हेयर मास्क बालों के लिए बहुत जरूरी है, लेकिन हम अक्सर इसे हेयर केयर के दौरान नज़रअंदाज कर देते हैं। जब हमारी स्किन को मास्क की जरूरत हो सकती है, तो हमारे बालों को क्यों नहीं? कई बार तो हेयर प्रॉब्लम्स से निपटने के लिए हेयर मास्क बहुत जरूरी हो जाता है। कई बार तो आपके बालों की कंडीशन ही बता देती है कि अब आपको हेयर केयर की एक्स्ट्रा जरूरत है। हम आपको बता रहे हैं कि बालों की ऐसी कौनसी है, जब आपको हेयर मास्क लगाना चाहिए।
- 01. जब बाल हो जाए फ्रिज़ी
- 02. जब बाल रफ लगने लगे
- 03. जब आपके बालों के सिरे झड़ जाएं
- 04. हेयरकट के बाद
- 05. जब मौसम बदले
01. जब बाल हो जाए फ्रिज़ी

बालों के फ्रिज़ीनेस से बढ़कर समस्या और कुछ हो ही नहीं सकती। आप चाहे जो लुक क्रिएट करें, यह सब खराब कर देता है। प्रदूषण, धूल आदि से निपटने के तो हम आदि हो गए, लेकिन जब बाल फ्रिज़ होने लगते हैं तो समझ लीजिए कि आपको हेयर मास्क की जरूरत है। बालों का फ्रिज़ी होने का मतलब इस बात की ओर इशारा है कि अब आपके बालों को थोड़ी ज्यादा देखभाल की जरूरत है।
02. जब बाल रफ लगने लगे

जब आपको बालों के सिरे रफ लगने लगे, तब समझ लीजिए कि आपके बालों को कंडीशनर से कुछ ज्यादा की जरूरत है। यानी हेयर मास्क लगाने का समय है। बालों में शैंपू करें लेकिन कंडीशनर की बजाय अपने गीले बालों में हेयर मास्क लगाएं। यदि आपके बालों की जड़ें तो ठीक है, लेकिन सिरे रफ व ड्राय है, तो बालों की लेंथ में मास्क लगाएं। कंडीशनर की जगह हेयर मास्क लगाना अच्छा रहेगा। इसे बालों में 2-3 मिनट लक लगाकर रखें और फिर धो लें। आप देखेंगे कि आपके बालों के सिरे नर्म व मुलायम हो गए हैं।
03. जब आपके बालों के सिरे झड़ जाएं

जब आपके बालों के सिरे झड़ने लगे, तब समझ जाएँ कि आपके बाल डैमेज होने लगे हैं। आपको जरूरत है हेयर मास्क की, जो आपके डैमेज्ड बालों को रिपेयर कर सके। ऐसे समय में हमारा फेवरेट मास्क है Dove Intense Damage Repair Hair Mask for Dry & Rough Hair। यह व्हीट प्रोटीन और सनफ्लावर सीड ऑयल से भरपूर है और आपके बालों को गहराई से पोषण देता है। इस मास्क में मौजूद केरेटिन प्रोटीन एक्टिव्ज़ न सिर्फ बालों में चमक लाता है, बल्कि हर एक बाल को मजबूत बनाता है। इसे अपने पूरे बालों में लगाएं और 10-15 मिनट तक छोड़ दें, फिर देखिए आपके बाल ज्यादा सेहतमंद दिखने लगेंगे। हफ्ते में एक बार हेयर मास्क जरूर लगाएं, ताकि आपके बाल बने बेहतर।
04. हेयरकट के बाद

हेयरकट के बाद हमारे बाल बहुत सॉफ्ट हो जाते हैं, तो ऐसे में यदि उन्हें हेयर मास्क लगा दिया जाए तो कैसा होगा? हेयर कट के बाद आपको दोमुंहे बालों और डैमेज्ड टिप्स से छुटकारा मिल जाता है। ऐसे में हेयर मास्क लगाने से आपके बाल और भी अच्छे लगेंगे। अगली बार आप जब भी आप हेयर कट लें तो हेयर मास्क लगाएं और फ़र्क खुद महसूस करें।
05. जब मौसम बदले

कई लोगों को ये गलतफहमी होती है कि हेयर मास्क सर्दियों में ही लगाना चाहिए, क्योंकि उस समय बाल ज्यादा ड्राय हो जाते हैं। लेकिन यह सच नहीं है। गर्मियों में भी बाल डैमेज होते हैन। आपको जरूरत है अपने बालों के टेक्सचर को एनलाइज़ करने की, ताकि आप जान सकें कि किस मौसम में आपके बाल कैसे रहते हैं। इसके लिए आप ऐसे हेयर मास्क चुनें, जो उस सीज़न के अनुसार हो। मॉनसून में हमें सबसे ज्यादा हेयर फॉल की समस्या से निपटना पड़ता है, ऐसे में आप ऐसे हेयर मास्क चुनें, जो बारिश के मौसम में आपके बालों को मजबूती दे। सर्दियों के लिए नरिशिंग मास्क चुनें और गर्मियों में जब हयुमिडिटी के कारण बाल फ्रिज़ी हो जाते हैन, तब ऐसे में ऐसा मास्क चुनें, जो केरेटिन युक्त हो और आपके बालों को स्मूद बनाए।
Written by Suman Sharma on Feb 04, 2022