बालों का कलर, टेक्स्चर, स्टाइल और प्रकार चाहे जो हो, पर हर युवती चाहती है कि उसके बाल ऐसे नज़र आएं, जैसे वो अभी सलून से बाहर निकल रही हो. और हो भी क्यों ना? बालों को क्राउनिंग ग्लोरी यों ही तो नहीं कहा जाता और ‘गुड हेयर डेज़’ हमारे भीतर कितना आत्मविश्वास भी तो भर देते हैं.

लेकिन बालों को सुंदर दिखाने के लिए थोड़े प्रयास तो करने ही होंगे, क्योंकि सच्ची बात तो यही है कि कोई भी अच्छी चीज़ मुफ़्त में तो नहीं मिलती. प्रदूषण, तानव, जीवनशैली, बालों की देखभाल का सही रूटीन न अपनाना ये सभी वो चीज़े हैं, जो आपके बालों को रूखा और बेजान बना देती हैं.

यदि आप उन लोगों में से हैं, जो अपने रूखे और फ्रिज़ी बालों से तंग आ चुकी हैं तो यह आलेख आपके लिए ही है. यहां हम आपको रूखे यानी ड्राइ बालों की देखभाल का रूटीन बता रहे हैं, जिसे अपनाने पर आपके बाल मुलायम, फ्रिज़-फ्री और पोषित नज़र आएंगे.

step by steo haircare routine for dry hair

पहला क़दम: तेल लगाएं

यदि आपके बाल रूखे हैं तो बहुत ज़रूरी है कि आप ऐसा हॉट ऑइल ट्रीटमेंट लें, जो आपके बालों तक अतिरिक्त पोषण पहुंचाए. अपने बाल धोने से कुछ घंटे पहले थोड़ा-सा इंदुलेखा भृंग हेयर ऑइल लें, इसे हल्का गर्म करें और स्कैल्प व बालों पर लगाएं. अपनी उंगलियों से कुछ समय तक स्कैल्प की मालिश करें और इसे एक से दो घंटों तक बालों में लगा रहने दें.

step by steo haircare routine for dry hair

दूसरा क़दम: सप्ताह में एक बार हेयर मास्क ट्रीटमेंट लें

हेयर मास्क लगाने के लिए आपको किसी ख़ास अवसर का इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं है; रूखे और फ्रिज़ी बाल वालों को हर सप्ताह हेयर मास्क ट्रीटमेंट को अपने रूटीन का हिस्सा बना लेना चाहिए. बालों का क्षतिग्रस्त होना, उनके रूखे होने का सबसे बड़ा कारण है. यही वजह है कि हम आपको टीआईजीआई बेड हेड अर्बन एन्टिडोट्स लेवल 3 रेज़रेक्शन ट्रीटमेंट मास्क लगाने की सलाह दे रहे हैं. यह मास्क न सिर्फ़ आपके बालों को नर्म-मुलायम बनाता है, उनका फ्रिज़ कम करता है, बल्कि उन्हें मज़बूत भी बनाता है.

step by steo haircare routine for dry hair

तीसरा क़दम: सही शैम्पू का इस्तेमाल

अब शैम्पू करने का वक़्त आ गया है. याद रखें कि रोज़ाना अपने बाल बिल्कुल भी न धोएं. इससे आपके बाल रूखे और फ्रिज़ी हो जाएंगे. अत: सप्ताह में केवल दो या तीन बार ही बाल धोएं. बाल धोने के लिए हाइड्रेटिंग और मॉइस्चराइज़िंग शैम्पू का इस्तेमाल करें, जैसे- डव ऑक्सिजन मॉइस्चर शैम्पू. यह आपकी स्कैल्प को अच्छी तरह साफ़ करता है और बालों को मॉइस्चराइज़ करते हुए उन्हें फ्रिज़-फ्री बनाता है.

step by steo haircare routine for dry hair

चौथा क़दम: कंडिशनर लगाएं

यदि आप चाहती हैं कि आपके बाल नर्म-मुलायम और चमकदार नज़र आएं तो शैम्पू करने के तुरंत बाद आपको हमेशा कंडिशनर का इस्तेमाल करना चाहिए. हम आपको डव ऑक्सिजन मॉइस्चर कंडिशनर का इस्तेमाल करने की सलाह देंगे, क्योंकि यह बालों को बहुत चिकना बनाता है, उन्हें उलझने से रोकता है और फ्रिज़ को नियंत्रण में रखता है.

बीब्यूटिफ़ुल सलाह: अपने बालों को गर्म पानी से बिल्कुल न धोएं, क्योंकि गर्म पानी आपके बालों से नमी चुरा लेगा और बाल और ज़्यादा रूखे हो जाएंगे. शैम्पू व कंडिशनर के इस्तेमाल के बाद अपने बालों को हमेशा गुनगुने या ठंडे पानी से धोएं. फ़र्क़ आपको ख़ुद नज़र आएगा.

step by steo haircare routine for dry hair

पांचवां क़दम: लीव-इन कंडिशनर

शैम्पू और कंडिशनर का इस्तेमाल कर लिया तो यह मत सोचिए कि अब आपका काम ख़त्म हो गया, क्योंकि अब समय है लीव-इन कंडिशनर लगाने का. इसके लिए आप टीआईजीआई बेड हेड ईगो बूस्ट लीव-इन कंडिशनर ऐंड स्प्लिट एंड मेन्डर का इस्तेमाल कर सकती हैं. केरैटिन के फ़ॉर्मूला से बना यह प्रोडक्ट बालों को मॉइस्चराइज़ करता है और कंघी करने को आसान बनाता है. यह आपके बालों में सॉफ़्ट टेक्स्चर और स्वाभाविक चमक पैदा करता है.

step by steo haircare routine for dry hair

छठवां क़दम: सीरम का उपयोग

आपके बाला रूखे हैं तो आपके हेयर केयर रूटीन में सीरम शामिल होना ही चाहिए, क्योंकि यह फ्रिज़ को कम करता है, बालों को नमी देता है, उन्हें और ज़्यादा क्षतिग्रस्त होने से बचाता है. आपके लिए टोनी ऐंड गाइ ग्लैमर सीरम ड्रॉप्स बेहतरीन रहेगा, क्योंकि इसकी केवल तीन बूंदे ही फ्रिज़ और इधर-उधर से निकल आने वाले बालों यानी फ़्लाइवेज को नियंत्रण में रखती हैं. साथ ही, यह आपके बालों को ग्लॉसी फ़िनिश देता है.

फ़ोटो: इन्स्टाग्राम