नेचुरली कर्ली और फ्रिज्जी हेयर को घर पर स्ट्रेट करना एक बहुत बड़ा टास्क है। और यदि आप उन्हें स्ट्रेट कर भी लिया तो बाल जो डैमेज होते हैं उनके बारे में बताना भी मुश्किल है। लेकिन, डरे नहीं, क्योंकि हमारे पास हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिससे आप अपने कर्ली हेयर को बिना नुकसान पहुंचाए स्ट्रेट कर सकती हैं।

आइये, जानते हैं कैसे...

 

सबसे पहले बालों को क्लीन करें

सबसे पहले बालों को क्लीन करें

स्ट्रेट करने से पहले बालों का साफ होना बहुत जरूरी है, इसलिए सबसे पहले बालों को माइल्ड शैम्पू से शो लें, ताकि उनमें से गंदगी निकाल जाय।

 

डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट लें

डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट लें

शैम्पू के बाद बालों में कंडीशनर लगाना बहुत ज़रूरी है, यह तो आप जानते ही हैं, लेकिन साथ ही हायड्रेटिंग मास्क लगाना भी उतना ही ज़रूरी है। इससे बालों का टूटना कम होगा और उन्हें स्ट्रेट करना थोड़ा आसान होगा। इसके अलावा लीव-इन कंडीशनर जैसे- TIGI Bed Head Ego Boost Leave-in Conditioner and Split End Mender लगाएँ, जो न सिर्फ बालों का टूटना रोकेगा, बल्कि आपके बालों को प्रोटेक्ट भीकरेगा।

 

वर्क इन सेक्शन्स

वर्क इन सेक्शन्स

जब आप बालों को मोइशचराइज़ और स्ट्रेट करते हैं, तो बालों में छोटे-छोटे सेक्शन करना बहुत ज़रूरी है। इससे कंडीशनर बालों में अच्छी तरह से लग जाता है और वो रूट से टिप तक अच्छी तरह स्ट्रेट हो जाते हैं। यह आसानी से हो, इसके लिए जिन सेक्शन पर आप काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें पिन-अप ज़रूर कर लें, ताकि वो बीच में न आयें।

 

हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे करें

हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे करें

हीट स्टाइलिंग के पहले हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे न लगाना ब्यूटी वर्ल्ड में बहुत बड़ा पाप है। एक एल्कोहल फ्री हीट प्रोटेक्टेंट, जैसे- Tresemme Keratin Smooth Heat Protection Shine Spray अपने बालों में लगान, ताकि आपके बाल ड्राय होने से बचें।

 

हीट स्टाइलिंग यूज़ करने से पहले देख लें कि बाल पूरी तरह ड्राय हों

हीट स्टाइलिंग यूज़ करने से पहले देख लें कि बाल पूरी तरह ड्राय हों

बालों को स्ट्रेटनिंग करने से पहले उनका 100% ड्राय होना बहुत जरूरी है। यदि आपके पास समय है तो उन्हें नेचुरली सूखने दें, वरना जब बाल हल्के से सूख जाएं, तब उन्हें ब्लो ड्राय करें। बालों को कोम्ब करने के लिए राउंड ब्रश यूज़ करें और उन्हें थोड़ा लिफ्ट दें।