क्या आपके बाल रूखे और बेजान हैं? अरे यह पूछकर हम आपको डरा नहीं रहे हैं, बल्कि आपको बताना चाहते हैं कि सर्दियों का मौसम इन्हें और रूखा बना देगा. ठंड के मौसम की रूखी हवा आपके बालों से उसका प्राकृतिक तेल चुरा लेती है. और इसके बाद की कहानी तो आपको पता ही है कि आपके बाल इतने रूखे और बेजान लगते हैं, जैसे उन्हें बहुत सारे प्यार-दुलार और देखभाल की ज़रूरत हो.

जाड़े के मौसम के लिए सौभाग्य से हमारे पास नारियल का तेल मौजूद है, जो सर्दियों से परेशान आपके बालों, त्वचा और होंठों यानी सभी का ख़्याल रखने में सक्षम है. तो अपने बेजान बालों में जान डालने के लिए पोषण देने वाले नारियल के तेल का इस्तेमाल अब आप भी करें. कैसे? यहां हम नारियल के तेल से बने तीन हाइड्रेटिंग व नरिशिंग हेयर मास्क्स बनाने का तरीका बता रहे हैं, जो आपके रूखे बालों को पोषण दे कर स्वस्थ बनाएंगे. इन्हें घर पर बनाइए और बालों पर लगा कर बालों को सर्दियों में भी हेल्दी व सुंदर दिखाइए.

 

नारियल का तेल और शहद

नारियल का तेल और शहद

नारियल का तेल और शहद दोनों बहुत ही हाइड्रेटिंग होते हैं. यह मास्क आपके बालों के भीतर नमी को सील कर देता है और बालों को चिकना व चमकदार बनाता है. इसे बनाने के लिए थोड़े गुनगुने ऑर्गैनिक नारियल के तेल में, तेल के बराबर की मात्रा में शहद मिलाएं. अब इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद सौम्य शैम्पू से बालों को धो लें. सप्ताह में एक बार इसे लगाने से आपके बालों सेहतभरी चमक लौट आएगी.

 

नारियल का तेल और ऐवोकाडो

नारियल का तेल और ऐवोकाडो

यदि आपके बाल रूखे और क्षतिग्रस्त हैं तो ऐवोकाडो और नारियल का तेल आपके बालों में मॉइस्चर और चमक लौटा लाएंगे. यह मिश्रण रूखे से रूखे बालों को नम बना देता है. यह बालों के रूखे सिरों को भी मुलायम बना देता है यानी रूखे बालों को सुधारने का काम बख़ूबी करता है. एक ऐवोकाडो को मैश करें और इसमें दो टेबलस्पून नारियल का तेल डालें. इन्हें अच्छी तरह मिलाएं और धीरे-धीरे बालों के छोटे-छोटे सेक्शन बनाते हुए इसे बालों पर लगाएं. लगभग 15 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें और फिर शैम्पू कर लें. इस मास्क को सप्ताह में दो बार लगाएं. आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे.

 

नारियल का तेल और अंडा

नारियल का तेल और अंडा

जहां नारियल का तेल बालों को पोषण देता है और नमी को बालों व स्कैल्प के भीतर सील कर देता है, वहीं अंडा आपके बेजान बालों में चमक (इसे बालों में जान डालना भी कह सकते हैं) लाता है और बालों को चिकना व सिल्की बना देता है. अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों को मज़बूत और स्वस्थ भी बनाता है. इस मास्क को बनाने के लिए एक अंडे को अच्छी तरह फेंटें और इसमें दो टेबलस्पून नारियल का तेल मिलाएं. इन्हें अच्छी तरह मिलाने के बाद ब्रश की सहायता से अपने बालों में लगाएं और 15-20 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद किसी भीनी ख़ुशबू वाले सौम्य शैम्पू से बाल धो लें. अच्छे नतीजे पाने के लिए आप इसे सप्ताह में एक बार इस्तेमाल करें.