क्या आप जानते हैं कि बेस्ट हेयर कलर कौन सा होता है? एक ऐसा कलर, जो लम्बे समय तक टिका रहे ! इसमें कोई शक नहीं कि हर किसी के लिए यह बात किसी उपलब्धि से कम नहीं होती है कि वे अपने पसंदीदा हेयर कलर करवाने के बाद ऐसा महसूस करें जैसे कि उन्हें रेड कार्पेट पर जाना हो, लेकिन सच्चाई कई बार इससे परे होती है। कई हेयर कलर्स ऐसे होते हैं, जो तीन से चार हेयर वॉश के बाद ही चले जाते हैं। ऐसे में इस हेयर प्रॉब्लम से जुड़ी बातों को जानने के लिए हमने पूजा सिंह, नेशनल क्रिएटिव डायरेक्टर - हेयर, लैक्मे सलोन से बातचीत की है, उन्होंने सही हेयर कलर के चयन को लेकर जरूरी बातें बताई। उन्होंने हेयर कलर करवाने को लेकर क्या करना चाहिए क्या नहीं, इस पर अपनी एक्सपर्ट राय दी है। आइये, जानें हेयर कलर के चुनाव और उन्हें मेंटेन करने के सही तरीके को लेकर वो क्या सुझाव देती हैं।
- सही हेयर कलर का चयन कैसे करें
- टेक्निक्स एंड ट्रेंड्स जो हमें जानने चाहिए
- ओंब्रे
- बालयाज
- सोम्ब्रे
- मनी कंटूरिंग फेस फ्रेमिंग
- कलर्ड हेयर के लिए एक्सपर्ट टिप्स
सही हेयर कलर का चयन कैसे करें

अपने हेयर कलर को अपग्रेड करने के लिए आपको सलोन जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, आपकी स्किन टोन के लिए कौन सा हेयर कलर सही रहेगा, कौन सा नहीं, साथ ही आपको कलर करवाने के बाद कौन सा हेयर केयर रूटीन फॉलो करना है, क्या नहीं, यह भी जानना जरूरी है।
1 . सबसे पहले हेयर कंसल्टेशन जरूरी है : जब आप अपने शहर के किसी Lakmé Salon में जाती हैं, वहां आपको हेयर कलरिंग सेशन के बारे में सारी जानकारी दी जाती है। पूजा बताती हैं कि आपको एक हेयर कलर एक्सपर्ट असाइन किया जाता है, जो आपको हेयर केयर रूटीन के बारे में बताएँगे, साथ ही आपको अपनी स्टाइलिंग पर कितना समय देना है, इसके बारे में भी बताएँगे।
2 . रेफरेंस इमेज: वह कहती हैं कि आपके पास कुछ रेफेरेंस की तस्वीरें होनी ही चाहिए, उन तस्वीरों से आपको आइडिया मिलेगा कि आखिर आपको किस तरह का लुक चाहिए, साथ ही इससे आपको यह भी पता चलेगा कि असल में वह हेयर कलर आप पर कैसा लगेगा। आपको अच्छी सलाह भी मिलेगी कि आपको वह पर्टिकुलर कलर अपने ऊपर इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं।
3. अपनी स्किन टोन का ध्यान रखें : जब भी बात स्किन टोन की आती है, तो ऐसे कुछ खास हेयर कलर्स होते हैं, जो आपके ओवर ऑल लुक के साथ जाते हैं। इसलिए आपको जब भी बालों में कलर करवाना हो, उसके लिए जरूरी है कि आप दो बातें दिमाग में जरूर रखें, एक- आपका कलर शेड और दूसरा, टेक्निक। इस बारे में पूजा कहती हैं, “गोरी स्किन या फेयर कॉम्प्लेक्शन के लिए ब्लॉन्ड, गोल्ड, लाइट वार्म या कूल शेड्स, डस्की कॉम्प्लेक्शन या वार्म स्किन टोन वालों को महोगनी, चेस्टनट, चॉकलेट, बरगंडी या रेड शेड्स अच्छे लगेंगे।
4 . कलर कॉम्बिनेशन : इस बात का ध्यान रखें कि ऐसे हेयर डाई का चयन न करें, जो आपके बालों के नेचुरल कलर से एकदम ही विपरीत हो, वरना यह आपके लुक के साथ एस्थेटिक और बैलेंस नजर नहीं आएगा। अगर आप लाइट हाईलाइट्स चाहती हैं , तो बाकी बालों का रंग बदलें, ताकि यह हाईलाइट किये हुए कलर के साथ अच्छी तरह से ब्लेंड हो जाए। पूजा के अनुसार आयडियल कलर कॉम्बिनेशन की बात की जाये तो लाइट ब्लॉन्ड या गोल्ड हाईलाइट्स, कैरैमल, डार्क ब्लॉन्ड या चेस्टनट के साथ सही है, वहीं ला
टेक्निक्स एंड ट्रेंड्स जो हमें जानने चाहिए

टेक्निक की अगर हम बात कर रहे हैं तो ऐसा मत सोचिये कि हेयर कलरिंग एक कॉम्प्लिकेटेड प्रोसेस है। यह एक ऐसा प्रोसेस है, जिसमें आपके बालों को कलर किया जाता है। इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है कि आपने जो टेक्निक चुना है, वह आपके हेयर कलर के फाइनल फिनिश को दर्शाएगा। पूजा कहती हैं , “इन दिनों ऐसी कई तरह की कलर टेक्निक है, जो ट्रेंड में हैं, जैसे- बालयाज, ओंब्रे, सोम्ब्रे, बेबी लाइट्स और मनी पीस कंटूरिंग फेस फ्रेमिंग सबसे अधिक ट्रेंड हैं। "
ओंब्रे

ये एक ऐसी टेक्निक है, जिसमें दो कलर्स एक साथ ब्लेंड होते हैं। जहां बाल जड़ों से डार्क या नेचुरल रूप से कलर्ड होते हैं, वहीं जैसे-जैसे आप अपने बालों के एन्ड तक पहुंचती हैं, यह आपके डाई किये कलर के साथ ब्लेंड होते चले जाते हैं। फिनिश करने में कोई खास मेहनत नहीं होती है और इसे करने में कोई शार्प लाइंस नहीं होती हैं, जो कि दो अलग-अलग हेयर कलर्स को अलग दिखाए।
बालयाज

यह फ्री हैण्ड कलर टेक्निक है, जिसमें फॉइल्स से कलर हेयर्स को सेक्योर करने की जरूरत नहीं होती है। हेयर एक्सपर्ट डाई को हेयर के टिप से शुरू करते हुए बालों के मिड लेंथ तक पहुंचाते हैं और फिर आपके बालों में एक सॉफ्ट या मुलायम, चमकदार कलर फिनिश मिलती है।
सोम्ब्रे

यह सॉफ्ट और ओंब्रे दो शब्दों के मेल से बना है। यह ओंब्रे का नेचुरल दिखने वाला स्टाइल है, जो कि एक समान टोन्स के दो हेयर कलर्स को ब्लेंड करता है।
मनी कंटूरिंग फेस फ्रेमिंग

सिंह कहती हैं, “अगर सही शेड्स का इस्तेमाल किया जाये तो, यह टेक्निक आपके फेस शेप को कॉम्प्लिमेंट करता है। इस टेक्निक में आपके बालों के फ्रंट साइड वाले हेयर, जो कि आपके फेस को फ्रेम करते हैं, उसे लाइट कलर में बालयाज ट्रीटमेंट दिया जाता है। यह आपके लुक में थोड़ा डाइमेंशन जोड़ता है। लेटेस्ट हेयर कलर ट्रेंड्स के अनुसार, पूजा बताती हैं कि ब्लेंडेड ग्लोबल हाईलाइट्स और वन टोन्ड लुक्स, जिसमें बरगंडी, रेड्स, कैरामल ब्राउन्स और बेज ब्लॉन्ड्स आते हैं, अभी ट्रेंड में हैं। इसके अलावा, कलर पैलेट्स में वाइब्रेंट और पेस्टल शेड्स जिनमें डीप पर्पल-पिंक और लाइलैक शेड्स उपलब्ध होते हैं,
कलर्ड हेयर के लिए एक्सपर्ट टिप्स

टिप 1 : जब भी आप हेयर केयर करवा के घर जाएँ तो इस बात का ख़याल रखें कि आपको अपने बाल 24 से 48 घंटे तक वॉश ही नहीं करना है, क्योंकि कलर को आपके बालों पर सेट होने में इतना समय तो लगता ही है। यह पहला स्टेप है, जिससे आपके हेयर कलर बालों में लंबे समय तक बरक़रार रहेगा।
टिप # 2: अब, अपने हेयरकेयर शेल्फ को फिर से बदलाव करने का समय आ गया है। पूजा सिंह सुझाव देती हैं, “सल्फेट फ्री शैम्पू, कंडीशनर और हेयर सीरम का इस्तेमाल करना आपके लिए अच्छा होगा। हम आपको TIGI Copyright Color Shampoo and Conditioner इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं, जो आपके बालों की टोनल वाइब्रेंसी को बनाए रखने के साथ इसे लंबे समय तक रिफ्रेश रखेगा ”
टिप # 3: आपके कलर्ड के लिए हॉट शॉवर बिल्कुल अच्छा नहीं है। अपने बालों को धोने के लिए हमेशा गुनगुने पानी का उपयोग करना सही होता है , क्योंकि यह कलर को बनाए रखने में मदद करता है और बालों का झड़ना भी कम करता है। एक बार शैंपू करने के बाद बालों से अतिरिक्त पानी निचोड़ लें , कंडीशनर या हेयर मास्क को हमेशा लेंथ पर ही लगाएं। आप अपने बालों में काम्ब भी कर सकती हैं, ताकि यह हेयर मास्क सही तरीके से बालों में लगे। इसके बाद पांच मिनट के बाद अपने बालों को नॉर्मल पानी से धो लें। बता दें कि कंडीशनर बालों के क्यूटिकल्स को सील कर देगा और कलर को अंदर से लॉक कर देगा।
टिप्स # 4: हेयर सीरम लगाने की आदत डालें। आप चाहें तो इसकी जगह आप अपने बालों को उलझन से बचाने के लिए लीव-इन कंडीशनिंग क्रीम का उपयोग कर सकती हैं । सीरम बालों को चमक देता है और आपके कलर्ड बालों को यूवी किरणों से बचाएगा। आप इसके लिए TIGI Copyright Care Colour Lustre Oil का उपयोग कर सकती हैं, जो आपके बालों को चमकदार और वाइब्रेंस देगा।
हेयर कलर को मेन्टेन करने के लिए कुछ जरूरी प्रोडक्ट्स
- सल्फेट फ्री शैम्पू, बालों के कलर को प्रोटेक्ट करने के लिए
- कलर प्रोटेक्टिंग कंडीशनर या मास्क हेयर कलर को लंबे समय तक बरक़रार रखने के लिए
- हेयर सीरम सूर्य की किरणों से प्रोटेक्ट करेगा और चमक को भी बढ़ाएगा
- हेयर स्पा या नरिशिंग ट्रीटमेंट सलोन में जरूर लें।
Main image courtesy: @thatbohogirl
ल रंग की बात करें तो बरगंडी या ऑबर्न के साथ ये सबसे अच्छे लगते हैं। সঙ্গে রয়েছে ভেটিভারের সোঁদা গন্ধ যা আপনার প্রতিটি ইন্দ্রিয়কে করে তুলবে চনমনে।
Written by Suman Sharma on Sep 23, 2021