बालों को खुला रखकर लहराना भला किसे अच्छा नहीं लगता, और जब वो हवा से कर्ली हो जाते हैं तो कहना ही क्या। हालांकि, इसके बाद जो बालों की हालत होती है और जिस कदर वो उलझते हैं, वो हमसे बेहतर शायद ही कोई समझ पाए। कर्ली बाल वालों को बालों के उलझने की समस्या से भी जूझना पड़ता है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि इस समस्या का कोई हल ही नहीं है। हम सब जानते हैं कि थोड़ा प्यार और थोड़ी देखभाल मिले तो क्या नहीं हो सकता। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स, जो आप अपने कर्ली बालों के लिए आज़मा सकते हैं। तो पेश है 5 टिप्स, जिनसे आप अपने कर्ली बालों को उलझने से बच सकती हैं।

 

01. शैंपू करने के बाद बालों को कंडीशन करें

01. शैंपू करने के बाद बालों को कंडीशन करें

घने और मोटे बाल जल्दी नमी खो देते हैं। और घुंघराले बाल, अन्य प्रकार के बालों की तुलना में अधिक ड्राय होते हैं, इसलिए कंडीशनर का उपयोग करना अनिवार्य है। एक हेयर कंडीशनर आपके बालों के क्यूटिकल्स को स्मूद करता है और आपके बालों में मॉइश्चर को बनाए रखता है, जिससे आपके बाल स्मूद, शाइनी रहें और उलझने से बचें। अब कर्ली बालों को सुलझाने का राज है शैम्पू से भी ज्यादा कंडीशनर का इस्तेमाल करना! थोड़ा-सा कंडीशनर लें और बालों के बीच से लेकर सिरे तक लगाएं। स्कैल्प एरिया को छोड़ दें। 1 मिनट तक लगा कर रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें। आप चाहें तो को-वॉशिंग विधि भी आज़मा सकते हैं, यानी बालों को धोने से पहले कंडीशनिंग कर लें। इस बारे में यहां और पढ़ें। प्रो टिप: बालों को शैंपू करने से पहले सुलझा लें, ताकि बालों को धोते समय उनमें गठान ना पड़े।

 

02. हमेशा हेयर सीरम लगाएं

02. हमेशा हेयर सीरम लगाएं

हेयर सीरम्स बहुत कमाल के होते हैं। ये बालों को धोने के समय उन्हें उलझने से बचाते हैं। यदि आप भी इस समस्या से छुटकारा पान चाहती हैं, तो आप TRESemmé Keratin Smooth Hair Serum लगाएं। यह बालों को पोषण देता है, स्मूद और फ्रिज़ फ्री बनाता है। कैमेलिया ऑयल से बना यह हेयर सीरम बालों को बाउंस व शाइन भी देता है। इसे अपने गीले बालों में लगाएं। जड़ों पर सीरम ना लगाएं और फिर बालों की चमक देखें।

 

03. सिल्क का तकिया कवर यूज़ करें

03. सिल्क का तकिया कवर यूज़ करें

सिर्फ हवा, प्रदूषण और धूल ही नहीं है, जो आपके बालों को उलझाते हैं, बल्कि जब रात को आप सोते हैं, तो आपके बाल के तकिया कवर पर रगड़ खाने से भी बाल उलझते हैं। ऐसा आपके साथ ना हो, इसके लिए हम आपको सलाह देंगे सिल्क या सैटिन का तकिया कवर यूज़ करने की। यह आपके बालों के लिए कॉटन से ज्यादा सॉफ्ट रहेगा और इससे आपके बाल उलझेंगे भी नहीं।

 

04. सेफ हेयरस्टाइल बनाएं

04. सेफ हेयरस्टाइल बनाएं

आप आसान हेयरस्टाइल्स बनाएं, जैसे- चोटी, पोनीटेल्स या बन्स। इन हेयरस्टाइल्स में आपके बाल बंधे होते हैं, जिससे वो उलझने से बचते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप एक प्रोटेक्टिव हेयरस्टाइल, जैसे- फिशटेल ब्रेड या टॉप नॉट बनाएं।

प्रो टिप: रात को सोने से पहले अपने बालों को सैटिन या सिल्क के स्कार्फ से बांध लें या सिम्पल चोटी बना लें।

 

05. एक्सरसाइज़ करते समय बालों को बांध लें

05. एक्सरसाइज़ करते समय बालों को बांध लें

पसीने से भरे बाल चिपचिपे हो जाते हैं और ज्यादा उलझते हैं। जैसे ही पसीना आपके स्कैल्प से बहकर हेयर शेफ्ट तक आता है, यह आपके बालों व स्कैल्प, दोनों को चिपचिपा बनाता है, जिससे बाल और ज्यादा उलझ जाते हैं। इसलिए ध्यान रखें कि जब आप एक्सरसाइज़ कर रही हों, तो बालों को बांध लें, ताकि आपके बाल उलझें ना।