यदि आपके बाल कर्ली है, तो बहुत संभावना है कि मॉनसून में आपके बाल और ज़्यादा फ्रिज़ी हो जाए। यूं भी कर्ल्स को स्टाइल करना काफी मुश्किल काम होता है और मॉनसून इस मुश्किल को और भी बढ़ा देता है, क्योंकि मॉनसून अपने साथ लाता ड्रायनेस और फ्रिज़ीनेस, जिससे बालों को मैनेज करना और भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप या तो अपने बालों को छुपाती फिरती होंगी या फिर सलोन जाना पड़ता होगा। लेकिन इन सबसे अलग हम आपके लिए एक अच्छा विकल्प लाए हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ कर्ली हेयर टिप्स, जिससे आप अपने नेचुरल कर्ली बालों को मॉनसून में भी गर्व से लहरा सकती हैं।

 

01. बालों को नियमित रूप से धोएं

01. बालों को नियमित रूप से धोएं

मॉनसून के कारण आपके बाल अक्सर पानी में भीग जाते हैं, इसका मतलब ये कतई नहीं है कि आप बाल धोना कम कर दें। आप घर से बाहर जाएं या न जाएं, लेकिन बालों को हफ़्ते में 2-3 बार धोना न भूलें। इसके लिए आप Love Beauty & Planet Natural Argan Oil & Lavender Anti-Frizz Shampoo इस्तेमाल करें। इसमें शुद्ध मोरोकन आर्गन ऑयल और 100% ऑर्गेनिक कोकोनट ऑयल है, जो आपके कर्ली बालों को फ्रिज़ फ्री, बाउंसी और हेल्दी बनाएगा। इस एंटी फ्रिज़ शैंपू में लैवेंडर है, जो आपके बालों की सेहत भी बरकरार रखेगा।

 

02. सीरम यूज़ करें

02. सीरम यूज़ करें

नियमित रूप से बालों में तेल लगाना मॉनसून में थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि इससे ऑयलीनेस बढ़ सकता है। हमारे पास इसका उपाय है- सीरम। TRESemmé Keratin Smooth Hair Serum में कैमेलिया ऑयल के गुण हैं, जो आपके कर्ली बालों को नरिश करता है। बस, इसे जड़ों में न लगाएं, बल्कि बालों की लेंथ से लेकर सिरों तक लगाएं। फिर देखिए आपके बालों से फ्रिज़ीनेस कैसे गायब हो जाती है।

 

03. बाय-बाय ब्लीच

03. बाय-बाय ब्लीच

मॉनसून और ब्लीच का कोई मेल नहीं है, खासतौर पर जब बात कर्ली बालों की हो। यदि आपको लगता है कि ब्लीच लगाने से आपके बालों में या लुक में बहुत ज़्यादा बदलाव आ जाएगा तो ऐसा नहीं है। हम कहेंगे कि आप अपना प्लान बदल दें या फिर मॉनसून के बीतने का इंतज़ार करें। बालों में ब्लीच करने से वो डीहाएड्रेट हो जाते हैं। कर्ली बालों पर ब्लीच मतलब बालों का फ्रिज़ी, ड्राय और डैमेज होना और इन्हें ठीक होने में महीनों लग जाते हैं। तो ब्लीच से रहें दूर।

 

04. स्ट्रेटनिंग ट्रीटमेंट न कराएं

04. स्ट्रेटनिंग ट्रीटमेंट न कराएं

अपने नेचुरल कर्ल्स से करें प्यार। जी हां, स्ट्रेटनिंग ट्रीटमेंट से आपका कोई फायदा नहीं होने वाला, खासतौर पर इस मॉनसून में, क्योंकि आपके कर्ल्स हवा में मौजूद मॉइश्चर को एब्ज़ोर्ब कर लेंगे और आपके कर्ल्स और ज़्यादा बाउंसी हो जाएंगे। तो हम आपको सलाह देंगे कि बेहतर होगा कि आप स्मूदनिंग ट्रीटमेंट्स को भूल जाएं और बालों की सेहत पर ध्यान दें।

 

05. मास्क लगाएं

05. मास्क लगाएं

यदि आपके कर्ल्स मॉनसून के कारण फ्रिज़ी हो गए हैं, तो उन्हें बेहतर बनाने का एक ही उपाय है और वो है उन्हें पोषण देना। इसके लिए आप लगाएं The Dove Intense Damage Repair Hair Mask contains 1/4th moisturising cream। यह आपके ड्राय और डैमेज्ड बालों को हाएड्रेट करेगा और उन्हें पोषण देगा। ध्यान रहे कि बालों को धोने के बाद उन्हें सक्रन्च करना न भूलें।