हमें पूरा यकीन है कि जब भी किसी इवेंट में जाने की बात हो और आपको खुद अपने लंबे बालों में, हेयरस्टाइल बनानी होती है, तो उस वक़्त आपके ज़ेहन में हमेशा ये बात आती है कि क्यों न कोई स्टाइलिस्ट ही रख लें। आपके लिए बालों को संवारना और कठिन हो जाता है, जब आपके बाल बहुत लंबे होते हैं, लेकिन इसका यह मतलब यह नहीं है कि आपको हेयरस्टाइल नहीं बनाना चाहिए।

यहां हम आपको लम्बे बालों के लिए कुछ अलग हेयर स्टाइल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप बहुत आसानी से बना सकती हैं। न भारी भरकम जुड़ा न मुश्किल से बनने वाली चोटियां। जी हां, हमारा यकीन कीजिये, बस, कुछ आसान से हेयर स्टाइल्स। आइये, जानें उन हेयर स्टाइल्स के बारे में

 

स्लिक्ड बैक

स्लिक्ड बैक

यह हेयर ट्रेंड इस सीजन में हॉटेस्ट माना जा रहा है। स्लिक्ड बैक, यह एक वेट हेयर लुक है, यह लम्बे बालों वाली महिलाओं के लिए बेहद खास है और इसे काफी ग्लैमरस स्टाइल भी माना जाता है, इसे करने में किसी भी तरह की परेशानी भी नहीं होती है। इसके लिए सिर्फ आपको बालों में अच्छे से हेयर जेल लगाना है और पीछे की ओर बाल बनाते हुए ब्रश करना है। फिर इस पर हेयर स्प्रे करें और इसी तरह से छोड़ दें।

 

हाफ बन

हाफ बन

हाफ बन उन खूबसूरत हेयर स्टाइल्स में से एक है, जो आपके घने और लंबे बालों को आपके फेस पर आने नहीं देता है और फ्लिक लुक देता है। इसके लिए आप अपने बालों को दो बराबर सेक्शन में कर लें और फिर इसके अपर सेक्शन को मेसी बन के रूप में बांध लें और फिर इसे सेक्योर कर लें।

 

वोल्युमिनस वेव्ज़

वोल्युमिनस वेव्ज़

अगर हम आपसे कहें कि आपको आसानी से रोमांटिक बीच वेव्ज़ मिल सकते हैं और वो भी अपने घुंघराले लंबे बालों को संवारने में वक़्त बर्बाद किये बगैर, तो आप क्या कहेंगे? इस बात को सुन कर आप चौंक सकते हैं। लेकिन ये बात सच है। रेड कार्पेट वेव्ज़ के लिये अपने बालों में पांच से छह चोटियां बनाएं, फिर उन्हें रातभर छोड़ दें, सुबह में अपनी चोटियों को खोल लें।

 

रोप ब्रेड

रोप ब्रेड

अगर आप चोटियां बनाना चाहती हैं, लेकिन इतने लंबे बालों को तीन सेक्शन में बांटना या फिशटेल ब्रेड बनाना एक झंझट लग रहा हो, तो हम आपको इसका एक आसान-सा तरीका बताते हैं। इस लुक के लिए आपको हाई पोनीटेल बनानी है और फिर इसको सेक्शंस में बाटना है। दोनों सेक्शंस को, एक ही दिशा में ट्विस्ट करना है और फिर उन्हें दूसरे से मिलाते चलना है। फिर आप हेयर टाई से इसे सेक्योर कर लें।

 

स्टैक देम अप

स्टैक देम अप

अगर आप अपने बालों के स्टाइल को ट्रेंडी लुक देना चाहते हैं और वो भी सिर्फ पांच मिनट में, तो आप कुछ स्टड्स हेयर पिन्स लीजिये और इस बैरेट्स वाली हेयरस्टाइल को कॉपी कीजिये और अपने लुक को ग्लैम अप कीजिये।

बीबी टिप्स: बैरेट्स को एक तरफ ही लगाएं और दूसरी तरफ सॉफ्ट वेव्ज़ रखें।

इमेज कर्ट्सी: Instagram and Pinterest