अगर आपके कर्ली हेयर हैं, तो जाहिर है कि आपके बालों में वह हेयर केयर नहीं आजमाये जाएंगे जो अमूमन नॉर्मल बालों के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं। कर्ली बालों के लिए खास देखभाल की जरूरत होती है। दरअसल, कर्ली हेयर वाली लड़कियां अपना हेयर केयर खुद ही बनाती हैं, वह ऐसे हेयर केयर करती हैं, जो उनके बालों के लिए बेस्ट हों। इसलिए अगर आपको अपने कर्ल्स को मेंटेन करने में कोई दिक्कत आती है तो हमारे पास इसका उपाय है। हम आपको ऐसे पांच हेयर केयर सीक्रेट्स बताने जा रहे हैं, जो आपके कर्ल हेयर को खूबसूरत बनाएंगे। तो आइये इसके बारे में जानते हैं

 

हेयर मास्क इस्तेमाल करें

हेयर मास्क इस्तेमाल करें

आपके कर्ली हेयर में हमेशा एक्स्ट्रा हाइड्रेशन व मॉइस्चराइजेशन की जरूरत होती है, जो आपका आम शैम्पू व कंडीशनर नहीं दे सकता है। ऐसे में अपने बालों को एक अच्छे हेयर मास्क जैसे Dove Healthy Ritual For Strengthening Hair Mask से बालों को खूबसूरत बनाया जा सकता है। ओट मिल्क व हनी एक्सट्रैक्ट्स के साथ, यह हेयर मास्क आपको गहराई से नरिश करता है, साथ ही हाइड्रेट भी करता है। यह बालों को रिपेयर करता है, साथ ही उन्हें मजबूत, मुलायम, स्मूद, फ्रिज फ्री व मैनेजेबल बनाता है।आपको बस इतना ही करना है कि अपने मास्क को शैम्पू करने के बाद, बालों में लगाना है। इस बात का ध्यान रखें कि ये मास्क मिड लेंथ से लेकर टिप्स तक होना चाहिए( स्कैल्प पर न लगाएं) . फिर इसे तीन से पांच मिनट तक रहने दें, फिर धो लें। इसे हफ्ते में कम से कम दो बार करें, आपको खुद अपने बाल स्मूद नजर आएंगे और आपके कर्ल्स अच्छी तरह नजर आएंगे।

 

सोने से पहले अपने बालों को सिल्क स्कार्फ से बांध लें

सोने से पहले अपने बालों को सिल्क स्कार्फ से बांध लें

अगर आपके कर्ली हेयर हैं, तो जब आप सुबह उठते हैं, तो बाल पूरी तरह से फ्रिजी नजर आने लगते हैं और बालों में यह जो मेस होता है, वह हम अच्छी तरह से समझ सकते हैं, इसलिए आपको सोने से पहले अपने कर्ल्स की अच्छी देखभाल करनी है। हम आपसे कहेंगे कि आप सोने से पहले अपने कर्ली हेयर को किसी सिल्क स्कार्फ से बांध लें, इससे आपके बाल बिखरेंगे नहीं, साथ ही बालों का वॉल्यूम भी बरक़रार रहेगा व बाल फ्रिजी भी नहीं होंगे। सिल्क मटेरियल आपके बालों को तकिये पर रगड़ खाने से बचाएगा और आपके बाल बेहतर रहेंगे।

 

शैम्पू से पहले कंडीशनिंग

शैम्पू से पहले कंडीशनिंग

 

कर्ली हेयर के लिए अलग तरह से कंडीशनिंग करनी होती है। इसलिए जिनके भी बाल कर्ली हैं, उन्हें शैम्पू करने से पहले कंडीशनर जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से बालों में जो नेचुरल ऑयल्स है, वह बरक़रार रहेगा। इसके अलावा इससे आपके कर्ली हेयर चिपचिपे नजर नहीं आएंगे और बालों में अच्छा वॉल्यूम भी नजर आएगा।

 

 

लीव इन कंडीशनर

लीव इन कंडीशनर

कर्ली हेयर जल्दी ड्राई होने लगते हैं, इसलिए जरूरी है कि उन्हें हमेशा मॉइस्चराइजेशन दिया जाता रहे। ऐसा इसलिए, क्योंकि जो नेचुरल हेयर ऑयल्स होते हैं, वह आपके स्कैल्प से आपके हेयर शेफ्ट में पहुंचने में वक़्त लगाते हैं। ऐसे में लीव इन कंडीशनर काफी काम करता है। इसलिए TRESemmé Keratin Smooth Hair Serum जैसे लीव इन कंडीशनर आपके लिए बेहतर होंगे। यह बालों को मैनेजेबल, चमकदार, वाइब्रेंट व सबसे जरूरी है कि फ्रिज फ्री रखते हैं। इस सीरम में कैमेलिया ऑयल होता है, जो बालों को फ्रिज फ्री रखने के साथ-साथ बालों को मुलायम बनाए में मदद करता है व बालों को डिटेंगल भी करता है।

 

जब भी ब्लो ड्राई करें, हेयर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें

जब भी ब्लो ड्राई करें, हेयर डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें

कर्ली हेयर को मेंटेन करने का मतलब है कि इसके टेक्सचर को मेंटेन किया जाए। आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके हॉट स्टाइलिंग टूल्स, जो आप बालों में इस्तेमाल करती हैं, वह आपके टेक्सचर को खराब करते हैं। इसलिए बेहद जरूरी है कि जब आप बालों को हेयर ड्राई करें तो डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें। यह आपके हेयर क्यूटिकल्स को रफ या रूखा नहीं होने देगा। यह आपके बालों को बाउंसी रखने के साथ, बालों के वॉल्यूम को भी बरक़रार रखेगा।