तो आप हमें ये बताना चाहती हैं कि इस लॉकडाउन ने आपको इतना बड़ा सन्यासी बना दिया है कि कई बार तो आप पूरे पूरे दिन बालों को कंघी भी नहीं करतीं. ये जान कर हमें कोई अचरज भी नहीं हुआ. पर ये तो सोचिए कि भले ही आपको इस समय कहीं बाहर न जाना हो, लेकिन हम में से अधिकतर लोगों को वर्क फ्रॉम होम करते समय कई डिजिटल मीटिंग्स और वीडियो कॉल्स तो अटेंड करने ही पड़ते हैं और इस दौरान आकर्षक नज़र आना भी तो ज़रूरी है ना!

आप हल्का सा मेकअप कर लेती हैं, पर अस्त-व्यस्त बालों के साथ तो वीडियो कॉल्स बिल्कुल अटेंड न करें. यही वजह है कि हम आपको झटपट बनने वाले ऐसे हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको प्रोफ़ेशनल और ख़ूबसूरत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

 

01. ऊंची पोनीटेल

चार हेयरस्टाइल्स, जिन्हें आप वर्क फ्रॉम होम वीडियो कॉल्स के लिए आसानी से बना सकती हैं

ढीली-ढाली पोनीटेल, जिसमें ज़ुल्फ़ें आपके चेहरे पर गिरती रहती हैं, उसे कसी हुई ऊंची पोनीटेल में बदल डालिए. चूंकि हमने आपको बार बार अपना चेहरा छूते रहने से मना किया है इसलिए ढीली ढाली चेहरे पर लटकती हुई ज़ुल्फ़ों वाले हेयरस्टाइल को अलविदा कह देना ही बेहतर होगा. साथ ही, हम ये बताना चाहते हैं कि ऊंची यानी हाई पोनीटेल बहुत ही सलीकेदार लगती है.

 

02. वेट हेयर बन

चार हेयरस्टाइल्स, जिन्हें आप वर्क फ्रॉम होम वीडियो कॉल्स के लिए आसानी से बना सकती हैं

पिछले साल वेट हेयरस्टाइल्स ने सौंदर्य की दुनिया में बहुत धूम मचाई थी और क्या आपको पता है? इस साल भी इन्हें बहुत पसंद किया जा रहा है यानी 2020 में भी इनका ख़ूब बोलबाला है. वेट हेयरस्टाइल भी इधर-उधर निकलने और उड़ने वाले बालों पर लगाम लगाने का आकर्षक तरीका है. यह लुक बनाने के लिए अपने सामने के बालों में टीआईजीआई बेड हेड मैनिपुलेटर स्टाइलिंग/TIGI Bed Head Manipulator Styling की पर्याप्त मात्रा लगाएं और पीछे के बालों को इन बालों के साथ मिलाते हुए जूड़ा (बन) बनाएं. आपका लुक बहुत स्टाइलिश नज़र आएगा.

 

03. सिमिट्रिकल ईयर टक

चार हेयरस्टाइल्स, जिन्हें आप वर्क फ्रॉम होम वीडियो कॉल्स के लिए आसानी से बना सकती हैं

यदि आप ऊंची पोनीटेल या वेट-हेयर बन से अलग कोई ‘कूल’ विकल्प ढूंढ़ रही हैं तो सिमट्रिकल ईयर टक आपको ज़रूर बेहद पसंद आएगा. इस हेयरस्टाइल में आपको दोनों ओर के बालों को बहुत सफ़ाई से अपने कान के पीछे इस तरह समेटना है कि आपके बाल आपके चेहर पर बिल्कुल न आने पाएं. आप अपने बालों को इस तरह सुरक्षित करने के लिए बॉबी पिन्स का इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर कुछ सुंदर सी हेयर ऐक्सेसरीज़ का भी सहारा ले सकती हैं, जैसे- क्लिप्स या बरेट्स.

 

04. अनूठा लो बन

चार हेयरस्टाइल्स, जिन्हें आप वर्क फ्रॉम होम वीडियो कॉल्स के लिए आसानी से बना सकती हैं

बहुत आरामदेह, लेकिन फिर भी प्रोफ़ेशनल दिखने वाला हेयरस्टाइल ढूंढ़ रही हैं तो यह अनूठा लो बन आपके लिए बेहतरीन रहेगा. थोड़ा सा हेयर जेल लगाएं और अपने बालों की अच्छे से कंघी करें और फिर अपने गर्दन के निचले हिस्से पर जूड़ा बांध लें. इसे और आकर्षक बनाने के लिए आप इसे एक सुंदर स्कार्फ़ लगा कर भी सुरक्षित कर सकती हैं.