जिस तरह स्किन के लिए मास्क की ज़रूरत होती है, वैसे ही बालों को भी मास्क की ज़रूरत होती है। जानना चाहते हैं क्यों? मास्क आपके बालों को जड़ों से लेकर सिरों तक हाइड्रेट करता है, यानि नमी देता है, जिससे बालों में शाइनिंग आती है। लेकिन जब आप मार्केट में जाते हैं तो आपको अनगिनत हेयर प्रोडक्ट्स और मास्क मिलते हैं, जिससे आप कनफ्यूज़ हो जाते हैं, कि कौनसा खरीदें, कौनसा नहीं। और यदि आप कोई भी मास्क चुन लेते हैं तो उसका उतना अच्छा परिणाम नहीं मिलता, जो मिलना चाहिए, क्योंकि वह आपके हेयर टाइप से मैच नहीं करता।
तो फिर करें क्या? सबसे पहले अपने हेयर टाइप के बारे में जानें। क्या ये ड्राय, कर्ली, ऑयली या फिर केमिकली प्रोसेस्ड हैं। इसे आपको अपने हेयर टाइप के अनुसार सही प्रोडक्ट चुनने में मदद मिलेगी।
ड्राय, डैमेज्ड या कलर ट्रीटमेंट के बालों के लिए

यदि आपके बाल ड्राय, डैमेज्ड हैं या उनमें नमी की कमी है, तो ऐसे में हायड्रेटिंग हेयर मास्क आपके लिए ठीक रहेगा। इससे आपके बालों को पोषण मिलेगा और ड्रायनेस दूर होगी। नियमित रूप से हेयर मास्क यूज़ करने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। दि TIGI Bed Head Urban Anti and Dotes Resurrection Treatment Mask ग्लिसरीन युक्त होता है और यह डैमेज्ड बालों को ट्रीट करके बालों को नमी देता है, कंडीशन करता है और पोषण देता है।
कर्ली हेयर

कर्ली हेयर नैचुरली ड्राय होते हैं। इस टाइप के बालों के लिए हेयर मास्क बहुत ज़रूरी हो जाता है। हफ़्ते में एक बार हेयर मास्क लगाने से आपके कर्ल्स को बाउंस मिलेगा और शाइनिंग भी। दि Toni&Guy Damaged Repair Reconstruction Hair Mask में बालों को मज़बूती देने और उन्हें रिपेयर करने की क्षमता है। यह हेयर क्यूटिकल्स में अंदर तक जाकर हेयर फाइबर को अंदर और बाहर से ट्रीट करता है।
पतले बाल

पतले बालों को हैवी नारिशिंग इंग्रेडिएंट्स की ज़रूरत नहीं होती, क्योंकि यह आपके बालों में हैवीनेस ला सकता है, जिससे बाल और ज़्यादा पतले लग सकते हैं। लाइट वेट हायड्रेटिंग इंग्रेडिएंस जोजोबा ऑयल आपके बालों के लिए परफेक्ट शाबित हो सकता है। यदि आपको आपके बाल पहले से ज़्यादा ड्राय लग रहे हों तो आप हेयर कंडीशनर को मास्क के रूप में लगा सकते हैं। इसे आप ड्राय हेयर पर लगाएं और फिर शावर कैप पहन लें। 30 मिनट के बाद पानी से धो लें।
ऑयली हेयर

ऑयली हेयर का मतलब है कि आपको एक्सट्रा हाइड्रेशन यानि नमी की ज़रूरत नहीं है। आप चाहती हैं कि आपके बालों को पोषण तो मिले, लेकिन बगैर चिपचिपेपन के। इसलिए आपको ज़रूरत है ऐसे हेयर मास्क की, जिसमें ऐंटी ओक्सीडेंट्स और विटामिन्स हों और जो आपके सिर की त्वचा को सेहतमंद बनाए। इसके लिए आप नारियल तेल को बालों की जड़ों में लगाएं और तौलिये को गरम पानी में निचोड़ कर सिर पर लपेट कर 30 मिनट तक रखें। ऐसा महीने में एक बार करें।
Written by Suman Sharma on Aug 31, 2020