लें।

स्टेप 4: इसके बाद इसे 30 मिनट के लिए बालों पर लगा छोड़ दें।

स्टेप 5: इसके बाद बालों को धो लें।

 

 

डैमेज्ड बालों के लिए

डैमेज्ड बालों के लिए

 

अगर आपको लगता है कि सिर्फ आपकी स्किन को रेग्युलर मॉइश्चराइजिंग की ज़रूरत होती है, तो एक बार फिर से सोचें। क्योंकि सच तो यह है कि आपकी स्किन की तरह ही आपके ड्राई हेयर को भी रिवाइवल की जरूरत है। ऐसे में  Dove Intense Damage Repair Hair Mask. .
हेयर मास्क आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। डैमेज हेयर के लिए खासतौर से फॉर्मुलेटेड किया गया यह मास्क आपके हेयर को मॉइश्चर देता है। आप इस रूटीन को हफ्ते में दो बार फॉलो कर सकती हैं।

स्टेप1: अपने बालों को सेक्शन में बाँट लें।

स्टेप2:  हेयर मास्क में से उतने स्कूप्स निकालें, जितनी जरूरत है।

स्टेप 3: अब इसे अपने बालों के मिड लेंथ से लेकर टिप्स तक अप्लाई कर लें।

स्टेप 4: इसे चार से पांच मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से रिंस करके धो लें।

 

 

 

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
859 views

Shop This Story

Looking for something else