आपके बाल चाहे किसी भी टाइप के हो, लेकिन इनकी कोई न कोई समस्या तो होती ही है, चाहे वो डैंड्रफ की हो, बाल झड़ने की हो या फिर बालों के पतले होने की। जी हां, बालों का पतला होना एक बहुत बड़ी समस्या है, क्योंकि आप इसमें न कोई हेयरस्टाइल बना सकते हैं, न खुले रख सकते हैं। तो आज हम बालों की इसी समस्या के बारे में बात करेंगे। आज हम आपको ऐसे सात उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने बालों को वॉल्यूम दे सकती हैं। आइये, जानते हैं इसके बारे में।

 

वॉल्यूमाइजिंग शैम्पू और कंडीशनर इस्तेमाल करें

वॉल्यूमाइजिंग शैम्पू और कंडीशनर इस्तेमाल करें

यह बेहद जरूरी है कि आप रेगुलर शैम्पू का इस्तेमाल करना बंद करें और ऐसे शैम्पू और कंडीशनर रेगुलर इस्तेमाल करें, जो बालों को वॉल्यूम दें। इसके लिए Love Beauty & Planet Natural Coconut Water & Mimosa Volume Shampoo इस्तेमाल करें। ये नेचुरल कोकोनट वॉटर से बना होता है, इसमें मोरोकन मिमोसा फ्लवर्स और कोकोनट ऑयल होता है। यह बालों को हाइड्रेट करता है और वॉल्यूम जोड़ता है, इससे बालों में वॉल्यूम होता है। इसे लगाने के बाद Love Beauty & Planet Natural Coconut Water & Mimosa Volume Conditioner लगाएं। इसमें किसी भी तरह का डाई, सिलिकोन्स या पैराबेन्स नहीं होता है और यह कंडीशनर आपके बालों को नरिश और मॉइस्चराइज़ करता है और इससे बाल बाउंसी और चमकदार नजर आते हैं। इसकी सबसे बड़ी खूबी है कि इसमें रिफ्रेशिंग मिमोसा फ्लॉवर्स की खुशबू होती है, जो लम्बे बालों को अच्छा रखती है।

 

बालों में ब्लो ड्राई ऊपर से नीचे की तरफ करें

बालों में ब्लो ड्राई ऊपर से नीचे की तरफ करें

अपने बालों को घना दिखाने के लिए आप जैसे हमेशा बालों में ब्लो ड्राई करते हैं, वैसा न करें, बल्कि इसे थोड़ा अलग तरीके से करें। गर्दन को नीचे झुकाकर पूरे बालों को पलटाकर नीचे की ओर करें। अब इसे ऊपर से नीचे यानी अपसाइड डाउन ब्लो ड्राई करें। यह आपके बालों के रूट्स को लिफ्ट देगा, यानी थोड़ा ऊपर की ओर उठा देगा। इससे आपके बाल घने दिखने लगेंगे।

 

.रूट्स में ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल

.रूट्स में ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल

ड्राई शैम्पू लगाने में आसान होता है और चिपचिपे बालों को रिफ्रेश करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनको अपने बालों में वॉल्यूम देने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको बस करना यह है कि Dove Fresh & Floral Dry Shampoo को अपने बालों के रूट्स से 8 -12 इंच की दूरी से स्प्रे करना है। फिर स्कैल्प पर जेंटल मसाज करें और अपनी ऊंगलियों से बालों को ब्रश करें, ताकि यह अच्छी तरह से बालों में स्प्रेड हो जाए, यह आपके स्कैल्प के एक्स्ट्रा ऑयल को एब्ज़ोर्ब करता है, उसमें टेक्सचर लाता है, जिससे आपके बाल घने दिखते हैं।

 

डबल पोनीटेल हैक ट्राई करें

डबल पोनीटेल हैक ट्राई करें

पतली और चपटी पोनीटेल दिखा कर बोर हो चुकी हैं, तो यह डबल पोनीटेल हैक आपको जरूर आजमाना चाहिए। इसके लिए आप बालों को दो सेक्शन में बांट लें। ऊपर वाले सेक्शन को बांध लें। इसके बाद फिर नीचे वाले सेक्शन को बांधें। पहला पोनीटेल दूसरे पोनीटेल पर जाएगा, जिससे यह एक घनी और मोटी पोनीटेल नजर आएगी।

 

अपनी पार्टिंग को बदलें

अपनी पार्टिंग को बदलें

 जब आप अपने पतले बालों को हमेशा एक ही तरीके से बनाते या बांधते हैं, तो आपके बाल फ्लैट नजर आने लगते हैं। इसलिए जरूरी है कि बालों में हेयर पार्टिंग को बदला जाया। जिस साइड आप पार्टिंग करते आ रहे हैं, उसके विपरीत तरफ पार्टिंग करें। इसके लिए अपने पूरे बालों को दूसरी तरफ करें और फिर डीप साइड पार्टिंग करें, इससे बाल घने नज़र आएंगे। इस बात का ख़याल रखें कि आपको दोनों साइड्स में बालों को स्विच करते रहना है। इससे बाल वॉल्यूम में दिखेंगे।

 

6. वॉल्यूमाइजिंग हेयर कट लें

6. वॉल्यूमाइजिंग हेयर कट लें

अपने बालों में वॉल्यूम देने के लिए, आपको एक अच्छा हेयरकट भी लेते रहना चाहिए, हम आपसे कहेंगे कि बालों में लेयर्स दें, लेयर्स होने से आपके पतले बालों में बाउंस आ जाता है। यहां आप कुछ ऐसे हेयरस्टाइल्स देख सकती हैं, जो आपके बालों को घना दिखाएंगे।

 

हाइलाइट्स करें

हाइलाइट्स करें

 अपने बालों में थोड़ा-सा कलर शामिल करें। इसके लिए बालों में हाईलाइट्स करें। आप चाहें तो बालों में कॉफी, ब्राउन, कैरामल हाईलाइट्स दें सकती हैं, इससे बालों में वॉल्यूम आता है। यह बालों को इंडियन हेयर टोन देता है और वैसे भी बालों में कुछ ऐसे कलर रिप्लेसमेंट की जरूरत होती है, जिससे बाल पतले होने के बावजूद घने दिखते हैं।