घर पर ही कैसे दें बालों को हेयर ऑयल ट्रीटमेंट

Written by Suman SharmaNov 30, 2023
घर पर ही कैसे दें बालों को हेयर ऑयल  ट्रीटमेंट

हम भारतीयों के लिए बालों में तेल लगाना हमारे हेयर केयर रूटीन का एक अहम हिस्सा है। हमने बचपन से अपनी मां और दादी से चम्पी ली है। कम से कम हर वीकेंड पर. इसके बाद, वे हमारी चोटियां बना दिया करती थी, जो हमें बेहद अच्छी लगती थी। दरअसल, स्कैल्प में जब तेल से मसाज होता है तो उससे बालों को काफी फायदा मिलता है। यह बालों को लम्बे, घने, हेल्दी और मजबूत बनाते हैं और बालों को टूटने भी नहीं देते हैं। हॉट ऑयल ट्रीटमेंट्स न केवल बालों को फ्रिज होने से बचाता है, बल्कि बालों को मुलायम भी बनाता है। यह हेयर फॉलिकल्स को स्टिम्यूलेट करता है, ताकि बाल बढ़ें और घने हो सकें।

तो अगर आपको हेयर ऑयल ट्रीटमेंट के बारे में सब कुछ जानना है तो आप एकदम सही जगह आये हैं। आज हम आपको हॉट आयल ट्रीटमेंट्स के बारे में सबकुछ बताने जा रहे हैं।

 

स्कैल्प को मॉइस्चराइज करता है

घर पर ही बालों को हॉट ऑयल ट्रीटमेंट कैसे दें

 

स्कैल्प को मॉइस्चराइज करता है

घर पर ही बालों को हॉट ऑयल ट्रीटमेंट कैसे दें

बार-बार बाल धोने, बहुत सारे हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का उपयोग करने, प्रदूषण और हानिकारक पर्यावरण से होने वाली गंदगी के संपर्क में आने की वजह से स्कैल्प पूरी तरह ड्राई हो जाते हैं। यह न केवल डैंड्रफ का कारण बनता है, बल्कि समय के साथ बालों को हेल्दी बनने से भी रोक सकता है। लेकिन हफ्ते में लगभग एक से दो बार हॉट ऑयल ट्रीटमेंट करने से बालों में मजबूती तो आती ही है, साथ ही डैंड्रफ की परेशानी भी कम होती जाती है।

 

फ्रिज को कम करता है

घर पर ही बालों को हॉट ऑयल ट्रीटमेंट कैसे दें

ड्राइनेस और फ्रिज होना बालों के लिए चिंता का विषय होता है। यह बालों को सुपर डल बनाने के साथ डैमेज भी करता है। हॉट ऑयल मसाज से आप इस परेशानी से भी छुटकारा पा सकती हैं। आप घर पर ही कुछ उपाय अपना कर बालों को फ्रिज होने से बचा सकती हैं। इसके अलावा यह हाइड्रेशन को मेंटेन करने और ड्राई व फ्रिजी स्ट्रेंड्स को दुरुस्त करने में यह मदद करता है।

 

बालों को बढ़ने में मदद करता है

घर पर ही बालों को हॉट ऑयल ट्रीटमेंट कैसे दें

हॉट ऑयल ट्रीटमेंट की सबसे बड़ी खूबी यही है कि यह आपके बालों के हेयर फोलिक्यूल्स को स्टिम्युलेट करता है। हेयर ऑयल में जो न्यूट्रिएंट्स होते हैं, वह फॉलिकल्स को मजबूती देने में मदद करते हैं, जिससे आपके बाल हेल्दी व स्ट्रांग बन जाते हैं।

 

डैंड्रफ को खत्म करता है

घर पर ही बालों को हॉट ऑयल ट्रीटमेंट कैसे दें

हेयर ऑयल मसाज आपके बालों को नेचुरल तरीके से स्मूद बनाते हैं, साथ ही ड्राई, खुजली करने वाले बाल और फ्लेकी स्कैल्प को भी मॉइस्चराइज करती है। और चूंकि क्योंकि ड्राई स्कैल्प की वजह से डैंड्रफ होते हैं, ऐसे में हॉट ऑयल ट्रीटमेंट्स डैंड्रफ से लड़ने और स्कैल्प को हेल्दी रखने में एक अहम भूमिका निभाते हैं। यह स्कैल्प को सेहतमंद रखने के साथ उन्हें पोषण भी देता है।

 

ब्लड सर्कुलेशन को इम्प्रूव करती है

घर पर ही बालों को हॉट ऑयल ट्रीटमेंट कैसे दें

अगर आपके बाल लगातार झाड रहे हैं हेयर फॉल की समस्या आ रही है तो इसका मतलब है कि आपके बालों तक सही तरीके से ब्लड सर्कुलेशन नहीं पहुँच रहा है। क्योंकि ब्लड कुछ आवश्यक तत्वों को आपके स्कैल्प तक पहुंचाते हैं, जिसकी वजह से हेयर प्रॉब्लम्स खत्म होते हैं। इसलिए हॉट ऑयल ट्रीटमेंट्स से आपके स्कैल्प को सही पोषण मिलता है और इसके मसाज से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता जाता है, जो बालों को स्ट्रांग और हेल्दी बनाने का काम करता है।

 

हॉट ऑयल ट्रीटमेंट्स के लिए बेस्ट ऑयल्स

घर पर ही बालों को हॉट ऑयल ट्रीटमेंट कैसे दें

जब बात हॉट ऑयल ट्रीटमेंट्स की आती है तो कई सारे ऐसे ऑयल्स होते हैं, जिन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन अपने बालों के टाइप, टेक्सचर और बालों की कंडीशन को समझते हुए ही ऑयल्स का चयन करना चाहिए। सामान्य ऑयल की बात करें तो कोकोनट, आलमंड, जोजोबा, ओलिव, अवाकाडो ऐसे हेयर ऑयल्स हैं, जो काफी इस्तेमाल होते हैं। यह बालों को नेचुरल तरीके से हाइड्रेट करते हैं और बालों को मॉइस्चराइजिंग भी करते हैं। यह बालों को मुलायम और नरिश भी बनाते हैं। वहीं बात जब ऑयली स्कैल्प की आती है तो आपको एक अच्छे हेयर ऑयल को चुनना जरूरी है। यदि आपकी स्कैल्प ऑयली है, तो नारियल तेल इस्तेमाल नहीं करना, वरना इससे आपके बालों का वजन कम होता दिख सकता है, साथ ही स्कैल्प में चिपचिपाहट भी नजर आ सकती है। इसलिए बेहतर है कि लाइटर कन्सिस्टेंस वाले ऑयल जैसे आलमंड या जोजोबा ऑयल को इस्तेमाल किया जाये, यह काफी लाइटवेट होते हैं और स्कैल्प में आसानी से एब्ज़ोर्ब हो जाते हैं और बालों को चिपचिपा होने से बचाते हैं।

 

घर पर ही बालों को हॉट ऑयल ट्रीटमेंट कैसे दें

घर पर ही बालों को हॉट ऑयल ट्रीटमेंट कैसे दें

 

स्टेप  01: हॉट आयल ट्रीटमेंट के अच्छे परिणाम देखने के लिए, आपको सबसे पहले स्कैल्प व बालों को साफ़ करना जरूरी है। इसलिए हमेशा शुतुआत करें अपने बालों को एक सौम्य या जेंटल  शैम्पू से धोने से और बालों के थोड़ा सूखने के बाद ही ट्रीटमेंट शुरू करें।

स्टेप 02: अपनी पसंद का कैरियर ऑयल लें और इसे लगभग 30 सेकंड के लिए एक पैन में गर्म करें। इस बात का ध्यान रखें कि जो ऑयल है, वह आसानी से स्प्रेड हो जाए, वह इतना गर्म भी न हो कि आपके स्कैल्प में इसे लेकर परेशानी हो। आप इस तेल में  एक या दो बूंद एसेंशियल ऑयल भी मिला सकते हैं।

स्टेप 03: बालों की उलझन निकालने के लिए अपने बालों में धीरे से कंघी करें। इससे आपके बाल धोने के बाद भी आपके बाल मुलायम और फ्रिज़-फ्री बने रहते हैं।

स्टेप  04: अब बालों को सेक्शन में बाँट लें और टेल को अपनी फिंगर्स, कॉटन बॉल या ड्रॉपर का उपयोग करके अपने स्कैल्प पर लगाएं। ऑयल को तब तक धीरे से मालिश करें जब तक कि यह आपके स्कैल्प में अच्छी तरह से एब्ज़ोर्ब न हो जाए और बाकी बचे तेल को अपने बालों में लगा लें।  

स्टेप 05: इस ऑयल को लगभग 30 मिनट से एक घंटे के लिए छोड़ दें (आप अपने बालों को गर्म तौलिये या शॉवर कैप से भी कवर कर सकती हैं ) और इसके बाद एक जेंटल  शैम्पू से धो कर, कंडीशनर अप्लाई करें।

 

 

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
1139 views

Shop This Story

Looking for something else