हम इस बात में यकीन रखते हैं कि ट्रैवल करना बहुत ज़रूरी है। यह आपके मन को सुकून देता है। नई जगहों पर जाना, नई चीज़ों को ट्राय करना, नए लोगों से मिलना- ये सब हमें खुशी देता है। लेकिन साथ ही हम ये भी मानते हैं कि आपके बालों को खूबसूरत दिखना भी उतना ही ज़रूरी है, चाहे आप छुट्टियों पर ही क्यों ना हों। आप हर ट्रैवल पिक्चर में परफेक्ट लगें, इसके लिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ ट्रैवल-फ़्रेंडली हेयरस्टाइल्स, जो आप मिनटों में बना सकते हैं।

 

01. मेसी टॉप नॉट विद हेडबैंड

01. मेसी टॉप नॉट विद हेडबैंड

इमेज कर्टसी: @Love Hairstyles | Tutorials & Ideas: Updo, Braid, Bob, Fishtail, Bun

क्या आपके बाल चिपचिपे हो रहे हैं? ऐसे में मेसी टॉप नॉट से बेहतर भला और क्या हो सकता है। यह हेयरस्टाइल हमारा फेवरेट है, क्योंकि बाल धोने के दूसरे या तीसरे दिन यह हेयरस्टाइल बनाना सबसे आसान होता है। इसके लिए बस आपको अपने बालों को क्राउन पर इकट्ठा करना है और ट्विस्ट करके बन बनाना है। इस इलास्टिक हेयर टाई में बांध लें। थोड़ा स्टाइलिश दिखने के लिए इस पर हेडबैंड या स्कार्फ लगाएं।

 

02. हाफ बन विथ ए स्कार्फ

02. हाफ बन विथ ए स्कार्फ

इमेज कर्टसी: @Stylecraze

टॉप नॉट की तरह हाफ-बन भी काफी पसंद किया जाता है और यह सभी आउटफिट के साथ मैच भी होता है। इस हेयरस्टाइल के लिए सबसे पहले आप आप बालों पर Dove Coconut Dry Shampoo स्प्रे करें, ताकि बालों में वॉल्यूम ऐड हो। ड्राय शैंपू आपके बालों का अतिरिक्त ऑयल एब्ज़ोर्ब कर लेगा और उनमें टेक्सचर ऐड करेगा। यह हेयरस्टाइल बनाने के लिए अपने बालों को दो हॉरिजॉन्टल सेक्शन में बाँट लें। ऊपर वाले सेक्शन पर बन बना लें और हेयर टाई से सेक्योर कर लें। अब स्कार्फ को हेयर टाई के ऊपर बांधकर कवर कर दें और बाकी बालों के लूज़ कर्ल्स बना लें।

 

03. डबल लो बन्स

03. डबल लो बन्स

इमेज कर्टसी : @Southern Living

आप चाहते हैं कि ज्यादा मेहनत भी न करना पड़े और आपका लुक भी बढ़िया हो, तो डबल लो बन्स आपके लिए परफेक्ट साबित होगा। यह हेयरस्टाइल आपके बालों को फ्रिज़ी नहीं होने देता और उलझने नहीं देता। इसके लिए पहले आप पूरे बालों में TRESemmé Keratin Smooth Hair Serum लगाएं। इससे आपके बाल उलझेंगे नहीं और उनमें चमक भी आएगी। यह हेयरस्टाइल बनाने के लिए बीच की मांग (पार्टिंग) निकालें। दोनों तरफ एक-एक लो पोनीटेल बनाएं और ट्विस्ट करके बेस पर बन बना लें। इसे हेयर टाई से सिक्योर कर लें। आप चाहें तो छोटे-छोटे बालों को कवर करने के लिए बॉबी पिन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। सामने से बालों की कुछ लटें बाहर निकाल लें, ताकि आपको मेसी इफेक्ट मिले।

 

04. हाफ अप बब्बल पोनीटेल

04. हाफ अप बब्बल पोनीटेल

इमेज कर्टसी: @Hair Adviser

बब्बल पोनीटेल्स बहुत क्यूट लगती है और इसे बनाने में लगता है सिर्फ 5 मिनट। सामने के बालों से दो सेक्शन निकालें और पीछे ले जाकर थोड़ा ट्विस्ट करते हुए हाफ पोनीटेल बना लें। अब एक बब्बल ब्रेड बनाएं। बीच में से थोड़े से बाल निकाल लें, ताकि लुक अच्छा आए, बस, हो गया।

 

05. मिल्कमेड ब्रेड

05. मिल्कमेड ब्रेड

इमेज कर्टसी: @Wedding Forward | Inspirations Ideas Planning

यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जो दिखने में थोड़ा मुश्किल लगता है, पर है नहीं। इस हेयरस्टाइल के लिए बालों के बीच की पार्टिंग निकाल लें और दो सेक्शन्स कर लें। अब बालों पर TIGI Bed Head Control Freak Frizz Control Serum लगाएं, ताकि बाल फ्रिज फ्री, स्मूद व शाइनी बने। जो बालों के दो सेक्शन्स आपने बनाए थे, उनकी पिगटेल ब्रेड बनाएं। अब एक साइड की ब्रेड को क्रॉस करके अपोजिट साइड में कान के पास ले जाएं और सिक्योर कर लें, इसी तरह दूसरी ब्रेड को भी क्रॉस करें और कान के बास सेक्योर कर लें। आपकी मिल्कमेड ब्रेड तैयार है।

मेन इमेज कर्टसी: @Hair Adviser , @Wedding Forward | Inspirations Ideas Planning